IPL playoffs: MI और PBKS के पास शीर्ष दो में पहुंचने का बेहतरीन मौक़ा है
लीग चरण के अंत तक आते-आते शीर्ष तीन टीमों की लगातार हार ने टॉप दो स्थानों की तस्वीर को पूरी तरह खुला छोड़ दिया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
25-May-2025
मुंबई इंडियंस के पास शीर्ष दो में जाने का मौक़ा • BCCI
IPL 2025 के प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली चार टीमों - गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) में से कोई भी अभी तक टॉप दो में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है।
प्वाइंट टेबल में जो टीमें पहले और दूसरे नंबर पर रहेंगी, वे 29 मई को क्वालिफ़ायर 1 में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। उस मुक़ाबले का विजेता सीधे फ़ाइनल में पहुंचेगा। क्वालिफ़ायर 1 में हारने वाली टीम को फ़ाइनल में पहुंचने का एक और मौक़ा मिलेगा -- वे क्वालिफ़ायर 2 में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेंगी। एलिमिनेटर में पॉइंट्स टेबल की तीसरे और चौथे स्थान की टीमें आमने-सामने होती हैं।
गुजरात टाइटंस (अंक: 18, नेट रन रेट: 0.309)
बचे हुए मुक़ाबले: कोई नहीं
बचे हुए मुक़ाबले: कोई नहीं
GT इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर है, लेकिन अपने आख़िरी दो लीग मुक़ाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हारने के बाद अब वे पहले स्थान पर सीज़न समाप्त नहीं कर सकेंगे।
सोमवार को PBKS और MI के बीच होने वाले मुक़ाबले का विजेता GT को पीछे छोड़कर नंबर 1 पर पहुंच जाएगा। अगर मंगलवार को RCB ने LSG को हरा दिया, तो GT तीसरे या चौथे स्थान पर खिसक सकती है। वहीं अगर RCB हार जाती है, तो GT दूसरे स्थान पर सीज़न समाप्त करेगी।
पंजाब किंग्स (अंक: 17, नेट रन रेट: 0.327)
बचे हुए मुक़ाबले: बनाम MI (जयपुर)
बचे हुए मुक़ाबले: बनाम MI (जयपुर)
मुंबई इंडियंस (अंक: 16, नेट रन रेट: 1.292)
बचे हुए मुक़ाबले: बनाम PBKS (जयपुर)
बचे हुए मुक़ाबले: बनाम PBKS (जयपुर)
PBKS और MI के बीच जयपुर में सोमवार को होने वाला मुक़ाबला टॉप दो स्थानों में से एक को तय करेगा। इस मुक़ाबले का विजेता GT को पीछे छोड़कर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगा, जबकि हारने वाली टीम टॉप दो में जगह नहीं बना पाएगी।
अगर PBKS जीतती है, तो वे टॉप दो में अपनी जगह पक्की कर लेंगे और केवल RCB द्वारा LSG को बड़े अंतर से हराने पर ही वे नंबर 1 से नीचे आ सकते हैं।
अगर MI जीतती है, तो वे 18 अंकों के साथ GT को पीछे छोड़कर नेट रन रेट के आधार पर नंबर 1 पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में अगर RCB LSG को हरा देती है, तो वे प्वाइंट के आधार पर MI को पीछे छोड़ सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (अंक: 17, नेट रन रेट: 0.255)
बचे हुए मुक़ाबले: बनाम LSG (लखनऊ)
बचे हुए मुक़ाबले: बनाम LSG (लखनऊ)
RCB के पास लीग चरण का आख़िरी मुक़ाबला खेलने का फ़ायदा है, जो मंगलवार को LSG के ख़िलाफ़ होगा। उन्हें टॉप दो में जगह बनाने के लिए बस जीत की ज़रूरत है।
अगर PBKS ने MI को हरा दिया, तो RCB को नंबर 1 पर पहुंचने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। वहीं अगर MI ने PBKS को हराया, तो RCB किसी भी अंतर से जीतकर शीर्ष स्थान पर पहुंच सकती है।
अगर RCB LSG से हार जाती है, तो वे तीसरे या चौथे स्थान पर सीज़न समाप्त करेंगी।