मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
परिणाम
38वां मैच (D/N), दिल्ली, November 06, 2023, आईसीसी विश्व कप

बांग्लादेश की 3 विकेट से जीत, 53 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बांग्लादेश
82 (65) & 2/57
shakib-al-hasan
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बांग्लादेश
shakib-al-hasan
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : इस हार को सालों तक सह नहीं पाएगी श्रीलंका

एंजेलो मैथ्‍यूज़ को विवादित तौर पर आउट सहने के बीच पहली बार श्रीलंका को बांग्‍लादेश से मिली वनडे विश्‍व कप में हार

Shakib Al Hasan and Najmul Hossain Shanto put on Bangladesh's first century stand in the World Cup, Bangladesh vs Sri Lanka, Men's ODI World Cup, November 6, 2023

शाकिब और शांतो के जरिए इस विश्‍व कप में बांग्‍लादेश की ओर से पहली शतकीय साझेदारी हुई  •  Associated Press

बांग्‍लादेश ने सोमवार को दिल्‍ली में खेले गए विश्‍व कप मुक़ाबले में पहली बार इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को तीन विकेट से शिकस्‍त दे दी है। इस जीत की जितनी चर्चा होनी चाहिए उससे ज्‍़यादा उस लम्‍हे की होगी जहां पर एंजलो मैथ्‍यूज़ अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट हुए। बांग्‍लादेश ने जीत जरूर दर्ज की लेकिन श्रीलंका को दो जख्‍़म जरूर दे दिए हैं, जहां एक और वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी का टिकट चूक सकते हैं तो दूसरी ओर सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने का उनका सपना समाप्‍त हो गया है।

कौन रहे मैच के मुख्य नायक?

बांग्‍लादेश की टीम ने दिल्‍ली के मैदान पर बहुत समझदारी के साथ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था। श्रीलंका बहुत ही जल्‍दी अपने अहम विकेट गंवा चुकी थी लेकिन विकेट तो गिरे लेकिन चरिथ असलंका (108) एक दीवार की तरह बांग्‍लादेशी गेंदबाज़ी के सामने खड़े हो गए थे, लेकिन इस मैच के मुख्‍़य नायक बनकर सामने आए नजमुल हुसैन शांतो, जिन्‍होंने 101 गेंद में 91 रनों की शानदार पारी खेली। उन्‍हें जब शाकिब अल हसन का साथ मिला तो वह और भी ख़तरनाक हो गए और दोनों के बीच 150 से ऊपर की साझेदारी हो गई। शाकिब ने भी दो विकेट लेने के अलावा 65 गेंद में 82 रन बनाए लेकिन नजमुल पूरी तरह से चढ़कर खेले जिस से श्रीलंकाई टीम दबाव में आ गई।

क्या था मैच का टर्निंग प्वॉइंट?

यह नहीं कहा जा सकता है कि मैच का टर्निंग प्‍वाइंट शाकिब और नजमुल के बीच की साझेदारी रही या वह टाइम आउट जिसमें एंजलो मैथ्‍यूज़ ने अपना विकेट गंवा दिया। हो सकता था कि वह उस समय बड़ी साझेदारी बना सकते थे, बड़ा स्‍कोर बना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि यही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्‍वाइंट था जहां पर, श्रीलंकाई टीम अपना सबसे बड़ा खिलाड़ी खो चुकी थी और वह भी इस तरह।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

इस मैच का तात्‍पर्य सीधा है कि पहली बात तो अफ़ग़ानिस्‍तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्‍वालिफ़ाई कर गई है। दूसरी बात बांग्‍लादेश ने इस जीत के साथ अपनी उम्‍मीदों को बनाए रखा है। तीसरी बात श्रीलंका को अगर एक और हार मिली तो वह भरी चैंपियंंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो जाएंगे।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
बांग्लादेश 100%
श्रीलंकाबांग्लादेश
100%50%100%श्रीलंका पारीबांग्लादेश पारी

ओवर 42 • बांग्लादेश 282/7

बांग्लादेश की 3 विकेट से जीत, 53 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>