थ्री प्वॉइंट रिपोर्ट : घातक बल्लेबाज़ी, सटीक गेंदबाज़ी से साउथ अफ़्रीका ने चैंपियन इंग्लैंड को दिलाई चौथी मैच में तीसरी हार
हेनरिक क्लासेन ने इस विश्व कप में किसी साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ द्वारा पांचवा शतक जड़ा
यह क्लासेन के लिए विश्व कप में पहला शतक था • Associated Press
जवाब में लुंगिसानी एनगिडी और यानसन ने नई गेंद से लगातार काफ़ी परेशानियां पैदा की और छठे ओवर में टीम 24 पर तीन पर आ गई। बेन स्टोक्स के विकेट के साथ कगिसो रबाडा ने भी अपनी छाप छोड़ी और बाद में गेराल्ड कोएत्ज़ी ने एक ओवर में जॉस बटलर और हैरी ब्रूक के विकेट निकालकर मैच को लगभग ख़त्म कर दिया।
छठे विकेट के साझेदारी से पहले ऐसा लगा शायद इंग्लैंड वापसी कर लेगा लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी को देखते हुए शायद आज 320 का लक्ष्य भी उनके लिए काफ़ी ज़्यादा साबित होता।
इस नतीजे से साउथ अफ़्रीका ने तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति को और मज़बूत कर लिया है और नेट रन रेट पर अच्छे असर से भी वह काफ़ी संतुष्ट होंगे।
देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं @debayansen