News

BCB : हम शाकिब को सुरक्षा का आश्वासन नहीं दे सकते

BCB अध्यक्ष ने कहा, "व्यक्ति विशेष के लिए अलग से सुरक्षा मुहैया कराना सरकार के हाथ में है"

शाकिब ने बांग्लादेश में अपना अंतिम टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है  BCCI

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ने शाकिब अल हसन द्वारा सुरक्षा मांगे जाने के सवाल पर कहा है कि बोर्ड इस संबंध में शाकिब को कोई ठोस आश्वासन नहीं दे सकता। इस महीने के अंत में बांग्लादेश को घर पर साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेलना है और गुरुवार को शाकिब ने T20I और टेस्ट से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा था कि वह अपना अंतिम टेस्ट बांग्लादेश में खेलना चाहते हैं। 5 अगस्त को आवामी लीग की सरकार गिरने के बाद शाकिब का नाम हत्या के एक मामले में आया था। शाकिब आवामी लीग के सांसद थे।

Loading ...

फ़ारूक़ ने कहा, "शाकिब की सुरक्षा बोर्ड के हाथ में नहीं है। बोर्ड किसी व्यक्ति विशेष को अलग से सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता। उन्हें ख़ुद इस संबंध में निर्णय लेना होगा और सरकार ही उनकी सुरक्षा के मामले में अंतिम निर्णय ले सकती है। BCB, पुलिस या रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की तरह कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है। हमने सरकार में उनके संबंध में किसी से चर्चा नहीं की है। चूंकि उनके ऊपर चलाया जा रहा मुक़दमा अभी न्यायाधीन है इसलिए हम इस संबंध में बहुत कुछ नहीं कर सकते।"

फ़ारूक़ ने शाकिब के संन्यास के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, "निश्चित तौर पर इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा कि शाकिब अपना अंतिम टेस्ट घर पर खेलें। शाकिब अपनी ज़िंदगी में एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। मैंने उनसे संन्यास न लेने के संबंध में बात करने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने यह सोचा कि यह संन्यास लेने का सही समय है, इसलिए मैं उनके इस निर्णय का सम्मान करता हूं।"

कानपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शाकिब ने बांग्लादेश में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। हाल ही में बांग्लादेश के क़ानूनी सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने यह उम्मीद जताई थी कि शाकिब को वतन वापसी पर उनके ख़िलाफ़ दायर मुक़दमे के तहत गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा। इस बयान के बाद BCB के क्रिकेट ऑपरेशंस के प्रभारी शहरियार नफ़ीस ने कहा था कि क़ानूनी सलाहकार जैसे सरकार में उच्च अधिकारी के इन शब्दों के बाद BCB इस बात को लेकर आश्वस्त है कि शाकिब को बांग्लादेश आने पर परेशान नहीं किया जाएगा।

शाकिब ने कहा था कि वह बांग्लादेश में प्रवेश करने और वहां से सुरक्षित बाहर निकलने के संबंध में BCB से चर्चा कर रहे हैं। "मैं बांग्लादेश का नागरिक हूं, और इसलिए मुझे वहां वापस जाने में कोई समस्या नहीं है। मेरे लिए सुरक्षा चिंता का विषय है। मेरे क़रीबी दोस्त और मेरे परिजन चिंतित हैं। मैं उम्मीद करता हूं हालात सुधरेंगे और इसका कोई समाधान निकलेगा।"

शाकिब की सुरक्षा को लेकर BCB की प्रतिक्रिया भले ही आश्चर्य चकित करने योग्य हो लेकिन यह आवामी लीग की सरकार गिरने के बाद BCB के वास्तविक हालात भी बयां कर रहा है। पूर्व BCB अध्यक्ष नज़मुल हसन बांग्लादेश के खेल मंत्री भी थे और आवामी लीग के सांसद भी थे। BCB के अन्य दो निदेशक नईमुर रहमान और शफ़ीउल आलम चौधरी भी आवामी लीग के सांसद थे। जबकि AJM नसीरुद्दीन चटगांव के मेयर थे।

डॉ मोहम्मद युनूस के बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार बनने के बाद से ही नज़मुल हसन सहित BCB के अन्य निदेशक लापता हैं। BCB के वर्तमान अध्यक्ष एक पूर्व क्रिकेटर और पूर्व चयनकर्ता हैं और उन्होंने पहले सक्रिय राजनीति में हिस्सा नहीं लिया है।

Shakib Al HasanBangladeshIndiaBangladesh tour of India

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।