News

शाकिब अल हसन: मैथ्यूज़ के आउट को लेकर लगा कि युद्ध में हूं

मैंने वही किया जो अपनी टीम को मैच जिताने के लिए कर सकता था- शाकिब

शाकिब ने दी मैथ्यूज़ को टाइम्स आउट कराने पर प्रतिक्रिया  ICC/Getty Images

दिल्ली में एंजेलो मैथ्यूज़ के विवादित तरीक़े से आउट होने को लेकर जब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि जैसे वह किसी युद्ध में हैं। मैथ्यूज़ इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम्ड आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं। शाकिब ने यह भी बताया कि उन्हें किसी फ़ील्डर ने अपील करने का सुझाव दिया था।

Loading ...

शाकिब ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "किसी फ़ील्डर ने आकर कहा कि अगर अपील की जाए तो वह आउट होगा। मैंने अपील की तो अंपायर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं गंभीर हूं और बाद में अपना फैसला वापस तो नहीं लूंगा? मैंने जवाब दिया कि अगर यह नियम में है तो मैं वापस नहीं लेने वाला।"

"मुझे नहीं पता कि यह सही है या ग़लत, लेकिन यह नियम में है। हालांकि, मुझे लगा कि मैं युद्ध में हूं। मुझे एक निर्णय लेकर टीम की जीत सुनिश्चित करनी थी और मुझे इसके लिए जो भी करना था वो करना ही था। इस बात को लेकर चर्चा होगी कि यह सही था या ग़लत। हालांकि, नियम में है तो मैं ऐसे मौके ज़रूर लेना चाहूंगा।"

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस इस बात से सहमत नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि अंपायरों को थोड़ा सा दिमाग़ तो लगाना चाहिए था।

उन्होंने कहा, "यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि जब एंजेलो क्रीज़ पर पहुंचे थे तो कुछ सेकेंड बचे हुए थे, शायद उनके लिए तैयार होने को पांच सेकेंड का समय बचा ही था। उन्हें पता चला कि हेल्मेट का स्ट्रैप टूट गया है। यह पूरी तरह से उपकरण की खराबी थी। मुझे निराशा है कि अंपायरों ने अपना थोड़ा सा दिमाग़ नहीं लगाया।"

"यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह काफ़ी अहम समय पर हुआ और एक विकेट गिरने के तुरंत बाद हुआ। हमें उम्मीद थी कि एंजेलो हमारे लिए कुछ रन बनाएंगे और यह निराशाजनक है कि अंपायर्स सही फ़ैसला नहीं पाए।"

Shakib Al HasanBangladeshSri Lanka

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं। @isam84