फ़ीचर्स

विश्व कप टॉप 5 : स्वॉनसी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ में भारत और विश्व कप में सर्वाधिक टीम टोटल की कहानी

यह रिकॉर्ड अब 2023 में साउथ अफ़्रीका के हाथ आया है और शायद आगे भी उन्हीं के हाथ टूटे

Glenn Maxwell unfurls a reverse slap, Australia v Afghanistan, World Cup 2015, Group A, Perth, March 4, 2015

2015 में मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध कई शॉट लगाए  •  Getty Images

24 अक्तूबर को साउथ अफ़्रीका का मुक़ाबला बांग्लादेश के विरुद्ध मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अपने पिछले मैच में साउथ अफ़्रीका ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सात विकेट पर 399 रन बनाए थे।

वैसे भी, साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ी इस विश्व कप संस्करण का एक मुख्य आकर्षण साबित हो रही है। उन्होंने दिल्ली में श्रीलंका के ख़िलाफ़ विश्व कप का रिकॉर्ड स्कोर (पांच विकेट पर 428) बनाया था। ऐसे में वानखेड़े की पिच पर अगर उन्हें पहले बल्लेबाज़ी करने को मिले, तो शायद वह अपने रिकॉर्ड की बेहतरी करने की मंशा रखेंगे।

आईए इतिहास में पहले मैच (जिसमें भारत के ख़िलाफ़ मेज़बान इंग्लैंड ने चार विकेट पर 334 रन बनाए थे) से साउथ अफ़्रीका के स्कोर के बीच के सफ़र पर एक नज़र डालें, कि कैसे क्रमशः यह रिकॉर्ड आगे बढ़ता गया।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 1983

श्रीलंका इस दौरान एक ही साल से टेस्ट खेलने लगा था। स्वॉनसी में खेले गए इस मैच में उन्होंने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा और जवाब में शीर्ष के पांच बल्लेबाज़ों में चार ने अर्धशतक ठोके और न्यूनतम स्कोर रहा मुदस्सर नज़र का 36। मोहसिन ख़ान और ज़हीर अब्बास दोनों ने 82 बनाए और इसके बाद जावेद मियांदाद और इमरान ख़ान के बल्ले से भी तेज़ अर्धशतक निकले और पाकिस्तान ने आख़िर निर्धारित 60 ओवर में 338/5 बनाए।
जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी ने भी पलटवार किया और स्कोर को 288/9 तक पहुंचाया। दो अर्धशतकों के अलावा दो खिलाड़ियों ने 30 को पार किया, जिनमें एक थे टीनेजर अर्जुना रानातुंगा

वेस्टइंडीज़ बनाम श्रीलंका, 1987

भारत और पाकिस्तान की सह-मेज़बानी में खेले गए पहले विश्व कप में कराची में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ ने याद दिलाया कि वह शुरुआती दिनों में विश्व कप के सफलतम टीम क्यों थे। डेस्मंड हेंस ने 105 रनों की पारी खेली और क्पतान विव रिचर्ड्स तो पिटाई लगाने के ही मूड से आए थे। उन्होंने 125 गेंदों पर 181 रनों की पारी खेलते हुए कपिल देव के विख्यात विश्व कप रिकॉर्ड स्कोर को पार किया। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गैरी कर्स्टन को 1996 विश्व कप में 188 रन बनाने पड़े।

वेस्टइंडीज़ ने 50 ओवर में 360 रन बनाए और जवाब में श्रीलंका की पारी को चार विकेट पर 169 तक सीमित रखा।

श्रीलंका बनाम केन्या, 1996

1996 विश्व कप की सह-मेज़बानी श्रीलंका को भी मिली थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ ने वहां सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए जाने से मना कर दिया था। ऐसे में केन्या के ख़िलाफ़ कैंडी में खेलने का मौक़ा श्रीलंका हाथ से नहीं जाने देने वाली थी।

सनथ जयसूर्या और रोमेश कालूविथारना ने तेज़ 44 और 33 की पारियों से तेज़ स्टार्ट तो दिलाई, लेकिन गाड़ी को फ़िफ़्थ गीयर में लाने का काम अरविंदा डिसिल्वा और रानातुंगा ने किया।कप्तान रानातुंगा ने 40 गेंदों पर 75 नाबाद बनाए तो डिसिल्वा के 145 रनों की पारी (श्रीलंका के लिए विश्व कप इतिहास में किसी बल्लेबाज़ का पहला शतक) टीम को 398 के स्कोर तक ले गई।

वैसे जवाब में केन्या ने भी सम्मानजनक सात विकेट पर 254 रन बनाते हुए मैच को काफ़ी मज़ेदार बनाया।

भारत बनाम बरमूडा, 2007

इस मैच को ड्वेन लेवरॉक के कैच के लिए याद किया जाता है, लेकिन पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गया यह मैच भारत की बांग्लादेश के हाथों अप्रत्याशित हार के बाद खेला गया। भारत के लिए लेवरॉक के कैच के चलते रॉबिन उथप्पा जल्दी आउट हुए लेकिन सौरव गांगुली (89) और वीरेंद्र सहवाग (114) ने दबाव बनाए रखा। इसके बाद युवराज सिंह ने 46 गेंदों पर 83 बनाए और सचिन तेंदुलकर ने भी नाबाद अर्धशतक ठोका। भारत का पांच विकेट पर 413 का स्कोर पुरुष विश्व कप इतिहास में पहला 400+ का स्कोर बना।

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफ़ग़ानिस्तान, 2015

2015 का विश्व कप कैसे पिचों (और नियमों में परिवर्तन) के तहत खेला गया था, आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि विश्व कप इतिहास में शीर्ष 15 स्कोर में से छह (40 प्रतिशत) 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड के विश्व कप में ही बने थे।

पर्थ में अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध डेविड वॉर्नर ने 178 रनों की पारी खेली, स्टीवन स्मिथ ने 95 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने तो 39 गेंदों पर 88 रन ठोके।

ऑस्ट्रेलिया ने आख़िरकार भारत के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 417/6 बनाए और अफ़ग़ानिस्तान को 275 रन से हराया।

देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं @debayansen