News

फ्लेमिंग: म्हात्रे में वह सब कुछ है जो एक आधुनिक T20 बल्लेबाज़ में होना चाहिए

आयुष म्हात्रे ने शनिवार को RCB के ख़िलाफ़ 48 गेंदों में 94 रन की धमाकेदार पारी खेली

रिपोर्ट कार्ड: कोहली और जाडेजा के कटे अंक, म्हात्रे को 10 में 10

रिपोर्ट कार्ड: कोहली और जाडेजा के कटे अंक, म्हात्रे को 10 में 10

पीयूष चावला के साथ देखिए RCB vs CSK के मैच का रिपोर्ट कार्ड

आयुष म्हात्रे महज़ 17 साल और 292 दिन के हैं, लेकिन वह एक बेहतरीन T20 खिलाड़ी के रूप में उभर चुके हैं। उनके पास मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलने की क्षमता है। उनकी बल्लेबाज़ी देखने में काफ़ी आकर्षक लगती है। एक आधुनिक T20 बल्लेबाज़ के लिए जो पावर गेम चाहिए, वो उनमें साफ़ दिखता है। CSK के हेड कोचस्टीफ़न फ्लेमिंग के अनुसार IPL 2025 में म्हात्रे की मानसिक मज़बूती और संयम ने उन्हें सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है।

Loading ...

फ्लेमिंग ने शनिवार रात RCB के हाथों CSK की हार के बाद प्रेस कांफ़्रेंस में कहा, "वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उनका हैंड-आई कॉर्डिनेशन कमाल का है। उनकी बैट स्विंग शानदार है। कुल मिला कर एक आधुनिक T20 खिलाड़ी में जो कुछ चाहिए, उनके पास वह सब है। लेकिन मेरे लिए सबसे प्रभावशाली बात उनका संयम और बड़े मंच पर उस गेम प्लान को दोहराना रहा।"

"किसी बल्लेबाज़ के पास बहुत सारे शॉट्स होना एक बात है, लेकिन दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के सामने उस योजना को अंजाम देना क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।"

ऐसे सीज़न में जब CSK के लिए ज़्यादा कुछ अच्छा नहीं हुआ है, म्हात्रे एक सकारात्मक कहानी बनकर उभरे हैं। वह कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल हुए थे, जो चोट के कारण पांच मैचों के बाद बाहर हो गए थे। म्हात्रे का डेब्यू मैच ही उनका T20 डेब्यू था, जो मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ था, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 19 गेंदों पर 30 रन बनाए।

शनिवार को उन्होंने अपने खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए 48 गेंदों पर 94 रन ठोके और IPL में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। भले ही उनकी पारी से CSK को जीत नहीं मिली, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि भविष्य के लिए टीम के पास एक ख़ास खिलाड़ी है।

फ्लेमिंग ने कहा, "कभी-कभी ये समझाना मुश्किल होता है, लेकिन जो क्वॉलिटी उन्होंने ट्रायल्स में दिखाई, उसी ने हमें प्रभावित किया। अभी शुरुआत है, लेकिन जिस तरह उन्होंने प्रतिभा दिखाईं, वो शुरुआत से ही हमें पसंद आईं।"

"वो पहले दिन से ही बहुत सहज थे और टीम उनके साथ सहज महसूस कर रही थी। उम्मीद है कि ये एक लंबी साझेदारी की शुरुआत है"अयुष म्हात्रे पर स्टीफ़न फ्लेमिंग

"इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली है और हम ख़ुश हैं कि हमारे पास भी एक ऐसा खिलाड़ी है। हम उनके भविष्य को लेकर उत्साहित हैं।"

भले ही म्हात्रे केवल पिछले एक महीने से CSK के साथ हैं और उनकी उम्र भी कम है, लेकिन उन्होंने टीम में बहुत अच्छे से घुल-मिलकर खेल दिखाया है।

फ्लेमिंग ने कहा, "हमारा कैंप आमतौर पर काफ़ी शांत रहता है। यही हमारी शैली है। टीम में उनके कुछ मुंबई के साथी भी हैं, शिवम दुबे उनमें से एक हैं, जिन्होंने उन्हें पहले से देखा है। फिर वही बात आती है - परिपक्वता। वो सहजता से टीम में फ़िट हो गए। ये सिर्फ़ टीम का माहौल नहीं है, बल्कि उनका अपना व्यवहार भी है।"

"वो पहले दिन से ही बहुत सहज थे और टीम भी उनके साथ सहज महसूस कर रही थी। उम्मीद है कि ये एक लंबी साझेदारी की शुरुआत है।"

अयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में ही 26 रन बटोरे  Getty Images

IPL 2025 के पिछले ही हफ़्ते में दो कम उम्र के खिलाड़ियों ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों की ख़िलाफ़ आक्रामक बल्लेबाज़ी की। वैभव सूर्यवंशी, 14 साल की उम्र में सोमवार को पुरुष T20 में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने, वहीं म्हात्रे शनिवार को शतक से सिर्फ़ छह रन दूर रह गए।

बिना डर के खेलना एक बात है, लेकिन फ्लेमिंग इन युवाओं की प्रतिभासे भी उतने ही प्रभावित हैं -- और थोड़े चिंतित भी हैंकि जब ये दोनों खिलाड़ी अंडर-19 विश्व कप में खेलेंगे, तो विपक्षी टीमों का क्या होगा।

फ्लेमिंग बोले, "यह वाकई में कमाल की बात है। ये निडरता देखकर हैरानी होती है, लेकिन इसके साथ प्रतिभा भी ज़रूरी हैं। और इन युवाओं के पास जो प्रतिभा है और जिनके सामने वो उसे अंजाम दे रहे हैं, वह बेहतरीन गेंदबाज़ हैं - यह अविश्वसनीय है।"

"चाहे आप 14, 18 या 21 साल के हों, जो पारियां हमने देखीं, ख़ासकर इन दोनों खिलाड़ियों की, वो वर्ल्ड क्लास हैं। ये उम्र से कहीं ज़्यादा परिपक्वता दिखाती हैं और इनका स्किल सेट तो दुनिया भर के गेंदबाज़ों के लिए डराने वाला हो सकता है।"

"मुझे अंडर-19 विपक्षी टीमों की थोड़ी चिंता है। उन्हें वर्ल्ड कप में दो काफ़ी दमदार ओपनर झेलने पड़ सकते हैं। लेकिन ये देखना बेहद उत्साहजनक है कि इन खिलाड़ियों में कितनी प्रतिभा और संयम है।"

Ayush MhatreStephen FlemingShivam DubeVaibhav SuryavanshiRCB vs CSKIndian Premier League