मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

एंजेलो मैथ्यूज़: कभी किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते नहीं देखा

टाइम्ड आउट प्रकरण पर मैथ्यूज़ ने शाकिब और बांग्लादेश टीम के रवैये को शर्मनाक बताया

What do I with these now, Angelo Mathews seems to be asking to whoever's listening, Bangladesh vs Sri Lanka, World Cup, Delhi, November 6, 2023

टाइम्ड आउट प्रकरण पर बांग्लादेश और शाकिब पर जमकर बरसे मैथ्यूज़  •  AFP/Getty Images

संभवतः अपने करियर के सबसे विध्वंसक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में से एंजेलो मैथ्यूज़ ने विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन और बांग्लादेश टीम के कृत्य को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते नहीं देखा है। मैथ्यूज़ का कहना है कि दुर्भाग्यवश उनके हेल्मेट का स्ट्रैप टूटा था और उनके हिसाब से दुनिया की कोई अन्य टीम ऐसा नहीं करेगी।
मैथ्यूज़ ने ये बातें उस प्रकरण को लेकर कहीं जिसमें शाकिब ने उनके ख़िलाफ़ टाइम्ड आउट की अपील की थी और इसके परिणामस्वरूप मैथ्यूज़ बिना कोई गेंद खेले आउट हुए थे। क्रीज़ पर पहुंचने के बाद मैथ्यूज़ ने जैसे ही हेल्मेट का कसने की कोशिश की उसका स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने दूसरे हेल्मेट की मांग की, लेकिन इसको आने में थोड़ा समय लग गया और इसी बीच बांग्लादेश की अपील के चलते उन्हें आउट करार दिया गया। सदीरा समराविक्रमा के आउट होने के लगभग तीन मिनट 20 सेकेंड के अंदर ही ये सब कुछ हो चुका था।
आईसीसी की प्लेइंग कंडीशंस के हिसाब से नए बल्लेबाज़ को दो मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा। हेल्मेट का स्ट्रैप एक मिनट 55 सेकंड के क़रीब टूटा था। मैथ्यूज़ पूरी तरह तैयार तो थे, लेकिन उन्होंने अपना गार्ड नहीं लिया था।
मैथ्यूज़ ने इस पर कहा, "शाकिब और बांग्लादेश ने शर्मनाक चीज़ की है। यदि वे इस तरह विकेट लेना चाहते हैं और इतना नीचे तक गिरना चाहते हैं तो कुछ ग़लत है। बांग्लादेश ने काफ़ी निराशाजनक तरीक़े से खेला। दो मिनट के अंदर मैं क्रीज़ पर था और वहीं पर मेरा हेल्मेट टूटा। अंपायर ने वो देखा था और मेरे पास पांच सेकेंड थे। जब मैंने हेल्मेट दिखाया तो अंपायर ने बताया कि बांग्लादेश ने अपील की है।"
"मेरे पास इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम की व्यख्या के लिए शब्द नहीं हैं। मेरे 15 साल के करियर में मैंने किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते हुए नहीं देखा है। दुर्भाग्य था कि हेल्मेट बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टूटा। मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य टीम ऐसा करेगी। यह सुरक्षा का भी मामला था। हम सभी जानते हैं कि बिना हेल्मेट के मैं गेंदबाज़ का सामना नहीं कर सकता।"
मैच समाप्त होने के बाद श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश के साथ हाथ भी नहीं मिलाया और मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लगातार तनातनी देखने को मिली। मैच समाप्त होने पर जो बल्लेबाज़ क्रीज़ पर थे उनसे श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया, लेकिन वे दूसरी ओर से मैदान से बाहर निकले।

ऐंड्रयू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंका संवाददाता हैं। @afidelf