मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन विश्व कप से बाहर हुए

बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में हुआ फ़्रैक्चर

Shakib Al Hasan continued his woeful run of form with the bat, Bangladesh vs Netherlands, Men's World Cup 2023, Kolkata, October 28, 2023

शाकिब ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 82 रन की पारी खेली थी  •  ICC/Getty Images

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 11 नवंबर को पुणे में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले विश्व कप मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें सोमवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ दिल्ली में हुए मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगा था। अब वह ढाका लौटेंगे।
बांग्लादेशी टीम के फ़ीज़ियो बेजैदुल इस्लाम ख़ान के अनुसार शाकिब को यह चोट लोग 82 रन की पारी के शुरुआती हिस्से में ही लग गया था। उन्होंने बताया, "उन्हें पारी की शुरुआत के दौरान ही चोट लग गई थी, लेकिन टेप और पेनकिलर के सहारे उन्होंने बल्लेबाज़ी को जारी रखा। मैच के बाद दिल्ली में उनका एक्स-रे हुआ, जिससे पता चला कि उन्हें फ़्रैक्चर है। इस चोट से उबरने में उन्हें तीन से चार हफ़्ते लग सकते हैं।"
बांग्लादेश विश्व कप में अपने आठ में से छह मुक़ाबले हारकर विश्व कप से बाहर हो चुका है। हालांकि वे शीर्ष 8 में रहकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए क्वालीफ़ाई करना चाहते हैं। शाकिब का बल्ला इस टूर्नामेंट में नहीं चला है और वह 82 रन की पारी से पहले पिछली छह पारियों में तीन बार 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए थे। एंजेलो मैथ्यूज़ को टाइमआउट अपील करके उन्होंने विश्व क्रिकेट में एक नए विवाद को भी जन्म दिया है।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं