मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

एंजलो मैथ्यूज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने

हेलमेट का स्ट्रैप टूट जाने की वजह से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को अजीब तरह से आउट होने पड़ा

Angelo Mathews shows the broken helmet strap to Bangladesh in hope of them withdrawing the appeal, Bangladesh vs Sri Lanka, Men's ODI World Cup, November 6, 2023

मैथ्यूज़ मैदान को छोड़ते समय काफ़ी हताश नज़र आए  •  AFP/Getty Images

श्रीलंकाई बल्लेबाज़ एंजलो मैथ्यूज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हेलमेट का स्ट्रैप टूट जाने के चलते मैथ्यूज़ ने हेलमेट बदलने की मांग की थी लेकिन आईसीसी के प्लेइंग कंडीशन संबंधित प्रावधानों के अनुसार वह तय समयसीमा में स्ट्राइक नहीं ले पाए थे।
शाकिब अल हसन की गेंद का सामना करने के लिए तैयार मैथ्यूज़ के हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया था और उन्होंने इसका आभास होते ही हेलमेट के बदलाव की मांग की थी। हालांकि उन्होंने स्ट्राइक नहीं लिया था और अंपायर मराय इरासमस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें आउट करार दे दिया।
पिछले बल्लेबाज़ के आउट होने के समय स्थानीय समयानुसार दोपहर के 3 बजकर 49 मिनट हुए थे और मैथ्यूज़ को 3 बजकर 54 मिनट पर आउट दिया गया। इसका मतलब है कि अंपायर ने उन्हें आउट करार देने से पहले अतिरिक्त दो मिनट की छूट दी थी। विश्व कप 2023 के लिए आईसीसी प्रावधानों के मुताबिक़ नए बल्लेबाज़ को मैदान में प्रवेश करने के दो मिनट के भीतर गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना होता है।
मैथ्यूज़ ने इस घटनाक्रम को लेकर अंपायरों के साथ चर्चा भी की और उन्हें अपने स्तर पर यह समझाने का प्रयास भी किया कि जब वह क्रीज़ पर पहुंचे थे तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया और इसलिए हेलमेट बदलना ज़रूरी था। उन्हें इस संबंध में बांग्लादेश के कप्तान के साथ भी चर्चा करते देखा गया।
हालांकि अंपायरों ने अपने फ़ैसले को नहीं बदला और मैथ्यूज़ मैदान को छोड़ते समय काफ़ी हताश भी नज़र आए। उनके आउट होने के चलते 135 के स्कोर पर श्रीलंका के पांच विकेट गिर गए थे।

ऐंड्रयू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंकाई संवाददाता हैं