बीसीसीआई के केंद्रीय करार में जाडेजा का प्रमोशन
हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी ग्रेड ए में पहुंचे, जबकि केएल राहुल ए से बी में गए

बीसीसीआई के अक्तूबर 2022 से सितंबर 2023 तक के केंद्रीय अनुबंध करार खिलाड़ियों में रवींद्र जाडेजा प्रमोशन के साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ ए प्लस ग्रेड में पहुंच गए हैं।
अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या को भी प्रमोट करते हुए ग्रेड बी और सी से ग्रेड ए में भेजा गया है, जबकि केएल राहुल को ग्रेड ए से बी में डिमोट किया गया है। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव भी ग्रेड सी से ग्रेड बी पहुंचे गए हैं।
शार्दुल ठाकुर को ग्रेड बी से सी में डिमोट किया गया है, जबकि कुलदीप यादव, इशान किशन, दीपक हुड्या, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत ग्रेड सी में नए चेहरे हैं। जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने ग्रेड सी में अपनी जगह बरकरार रखी है।
अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा जो पहले ग्रेड बी में थे उन्हें करार में नहीं रखा गया है, वहीं भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा और दीपक चाहर को भी सभी सूची से बाहर कर दिया गया है।
ए प्लस को सात करोड़, ए को पांच करोड़, बी को तीन करोड़ और सी को एक करोड़ सालाना दिए जाते हैं।
बीसीसीआई करार खिलाड़ियों की सूची
ए+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जाडेजा
ए : हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल
बी : चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल
सी : उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, दीपक हुड्डा, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.