मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

शीर्ष दो का स्थान दांव पर : PBKS के सामने MI की मुश्किल चुनौती

इस मैच में जो जीतेगा वह शीर्ष दो में जगह बनाने का हक़दार होगा, लेकिन RCB की जीत के बाद फ‍िर हो सकता है उलटफेर

ESPNcricinfo स्टाफ़
25-May-2025 • 2 hrs ago
IPL 2025 में जयपुर में शनिवार को पंजाब किंग्स(PBKS) को दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली और इसने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थी। अब जब रविवार को डबल हेडर के पहले मैच में गुजरात टाइटंस को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से 83 रनों की बड़ी हार मिली तो GT के अलावा अब अन्य सभी टीमों के पास हार-जीत का और प्लेऑफ़ में पहले-दूसरे स्‍थान के टिकट का मुक़ाबला बन गया है। तो चलिए इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, प्‍लेइंग 12 और पिच-परिस्थिति के बारे में जान लेते हैं।

टीम न्‍यूज़ और प्‍लेइंग XII

स्पिन कोच सुनील जोशी के अनुसार युज़वेंद्र चहल ने शनिवार का मैच DC के ख़ि‍लाफ़ छोटे निगल के कारण नहीं खेला था। ESPNcricinfo को पता चला है कि यह कलाई की चोट है और वह सोमवार वाले मैच से भी बाहर रह सकते हैं। लेकिन टीम को उम्‍मीद है कि प्‍लेऑफ़ में उनकी उपलब्‍धता रहेगी।
पंजाब किंग्‍स संभावित XII : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इं‍ग्लिस, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्‍टॉयनिस, अज़मतुल्‍लाह ओमरज़ई, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, प्रवीण दुबे
उम्‍मीद है MI के कई विदेशी खिलाड़ी सोमवार के मुक़ाबले के बाद लौट जाएंगे। अभी के लिए रयान रिकल्‍टन और कॉर्बिन बॉश दोनों ही उपलब्‍ध हैं।
मुंबई इंडियंस संभावित XII : रोहित शर्मा, रयान रिकल्‍टन, विल जैक्‍स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्‍ट, कर्ण शर्मा/अश्विनी कुमार

पिच और परिस्थिति

पिछले आठ मैचों में सात बार 200 से अधिक रन बने हैं और पिछले चार मैचों में तो लगातार यह आंकड़ा पाया गया है। यहां पर ओस शाम में आती है और टीमों को चेज़ करना पसंद होता है, जैसा कि शनिवार रात को DC ने PBKS को हराकर किया। शाम के समय में गर्मी रह सकती है।