रणजी ट्रॉफ़ी सिनारियो : कर्नाटक की नज़र बोनस प्वाइंट जीत पर, मुंबई और दिल्ली की राह मुश्किल
क्या जम्मू कश्मीर की टीम अपना फ़ॉर्म जारी रख पाएगी या दिल्ली के लिए विराट कोहली दिखा पाएंगे लगभग एक असंभव चमत्कार?

रणजी ट्रॉफ़ी 2024-25 के आख़िरी राउंड के मैच गुरूवार से शुरू होंगे, जो नॉकआउट के क़रीब पहुंच रही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अभी तक नॉकआउट में सिर्फ़ विदर्भ की टीम पहुंची है, जबकि बाक़ी के सात जगहें अभी भी भरे जाने बाक़ी है।
ग्रुप A
इस ग्रुप में शीर्ष पर जम्मू कश्मीर की टीम है और उनको नॉकआउट में पहुंचने के लिए बस एक अंक की ज़रूरत है। अगर वे बड़ौदा के ख़िलाफ़ अपने आख़िरी मुक़ाबले को ड्रॉ भी करा लेते हैं तो भी वे 30 अंकों तक पहुंच जाएंगे।
बड़ौदा को 30 अंकों तक पहुंचने के लिए कम से कम पहली पारी की बढ़त की ज़रूरत होगी। ऐसे में अगर मुंबई की टीम मेघालय को बोनस प्वाइंट से भी हार देती है, तो भी वे नॉकआउट के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएंगे।
मुंबई को नॉकआउट में पहुंचने के लिए सात पूर्ण अंकों की ज़रूरत है और उन्हें यह भी उम्मीद करना होगा कि बड़ौदा और जम्मू कश्मीर मैच का परिणाम निकले। अगर यह मैच ड्रॉ होता है, तो भी मुंबई को दुआ करनी होगी कि जम्मू कश्मीर की टीम को पहली पारी की बढ़त मिले।
महत्वपूर्ण मैच: बड़ौदा बनाम जम्मू कश्मीर
ग्रुप बी
छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज कर विदर्भ की टीम इस ग्रुप से नॉकआउट में पहुंच चुकी है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के बीच इस ग्रुप का मुक़ाबला वर्चुअल नॉकआउट की तरह होगा, जिससे ग्रुप के दूसरे क्वालिफ़ायर का पता चलेगा। 26 अंकों के साथ गुजरात इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और वे ड्रॉ के साथ भी नॉकआउट में पहुंच सकते हैं, वहीं हिमाचल को इस मैच में जीत की दरकार होगी।
महत्वपूर्ण मैच: गुजरात बनाम हिमाचल
ग्रुप सी
इस ग्रुप में हरियाणा की टीम शीर्ष पर है और उन्हें कर्नाटक के ख़िलाफ़ आख़िरी मुक़ाबले में सिर्फ़ एक अंक की ज़रूरत है। इसका अर्थ है कि हरियाणा की टीम हार के बावजूद भी अगले राउंड के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है, हालांकि वे ऐसा रास्ता नहीं अपनाना चाहेंगे।
वहीं केरल का मुक़ाबला बिहार से है, जिसे वे जीतकर आगे बढ़ना चाहेंगे। यह उनके लिए इतना मुश्किल भी नहीं होगा क्योंकि बिहार को छह में से पांच मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अगर कर्नाटक-हरियाणा मुक़ाबला ड्रॉ होता है, तो केरल की टीम को बस एक ड्रॉ की ज़रूरत होगी।
वहीं हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल जीत कर आ रही कर्नाटक की टीम में केएल राहुल की वापसी हो रही है। हालांकि उन्हें अगले राउंड में पहुंचने के लिए बोनस अंकों के साथ जीत ज़रूरत है। अगर ऐसा होता है तो हरियाणा नॉकआउट मुक़ाबले से बाहर हो जाएगा।
महत्वपूर्ण मैच: कर्नाटक बनाम हरियाणा
ग्रुप डी
तमिलनाडु की टीम 25 अंकों के साथ इस ग्रुप में शीर्ष पर है। झारखंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबला ड्रॉ होने पर भी वे नॉकआउट के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएंगे। हालांकि हार मिलने पर चीज़ें उनके लिए कुछ मुश्किल होंगी। वहीं चंडीगढ़ की टीम को अपने आख़िरी मुक़ाबले में बोनस प्वाइंट के साथ जीत की ज़रूरत होगी। तब भी वे सिर्फ़ 26 अकों तक पहुंचेंगे।
वहीं सौराष्ट्र की टीम को भी बोनस अंकों के साथ जीत की ज़रूरत है। पिछले मैच में उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ ऐसा किया था और इस मैच में वह असम के ख़िलाफ़ ऐसा करना चाहेंगे, जहां कंधे की चोट के बाद रियान पराग की वापसी हो रही है। इस मैच में रवींद्र जाडेजा एक बार फिर से खेल सकते हैं, जिन्होंने पिछले मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
दिल्ली और रेलवे भी तकनीकी रूप से अभी तक बाहर नहीं हुए हैं और दोनों को बोनस अंक जीत के साथ-साथ दूसरे परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। इस मैच का ख़ास आकर्षण विराट कोहली होंगे, जो 12 साल बाद कोई रणजी मैच खेल रहे हैं।
महत्वपूर्ण मैच: दिल्ली बनाम रेलवे, सौराष्ट्र बनाम असम
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.