मैच (16)
IPL (3)
UAE vs BAN (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PSL (1)
ख़बरें

रोस्टन चेज़ बने वेस्टइंडीज़ के टेस्ट कप्तान

दो साल पहले अपना पिछला टेस्‍ट खेलने वाले ऑलराउंडर क्रैग ब्रैथवेट की जगह लेंगे

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
17-May-2025 • 7 hrs ago
Roston Chase claims the match ball after his five-for, Sri Lanka vs West Indies, 1st Test, Galle, 2nd day, November 22, 2021

Roston Chaseदो साल पहले खेले थे पिछला टेस्‍ट  •  AFP/Getty Images

रोस्‍टन चेज़ को वेस्‍टइंडीज़ का नया टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया है। ऑलराउंडर अब कप्‍तान के तौर पर अपना 50वां टेस्‍ट खेलेंगे। ऑलराउंडर ने 49वां टेस्‍ट दो साल से भी अधिक समय पहले जोहैनेसबर्ग में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ खेला था। तब से लेकर अब तक वेस्‍टइंडीज़ 13 टेस्‍ट खेल चुका है।
चेज़ ने इससे पहले एक वनडे और एक टी20 में वेस्‍टइंडीज़ की कप्‍तानी की थी। बतौर कप्‍तान वह पहली बार घर में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ होने वाली तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज़ में उतरेंगे, जो 25 जून से उनके होमग्राउंड ब्रिजटाउन में शुरू होगी। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकैन को उप कप्‍तान बनाया गया है।
यह सीरीज़ 2025-27 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप चक्र में दोनों टीमों की पहली सीरीज़ होगी।
CWI ने कहा कि चेज़ की यह नियुक्ति छह माह में उनके लीडरशिप के तरीके़, आचरण और पूरी तरह से रोल के लिए उपयुक्‍त पाने के बाद हुई है। इस पद के लिए अन्‍य दावेदार जिनका इंटरव्‍यू हुआ था, उनमें जॉन कैंपबेल, टेविन इम्‍लाक, जोशुआ डा सिल्‍वा, जस्टिन ग्रीव्‍स और वॉरिकैन शामिल थे।
वेस्टइंडीज़ के सफे़द गेंद के प्रारूप के कप्तान शाई होप ने अपनी मौजूदा नेतृत्व भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने नाम पर विचार न करने का अनुरोध किया था।
वेस्‍टइंडीज़ के प्रमुख कोच डैरेन सैमी ने कहा, "मैं इस नियुक्ति का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। हमारे नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान अर्जित किया है, वह भूमिका के साथ आने वाली ज़‍िम्मेदारी को समझते हैं और उन्‍होंने इस टीम को आगे ले जाने के लिए आवश्यक नेतृत्व गुणों को दिखाया है। मैं प्रशंसकों से आग्रह करता हूं कि वे उनके पीछे एकजुट हों।"
33 वर्षीय चेज़ ने क्रैग ब्रैथवेट की जगह ली है, जिन्‍होंने 39 टेस्‍ट कप्‍तानी करने के बाद इस्‍तीफ़ा दे दिया था। वेस्‍टइंडीज़ उनमें से 10 टेस्‍ट जीती, 22 हारी और एक ड्रॉ रहा।
ब्रैथवेट का कार्यकाल एक युवा वेस्टइंडीज़ टीम के लिए शानदार था, जिसने तेज़ और स्पिन गेंदबाज़ों के बढ़ते पूल के साथ विभिन्न परिस्थितियों में जीतने के तरीके़ खोजने शुरू कर दिए थे। शानदार प्रदर्शनों में 2022 में इंग्लैंड पर 1-0 की घरेलू सीरीज़ जीत, जनवरी 2024 की गाबा टेस्ट जीत और जनवरी 2025 में ब्रैथवेट की आखिरी सीरीज़ में पाकिस्तान में 1-1 से ड्रॉ शामिल है।
चेज़ ने टेस्‍ट में 26.33 की औसत से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं और उनहोंने 46 की औसत से 85 विकेट भी लिए हैं। उनके लिए कप्‍तानी में सबसे बड़ी चुनौती अपने बल्‍लेबाज़ी नंबरों को ठीक करना होगा, जो समय के साथ गिरते चले गए हैं। उन्‍होंने अपने दूसरे ही टेस्‍ट में शतक लगाया था और 2016 में भारत के ख़‍िलाफ़ जमैका टेस्‍ट बचाया था और पहले 10 टेस्‍ट में उन्‍होंने दो और शतक लगाए थे। लेकिन इसके बाद से उनके नंबर लगातार गिरते चले गए।
CWI ने चेज़ की नियुक्ति की घोषणा X पर की और कहा कि शुक्रवार को हुई बैठक में "CWI बोर्ड के डायरेक्‍टरों ने सर्वसम्‍मति से" यह निर्णय लिया।