दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ रिटायर्ड हर्ट हुए संजू सैमसन
19 गेंदों में 31 रन बना चुके सैमसन खिंचाव के कारण गए मैदान से बाहर

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ अरुण जेटली स्टेडियम में रन चेज़ के दौरान रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं।
यह चोट RR की 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छठे ओवर में लगी, जब सैमसन ने लेग स्पिनर विप्रज निगम की गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन चूक गए। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने बाईं तरफ़, पसलियों के आसपास दर्द महसूस किया और फ़िजियो को बुलाना पड़ा।
अगली गेंद नो-बॉल के कारण फ्री-हिट थी क्योंकि निगम ने फ्रंट-फुट नो-बॉल डाली थी। सैमसन ने उसे सीधा लॉन्ग-ऑफ़ की ओर मारा, लेकिन वह इतनी तकलीफ़ में थे कि दौड़ भी नहीं पाए और पिच के एक तरफ हटकर फिर से अपनी बाईं पसली पकड़ ली। इसके बाद उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने का फ़ैसला किया और उनकी जगह रियान पराग बल्लेबाज़ी करने आए।
सैमसन 19 गेंदों में 31 रन पर खेल रहे थे और उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 61 रन जोड़े थे। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो क्या वे इस चेज़ के दौरान दोबारा बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे।
RR फिलहाल चार अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। उन्होंने सीज़न की शुरुआत में पहले दो मैच गंवाए, फिर अगले दो जीते, और फिर पांचवां और छठा मैच हार गए जिसके बाद DC के ख़िलाफ़ यह मैच खेला जा रहा है।
उनके अगले तीन मुकाबले 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ घर में, 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ख़िलाफ़ अवे, और 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ फिर से अपने घरेलू मैदान पर होंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.