पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ हुए श्रीलंकाई विश्व कप दल में शामिल
चोटिल तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना की जगह लेंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
25-Oct-2023
मैथ्यूज़ ने 2011, 2015 और 2019 का विश्व कप खेला है • AFP
श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को चोटिल तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना की जगह श्रीलंका के विश्व कप दल में शामिल किया गया है। पथिराना को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी और वह नीदरलैंड्स व ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैचों में नहीं खेले थे।
संबंधित
एंजेलो मैथ्यूज़ को विश्व कप क्वालीफ़ायर में जगह नहीं, दिमुथ करुणारत्ना ने बनाई जगह
मथीशा पथिराना: धोनी ने मुझे सिखाया कि टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कैसे करना है
रिज़र्व के तौर पर श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे चमीरा और मैथ्यूज़
थ्री प्वॉइंट रिपोर्ट : डिकॉक का 2023 विश्व कप में तीसरा शतक, साउथ अफ़्रीका ने इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश को पछाड़ा
आंकड़े: 2023 साउथ अफ़्रीका और क्विंटन डिकॉक का साल है
मैथ्यूज़ को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मैच से पहले रिज़र्व के रूप में श्रीलंकाई दल से जोड़ा गया था। उनके साथ दुश्मांता चमीरा भी दल में रिजर्व के रूप में आए थे।
पूर्व कप्तान मैथ्यूज़ (36) ने आख़िरी बार जून में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ कोई वनडे मैच खेला था। उनके पास 2011, 2015 और 2019 का विश्व कप खेलने का अनुभव है। 2015 में तो वह टीम के कप्तान थे।
इससे पहले श्रीलंका अपने कप्तान दसून शानका को चोट के कारण खो चुका है। उनकी जगह चमिका करुणारत्ने टीम में आए थे, जबकि कुसल मेंडिस को कप्तान बनाया गया। वहीं विश्व कप से ठीक पहले उन्हें अपने प्रमुख ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा को चोट के कारण खोना पड़ा था।
अपने पहले तीन मैचों में हार के बाद श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को लखनऊ में पांच विकेट से हराया था और अब वह टूर्नामेंट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। 10 टीमों की अंक तालिका में वह फ़िलहाल 9वें स्थान पर हैं। श्रीलंका का अगला मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ गुरूवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा।