आंकड़े : IPL में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने प्रियांश आर्य
प्रियांश से पहले T20 में सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ों ने शीर्ष छह के अन्य बल्लेबाज़ों द्वारा दहाई अंक ना छूने के बावजूद शतक लगाया था
जाफ़र: प्रियांश एक ख़ास खिलाड़ी हैं जिनका नाम आने वाले वक़्त में छाया रहेगा
IPL 2025 के 22वें मुक़ाबले PBKS vs CSK का सटीक विश्लेषण पीयूष चावला और वसीम जाफ़र के साथIPL 2025 में मंगलवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से मात दे दी। हालांकि PBKS यह जीत हासिल नहीं कर पाता अगर उनकी ओर से एक बेहतरीन शतकीय पारी नहीं आती और फ़ील्डिंग में CSK का लचर प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता। इस मैच में बने कुछ रोचक आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।
39 प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ शतक पूरा करने के लिए 39 गेंद लिए जो कि IPL में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज़ शतक है। यूसुफ़ पठान के नाम बतौर भारतीय बल्लेबाज़ IPL में सबसे तेज़ शतक है, उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ 37 गेंदों पर शतक बनाया था।
4 प्रियांश का शतक IPL में संयुक्त तौर पर चौथा सबसे तेज़ शतक भी है। पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए उन्होंने दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाया है। डेविड मिलर ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 38 गेंदों में शतक लगाया था।
310.00 CSK के तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रियांश ने 20 गेंदों पर 310 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए। IPL की एक पारी में तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ कम से कम 20 गेंदें खेलकर सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ों ने ही इससे ज़्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब PBKS) के ख़िलाफ़ 20 गेंदों में 348 और जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने 2024 में MI के ख़िलाफ़ 342.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
136 CSK के ख़िलाफ़ पांच विकेट गिरने के बाद PBKS ने 136 रन बनाए जो कि पांच विकेट गिरने के बाद IPL की एक पारी में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। PBKS इस मामले में IPL की एक पारी में पांच विकेट गिरने के बाद किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों की सूची में संयुक्त तौर पर चौथे स्थान पर भी है।
2 प्रियांश से पहले T20 में सिर्फ़ दो बार ही ऐसा हुआ था जब शीर्ष छह के अन्य बल्लेबाज़ों द्वारा दहाई अंक ना छूने के बावजूद किसी बल्लेबाज़ ने शतक जड़ा था। माइकल ब्रेसवेल ने वेलिंगटन के लिए 2022 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के ख़िलाफ़ 141 रनों की नाबाद पारी खेली थी जबकि अन्य बल्लेबाज़ पांच रन से अधिक की पारी नहीं खेल पाए थे।
साबरे ज़ख़ील ने 2021 में ऑस्ट्रिया के ख़िलाफ़ बेलजियम के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जबकि शीर्ष सात बल्लेबाज़ों में से कोई भी चार रन से अधिक नहीं बना पाया था।
12 IPL 2025 में CSK ने अब तक 12 कैच छोड़े हैं, जिसमें से पांच कैच उन्होंने मंगलवार को PBKS के ख़िलाफ़ छोड़े। इस टूर्नामेंट में CSK से ज़्यादा कैच किसी अन्य टीम ने नहीं छोड़े हैं। दूसरे स्थान पर PBKS और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक छह कैच छोड़े हैं।
9 मंगलवार को मुल्लांपुर में कुल 9 कैच छोड़े गए, जिसमें पांच कैच CSK ने और चार कैच PBKS ने छोड़े। ESPNcricinfo के गेंद दर गेंद डेटा के अनुसार यह IPL मैच में छोड़े गए सर्वाधिक कैच हैं। इससे पहले 2023 में कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मुक़ाबले में कुल आठ कैच छोड़े गए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.