उंगली की चोट से उबर रहे हैं RCB कप्तान रजत पाटीदार
अगर IPL 2025 अस्थायी रूप से निलंबित नहीं होता तो वह कम से कम दो मैचों से बाहर होते

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार इस समय उंगली की चोट से उबर रहे हैं। अगर IPL 2025 को अस्थायी रूप से निलंबित न किया गया होता, तो वह कम से कम दो मैचों से बाहर रहते।
टूर्नामेंट के अस्थायी रूप से निलंबित होने के कारण उन्हें बिना कोई मैच गंवाए कम से कम एक सप्ताह का समय मिल गया है।
पाटीदार को 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ RCB के घरेलू मैच के दौरान फ़ील्डिंग करते समय चोट लगी थी। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम दस दिन तक अभ्यास न करने की सलाह दी थी।
RCB उनकी रिकवरी को लेकर सतर्क है ताकि वह IPL प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध रह सकें और साथ ही इंग्लैंड के आगामी इंडिया ए दौरे के लिए उनकी संभावित चयन को ध्यान में रखा जा सके। इस दौरे के लिए टीम की घोषणा आने वाले दिनों में होने की संभावना है।
पाटीदार के चोटिल होने के कारण जितेश शर्मा को शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ RCB की कप्तानी मिलने की संभावना थी, लेकिन 8 मई को BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया।
जितेश ने RCB बोल्ड डायरीज़ में कहा, "मैं उस मौक़े के लिए बहुत आभारी था। वे मुझे RCB की कप्तानी का मौक़ा दे रहे थे और यह मेरे व मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात थी। मैं सोच रहा था कि सही संयोजन क्या होगा क्योंकि देवदत्त [पड़िक्कल] और रजत दोनों उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह लेना एक बड़ी जिम्मेदारी थी।
"और जैसे हमारी स्थिति अंक तालिका में थी, हम यह मैच जीत सकते थे। ये सब बातें मेरे दिमाग में चल रही थीं और पिछले दो-तीन दिनों में कोचों और खिलाड़ियों के साथ सभी मीटिंग्स, बैटिंग ऑर्डर, गेंदबाज़ों से चर्चा भी हुई थी। मुझे अच्छा अनुभव मिला।"
पाटीदार की चोट RCB की उन कई चोटों में से एक है, जो IPL के निलंबित होने से पहले हुईं। ओपनिंग बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट बीमार पड़ गए थे और उनकी जगह जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया था। पड़िक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में लिया गया। जॉश हेज़लवुड को भी कंधे में चोट लगी थी।
रविवार तक RCB के सभी विदेशी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भारत छोड़ चुके थे, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट फिर शुरू होने की स्थिति में तैयार रहने को कहा गया है।
IPL निलंबित होने के समय RCB अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी। उन्होंने 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार दर्ज की थी। उनके शेष तीन मैचों में एक LSG के ख़िलाफ़ बाहर का मैच और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) व कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ घरेलू मैच शामिल है। हालांकि, टूर्नामेंट के शेष कार्यक्रम में बदलाव के कारण इन मैदानों में बदलाव हो सकता है।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.