News

RCB के वरिष्‍ठ अधिकारी सोसाले को कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय से मिली अंतरिम जमानत

सोसाले सहित RCB के साथ जुड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएन नेटवर्क के दो अन्‍य लोगों को भी विशिष्‍ट शर्तों पर जमानत मिली

RCB' के मार्केटिंग और रिवेन्‍यू प्रमुख Nikhil Sosale को मिली जमानत  AFP/Getty Images

4 जून को टीम के विजय जश्न के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो जाने की घटना के मामले में गिरफ़्तार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के वरिष्ठ अधिकारी निखिल सोसले को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है।

Loading ...

सोसाले के साथ RCB से जुड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA नेटवर्क के भी दो लोगों को वि‍शिष्‍ट शर्तों पर जमानत मिली है। तीनों लोगों के पासपोर्ट को जब्‍त कर लिया गया है।

गुरुवार की सुनवाई में सोसले के वकीलों ने तर्क़ दिया कि गिरफ़्तारियां बिना कोई जांच किए और कोई भी सामग्री एकत्र किए बिना केवल "मुख्यमंत्री [सिद्धारमैया] के आदेश पर की गई थीं। यह इंगित करने के लिए कि याचिकाकर्ता भगदड़ के लिए ज़‍िम्मेदार थे।"

RCB के IPL 2025 जीतने के दो दिन बाद 5 जून को गिरफ़्तारियों के समय बेंगलुरु पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने RCB को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय परेड आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके आसपास भगदड़ मच गई थी और लोग हताहत हुए थे।

RCB को डीएनए नेटवर्क, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के साथ पहले आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जो स्टेडियम परिसर का प्रभारी है। इसके बाद, KSCA के दो वरिष्ठ अधिकारियों कोषाध्यक्ष ईएस जयराम और सचिव ए शंकर ने "नैतिक ज़‍िम्मेदारी" का हवाला देते हुए 7 जून को अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया।

अभी की स्थिति को देखते हुए प्रबंधन टीम का हिस्सा सोसाले और RCB के सभी अन्य अधिकारी की उनकी मूल कंपनी डियाजियो द्वारा आंतरिक जांच की जा सकती है। घटना के एक दिन बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने के बाद से RCB ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इसके बाद से उनके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कोई पोस्ट या अपडेट नहीं आया है।

Royal Challengers BengaluruIndian Premier League