मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

शाकिब अल हसन ने T20I से लिया संन्यास, कानपुर मैच हो सकता है उनका आख़िरी टेस्ट

हालांकि शाकिब ने कहा कि वह चाहते हैं कि वह अपना आख़िरी टेस्ट बांग्लादेश में खेलें

Shakib Al Hasan batted while biting a strap, India vs Bangladesh, 1st Test, 4th day, Chennai, September 22, 2024

शाकिब अल हसन ने की संन्यास की घोषणा  •  AFP/Getty Images

बांग्लादेश के चर्चित ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने T20I से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस साल जून में हुए T20 विश्व कप के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच उनका आख़िरी T20I था।
इसके साथ ही कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला टेस्ट मैच उनका आख़िरी टेस्ट मैच हो सकता है। हालांकि शाकिब चाहते हैं कि अगर उनके लिए बांग्लादेश में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं तो वह बांग्लादेश में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के बाद घर से ही संन्यास लें। हालांकि बांग्लादेश के आंतरिक माहौल को देखकर अभी साउथ अफ़्रीका सीरीज़ पर भी संकट के बादल हैं। वहीं वनडे फ़ॉर्मैट के बारे में उनका कहना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने के बाद वनडे से भी संन्यास ले लेंगे।
कानपुर टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ़्रेस में शाकिब ने कहा, "मैं साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के लिए उपलब्ध हूं, लेकिन हमारे देश में अभी बहुत कुछ घटित हो रहा है। इसलिए बहुत कुछ मुझ पर निर्भर नहीं करता है। मैंने BCB के साथ टेस्ट क्रिकेट के अपने भविष्य पर चर्चा की है। यह मेरा आख़िरी टेस्ट सीरीज़ हो सकता है। हां, अगर मौके़ बनते हैं तो मैं मीरपुर में अपना आख़िरी टेस्ट खेलना चाहूंगा। बोर्ड भी यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि मैं वहां खेल सकूं और सुरक्षित रहूं। इसके अलावा अगर कभी ज़रूरत हो तो मैं देश से बाहर भी निकल सकूं।मैं अपने इस निर्णय से ख़ुश हूं। मुझे पछतावा नहीं है, मैंने अपने क्रिकेट करियर का आनंद उठाया है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए और बांग्लादेश क्रिकेट के लिए सही समय है। बोर्ड अध्यक्ष और चयनकर्ता भी मानते हैं कि यह सही समय है।"
अगस्त महीने की शुरुआत में बांग्‍लादेश में हुई हिंसा और प्रदर्शन के समय से ही शाकिब बांग्‍लादेश में नहीं थे। पिछले महीने ढाका में हुए एक मर्डर केस में शामिल 147 लोगों में शाकिब का नाम भी शामिल था।
हालांकि जब पांच अगस्‍त को देश भर में हुए प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफ़ा दिया, तब शाकिब कनाडा में ग्‍लोबल T20 लीग खेल रहे थे। इसके बाद वह टेस्‍ट सीरीज़ खेलने पाकिस्‍तान गए और बाद में सरी के लिए काउंटी क्रिकेट खेले। फ़िलहाल वह भारत के ख़‍िलाफ़ भारत में टेस्‍ट सीरीज़ खेलने के लिए भारत में हैं।
शाकिब ने कहा, "मैं बांग्लादेश का नागरिक हूं, इसलिए बांग्लादेश वापस जाने में मुझे कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन वहां पर अपनी सुरक्षा के लिए मैं और मेरा परिवार चिंतित है। मुझे उम्मीद है कि चीज़ें बेहतर होंगी और इसका कुछ उपाय होना ही चाहिए।"
बांग्लादेश का अगला टेस्ट सीरीज़ साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अक्तूबर में है, जो कि उनकी घरेलू सीरीज़ होगी। शाकिब ने अब तक 70 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4600 रन और 242 विकेट हैं। इसके अलावा उनके नाम 7570 वनडे रन व 317 वनडे विकेट और 2552 रन व 149 T20I विकेट भी हैं। वह वर्तमान समय में तीनों फ़ॉर्मैट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में एक माने जाते हैं।
कुछ दिन पहले ही बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शाकिब की सुरक्षा को लेकर यह बयान दिया था कि शाकिब को बांग्‍लादेश लौटने पर कोई दिक्‍कत नहीं होगी। BCB के क्रिकेट ऑपरेशंस से जुड़े शहर‍ियार नफ़ीस ने सोमवार को कहा था कि देश की सरकार ने यह पुष्टि की है कि शाकिब को तंग नहीं किया जाएगा।
नफ़ीस ने कहा, "मुझे लगता है कि आदरणीय प्रमुख सलाहकार, कानून सलाहकार और खेल सलाहकार ने शाकिब के बारे में सब कुछ साफ़-साफ़ कहा है। बांग्‍लादेश की सरकार की ओर से साफ़ संदेश है कि जो भी केस दायर किए गए हैं, उसमें किसी को भी ग़लत तरीके़ से तंग नहीं किया जाएगा। हमें विश्‍वास है कि अंतरिम सरकार ने शाकिब पर अपनी राय साफ़ कर दी है। जब तक कोई चोट की दिक्‍कत नहीं होती है या चयन दिक्‍कत नहीं होती है, तो मुझे निजी तौर पर लगता है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि शाकिब अल हसन को बांग्‍लादेश में घरेलू सीरीज़ नहीं खेलनी चाहिए।"

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95