News

RR vs RCB : हसरंगा की वापसी क्या RR के लिए भी वापसी होगी?

RCB क्या लिविंगस्टन की जगह बेथेल को देगा मौक़ा?

जाफ़र: कोहली का मुश्किल है लेकिन आर्चर के लिए सॉल्ट नहीं बदलोंगे रणनीति

जाफ़र: कोहली का मुश्किल है लेकिन आर्चर के लिए सॉल्ट नहीं बदलोंगे रणनीति

IPL 2025 के 28वें मुक़ाबले RR vs RCB का प्रीव्यू वसीम जाफ़र और पीयूष चावला के साथ

IPL 2025 में सुपर संडे डबल हेडर के पहले मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें RCB को 15 जबकि RR को 14 में जीत मिली है। हालांकि जयपुर में हुए नौ मुक़ाबलों में 5-4 से पलड़ा मेज़बान RR के पक्ष में है।

Loading ...

टीम न्यूज़ और संभावित XII

पिछले मैच में RR की तरफ़ से वनिंदु हसरंगा नहीं खेले थे और उनकी स्पिन गेंदबाज़ी को महीश तीक्षणा पर अधिक निर्भर रहना पड़ा था। इस मैच के लिए हसरंगा उपलब्ध हैं, जो कि व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटे हैं।

राजस्थान रॉयल्स: 1 संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), 2 यशस्वी जयसवाल, 3 नितीश राणा, 4 रियान पराग, 5 ध्रुव जुरेल, 6 शिमरॉन हेटमायर, 7 शुभम दुबे, 8 जोफ़्रा आर्चर, 9 महेश तीक्षणा, 10 तुषार देशपांडे, 11 संदीप शर्मा, 12 वनिंदु हसरंगा

RCB पिछले मैच तक जीत की राह पर थी और वह शायद ही अपने कॉम्बिनेशन में कोई फ़ेरबदल करती। लेकिन पिछले मैच में मिली हार और लियम लिविंगस्टन की ख़राब फ़ॉर्म की वजह से वह जेकब बेथल को मौक़ा देने की सोच सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 1 फ़िल सॉल्ट, 2 विराट कोहली, 3 देवदत्त पड़िक्कल, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 लियम लिविंगस्टन/जैकब बेथेल, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 टिम डेविड, 8 क्रुणाल पंड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जॉश हेज़लवुड, 11 यश दयाल, 12 सुयश शर्मा

पिच और परिस्थितियां

जयपुर में तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और यह दोपहर का मैच है। ऐसे में क्यूरेटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करने की होगी कि गर्मी की वजह से सतह बहुत अधिक सूखे नही।

Wanindu HasarangaMaheesh TheekshanaKumar KartikeyaLiam LivingstoneJacob BethellRajasthan RoyalsRoyal Challengers BengaluruIndiaRR vs RCBIndian Premier League