News

मोईन : नारायण की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन मैंने अच्छी गेंदबाज़ी की

वरुण के साथ गेंदबाज़ी करने पर मोईन ने कहा, "मैं किसी ऐसे गेंदबाज़ के साथ गेंदबाजी करने का आदी हूं जो मुझसे बेहतर है"

हां या ना:  रियान पराग अभी कप्तानी मैटेरियल नहीं हैं

हां या ना: रियान पराग अभी कप्तानी मैटेरियल नहीं हैं

गुवाहाटी में खेले गए IPL 2025 के छठे मुक़ाबले RR vs KKR से जुड़े अहम सवालों पर अंबाती रायुडू का फ़ैसला

सुनील नारायण - कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सर्वकालिक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ और पिछले सीजन के MVP (मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर) बीमारी के राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले में शामिल नहीं हो पाए। इसी कारण कप्तान अजिंक्य रहाणे को एक और स्पिनर की ज़रूरत थी। उन्होंने मोईन अली की ओर रुख़ किया, और उन्होंने KKR के लिए डेब्यू करते हुए 23 रन देकर दो विकेट लेते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

Loading ...

वरुण चक्रवर्ती ने भी 17 रन देकर दो विकेट लेते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को गुवाहाटी में 151/9 के स्कोर पर रोकने में मदद की। मोईन ने दूसरे स्पिनर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई और इस सीज़न KKR की पहली जीत की नींव रखी।

मोईन ने मैच के बाद प्रेस कांफ़्रेंस में कहा, "मैं वरुण से पहले गेंदबाज़ी करने आया, तो मेरा काम था कि जितना हो सके कसी हुई गेंदबाज़ी करूं। ताकि शायद वरुण भी थोड़ा दबाव बना सके या फिर विकेट निकाल सके। मैं ऐसे गेंदबाज़ के साथ गेंदबाज़ी करने का आदी हूं जो मुझसे बेहतर है और मुझसे ज़्यादा रहस्यमयी है। ऐसे में मेरा काम यही होता है कि मैं सटीक गेंदबाज़ी करूं ताकि उस खिलाड़ी को विकेट लेने में मदद मिले।"

"मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं लेकिन अभी भी कई (T20) लीग में खेलता हूं और अपनी फ़िटनेस को बनाए रखता हूं क्योंकि मैं जितना संभव हो उतना खेलना चाहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।"

मोईन ने सबसे पहले यशस्वी जायसवाल को भी आउट किया, लेकिन उनका सबसे चर्चित विकेट नितीश राणा का था। यह एक क्लासिकल ऑफ़स्पिनर की गेंद थी, जो राउंड द विकेट डालते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए गुडलेंथ से टर्न हुई और मिडल स्टंप उखाड़ गई। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी की समझ के लिए अपनी गेंदबाज़ी सफलता का श्रेय दिया।

मोईन अली ने 2/23 का प्रदर्शन किया  BCCI

उन्होंने कहा, "वह गेंद शानदार थी। मुझे पता था कि थोड़ा दबाव बन रहा है। इसलिए मैंने बस सही एरिया में गेंदबाज़ी करने की कोशिश की और जितना हो सके उतनी स्पिन कराने की कोशिश की। मेरे पास अन्य गेंदबाज़ों जैसी स्किल नहीं है, लेकिन मेरा काम रन रोकना है। मेरी ताक़त यह है कि मैं बल्लेबाज़ की तरह सोचता हूं, इसलिए मैं यह समझने की कोशिश करता हूं कि बल्लेबाज़ क्या सोच रहा होगा और यह मेरे पक्ष में काम करता है।"

मैच ख़त्म होने के तुरंत बाद मोईन ने प्रसारकों से कहा कि उन्हें सुबह ही अपने KKR डेब्यू के बारे में पता चला।

मोईन ने कहा, "मैंने अच्छी प्रैक्टिस की है और हमेशा तैयार रहने की कोशिश करता हूं। मुझे आज सुबह बताया गया कि सनी [नारायण] ठीक नहीं हैं और मुझे तैयार रहना चाहिए। ज़ाहिर है कि सनी की जगह लेना आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगा कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।"

"आपको अपने मौके़ का इंतज़ार करना पड़ता है और जब अवसर मिले, तो उसे जितना हो सके उतना भुनाने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन कुछ पिचों पर मैंने अपने अनुभव का पूरा उपयोग किया है। विशेष रूप से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए लाइन सीधी रखी, और बस गेंद को स्पिन कराने की कोशिश की।"

"जब विकेट ऐसा होता है, तो आप 300 रन नहीं बना सकते। शायद 200 रन भी मुश्किल हो जाएं, और इन बड़े मैचों के बीच इस तरह के मैच भी ज़रूरी होते हैं।"

मोईन ने यह भी माना कि स्पिन-अनुकूल पिच हाई-स्कोरिंग मुक़ाबलों से राहत देने वाली थी, क्योंकि सीजन के पहले पांच मैचों में सभी रन-रेट और छक्के मारने के रिकॉर्ड तोड़ दिए गए हैं

न्होंने कहा, "जब विकेट ऐसा होता है, तो आप 300 रन नहीं बना सकते। शायद आप 200 भी नहीं बना पाएंगे, और इन बड़े स्कोर वाले मैचों के बीच ऐसे मैच आना अच्छा है। बड़े स्कोर वाले मैच देखना शानदार होता है, लेकिन कभी-कभी यह झूठी उम्मीद भी दे सकते हैं। लेकिन खेल लगातार विकसित हो रहा है। क्रिकेट अब पहले से ज़्यादा तेज़ और आक्रामक हो रहा है, और खिलाड़ी अब बेख़ौफ होकर खेल रहे हैं।"

पहली पसंद न होने के बावजूद मोईन ने कहा कि वह निराश नहीं हैं क्योंकि अच्छी टीमों में जगह बनाना मुश्किल होता है। 18 साल पहले जब उन्होंने अपना पहला T20 खेला था, तब से लेकर अब तक वह लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा , "यह सब सीखने और बेहतर बनने के बारे में है, यहां तक कि 37 साल की उम्र में भी मैं यही करने का प्रयास कर रहा हूं। टीम का संतुलन बहुत अच्छा है। विदेशी खिलाड़ी शानदार हैं - सनी और रस्स [आंद्रे रसेल]। क्विनी [क्विंटन डी कॉक] का खेलना तय होता है, और इसमें जगह बनाना मुश्किल है, लेकिन अच्छी टीमों में यही होता है।"

Sunil NarineAjinkya RahaneMoeen AliVarun ChakravarthyRajasthan RoyalsKolkata Knight RidersRR vs KKRIndian Premier League