मेग लानिंग : मैं शेफ़ाली की पारी से स्तब्ध हूं
'यह डब्ल्यूपीएल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है'

गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ शनिवार को शेफ़ाली वर्मा की 76 रनों की आतिशी पारी ने उनकी विश्व विजेता कप्तान मेग लानिंग को भी स्तब्ध कर दिया। 106 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए उनकी सलामी बल्लेबाज़ शेफ़ाली ने 28 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल थे। लानिंग का मानना है कि यह डब्ल्यूपीएल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है।
शेफ़ाली के साथ पारी की शुरुआत करने आईं लानिंग ने नाबाद 21 रन बनाए और अपनी टीम को आठवें ओवर में ही 10 विकेट की बड़ी जीत दिला दी। मैच के बाद लानिंग ने कहा, "मुझे शेफ़ाली से ऐसी पारी की कतई भी उम्मीद नहीं थी। शायद किसी ने भी नहीं किया होगा। उन्होंने अपनी ताक़त पर खेला और जब कोई टी20 क्रिकेट में ऐसा करता है तो ऐसी ही पारियां निकलती हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "पिच से नई गेंद से गेंदबाज़ों को कुछ मदद थी, लेकिन शेफ़ाली ने उसको धता बता दिया। उन्होंने अपने आप को बैक किया और अपनी ताक़त पर खेला। ऐसी विकेट पर अगर आप ऐसा करते हो तो आप सफल हो सकते हो। दूसरे छोर से मैं उनकी बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ़ उठा रही थी।"
इस मैच में दिल्ली की तरफ़ से मारीज़ान काप ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए और गुजरात के बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया। लानिंग ने काप की प्रशंसा करते हुए कहा, "उन्होंने अपनी स्टॉक गेंदों का उपयोग किया और पिच का भी फ़ायदा उठाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छी गेंदबाज़ी की थी, लेकिन विकेट नहीं मिलने से थोड़ा निराश थीं। हालांकि अब विकेट मिलने के बाद वह संतुष्ट होंगी।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.