शाकिब अल हसन: मैथ्यूज़ के आउट को लेकर लगा कि युद्ध में हूं
मैंने वही किया जो अपनी टीम को मैच जिताने के लिए कर सकता था- शाकिब
शाकिब ने दी मैथ्यूज़ को टाइम्स आउट कराने पर प्रतिक्रिया • ICC/Getty Images
देबायन : क्यों ऐंजलो मैथ्यूज़ टाइम्ड आउट मामले में शाकिब अल हसन को दोषी मानना उपयुक्त नहीं है
शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज़ के हरफ़नमौला खेल ने दिलाई बांग्लादेश को वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत
एंजलो मैथ्यूज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने
टॉप 5 : एंजलो मैथ्यूज़ की तरह असाधारण आउट होने के तरीक़ो में मोहिंदर अमरनाथ, कुमार संगाकारा और रमीज़ राजा के नाम
थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : इस हार को सालों तक सह नहीं पाएगी श्रीलंका
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं। @isam84