थ्री प्वॉइंट रिपोर्ट : डिकॉक का 2023 विश्व कप में तीसरा शतक, साउथ अफ़्रीका ने इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश को पछाड़ा
मुंबई में साउथ अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 382 रन बनाए और फिर बांग्लादेश को 233 पर रोका
देबायन सेन
24-Oct-2023
क्विंटन डिकॉक के नाम तीन विश्व कप शतक हैं और सब 2023 में ही आएं हैं • ICC/Getty Images
साउथ अफ़्रीका ने 2023 विश्व कप में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने फ़ॉर्म को बरक़रार रखते हुए बांग्लादेश को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 149 रनों से हराया। इस विश्व कप में अब साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से छह शतक लग चुके हैं और आज विरोधी टीम की नई गेंद से अच्छी गेंदबाज़ी नहीं होने पर शायद एक और 400 से अधिक का स्कोर बनता।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
2023 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका के लिए लगभग हर मैच में जीत के रचनाकर्ता उनके बल्लेबाज़ रहे हैं और आज भी कुछ अलग नहीं था। शुरुआत में दो खिलाड़ी आउट होने के बावजूद क्विंटन डिकॉक ने इस विश्व कप का तीसरा शतक लगाया और केवल 140 गेंदों पर 174 रन बनाए। उन्हें पहले अस्थायी कप्तान एडन मारक्रम (69 गेंदों पर 60 रन) और फिर हाइनरिक क्लासन का साथ मिला, जिन्होंने इस विश्व कप में अपनी फ़ॉर्म को बरक़रार रखते हुए 49 गेंदों पर 90 रन बनाए।
आख़िरी ओवर में उनके आउट होने से 400 का स्कोर बनने की उम्मीद भी बुझ गई, लेकिन डेविड मिलर की 15 गेंदों पर 34 नाबाद की पारी ने स्कोर को 382 तक पहुंचाया। अब इस संस्करण में शीर्ष के तीन टीम टोटल साउथ अफ़्रीका ने ही बनाए हैं। जवाब में मार्को यानसन ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाले और कगिसो रबाडा ने लिटन दास का विकेट निकालकर बांग्लादेश को 58 पर पांच पर छोड़ा। आख़िर में केवल महमुदउल्लाह क्रीज़ पर देर तक डटे रहे और विश्व कप में अपना तीसरा और बांग्लादेश के लिए छठा शतक (111) जड़ा।
आख़िरी ओवर में उनके आउट होने से 400 का स्कोर बनने की उम्मीद भी बुझ गई, लेकिन डेविड मिलर की 15 गेंदों पर 34 नाबाद की पारी ने स्कोर को 382 तक पहुंचाया। अब इस संस्करण में शीर्ष के तीन टीम टोटल साउथ अफ़्रीका ने ही बनाए हैं। जवाब में मार्को यानसन ने एक ही ओवर में दो विकेट निकाले और कगिसो रबाडा ने लिटन दास का विकेट निकालकर बांग्लादेश को 58 पर पांच पर छोड़ा। आख़िर में केवल महमुदउल्लाह क्रीज़ पर देर तक डटे रहे और विश्व कप में अपना तीसरा और बांग्लादेश के लिए छठा शतक (111) जड़ा।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वॉइंट था?
एकतरफ़ा मैच में टर्निंग प्वॉइंट की बात करना बेमानी लग सकती है। हालांकि स्कोरकार्ड को देख कर विश्वास नहीं होगा कि शुरुआती पावरप्ले में बांग्लादेश के गेंदबाज़ हावी थे। मेहदी हसन मिराज़ और शोरिफ़ुल इस्लाम ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाई थी। हालांकि 39 ओवर तक स्कोर 227 तक पहुंचा था और वानखेड़े स्टेडियम पर 300 या 320 का चेज़ भी बांग्लादेश को गेम में रखता।
40वें ओवर में हसन महमूद के ख़िलाफ़ क्लासन ने छक्का और चौका जड़ा और गतिशीलता को अपनी तरफ़ खींचा। इसके बाद आख़िरी 10 ओवर में 144 रन बने और बांग्लादेश की वापसी असंभव लगने लगी।
40वें ओवर में हसन महमूद के ख़िलाफ़ क्लासन ने छक्का और चौका जड़ा और गतिशीलता को अपनी तरफ़ खींचा। इसके बाद आख़िरी 10 ओवर में 144 रन बने और बांग्लादेश की वापसी असंभव लगने लगी।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
जहां साउथ अफ़्रीका अब आठ अंकों के साथ सेमीफ़ाइनल की दिशा में बड़ा क़दम बड़ा चुका है, उनके नेट रन रेट को भी ऐसे मैच से मदद मिलेगी। उसी तरह बांग्लादेश के लिए हारना तो निराशाजनक है ही, साथ में इस मैच से उनके लिए नेट रन रेट पर और टीमों के साथ मुक़ाबला करना काफ़ी कठिन हो गया है।
देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं @debayansen