मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
20वां मैच (D/N), मुंबई, October 21, 2023, आईसीसी विश्व कप

साउथ अफ़्रीका की 229 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
109 (67)
heinrich-klaasen
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, सा. अफ़्रीका
marco-jansen
रिपोर्ट

थ्री प्वॉइंट रिपोर्ट : घातक बल्लेबाज़ी, सटीक गेंदबाज़ी से साउथ अफ़्रीका ने चैंपियन इंग्लैंड को दिलाई चौथी मैच में तीसरी हार

हेनरिक क्लासेन ने इस विश्व कप में किसी साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ द्वारा पांचवा शतक जड़ा

Heinrich Klaasen brought up his maiden World Cup ton off 61 balls, England vs South Africa, Men's World Cup 2023, Mumbai, October 21, 2023

यह क्लासेन के लिए विश्व कप में पहला शतक था  •  Associated Press

साउथ अफ़्रीका और इंग्लैंड दोनों बड़े उलटफेरों का सामना करने के बाद वानखेड़े स्टेडियम के मैदान पर उतरे, लेकिन ऐसा लगा एक ही टीम परिस्थितियों के हिसाब से अपनी गेम को ढाल पाई। साउथ अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करने को कहे जाने के बाद निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 399 बनाए। जवाब में गेंदबाज़ों ने बेहतरीन तालमेल के साथ इंग्लैंड को केवल 170 के स्कोर पर सीमित किया। इस नतीजे से साउथ अफ़्रीका ने फिर से इस साल के विश्व कप में अपनी दावेदारी में जान डाल दी है।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
टॉस हारने के बाद साउथ अफ़्रीका ने क्विंटन डिकॉक का विकेट जल्दी गंवाया लेकिन इसके बाद सपाट पिच पर रीज़ा हेंड्रिक्स (85) और रासी वान दर दुसें (60) ने तेज़ साझेदारी के साथ इंग्लैंड को बैकफ़ुट पर धकेला। बीच में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी ने कुछ हद तक पारी पर लगातार विकेट लेते हुए रोक लगाई, लेकिन छठे विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन (67 गेंदों पर 109 रन, 61 गेंदों पर शतक) और मार्को यानसन (42 गेंदों पर 75 नाबाद, छह छक्के और तीन चौके) ने तेज़ी से 151 रन जोड़े और आख़िर स्कोर को 399 तक पहुंचाया।

जवाब में लुंगिसानी एनगिडी और यानसन ने नई गेंद से लगातार काफ़ी परेशानियां पैदा की और छठे ओवर में टीम 24 पर तीन पर आ गई। बेन स्टोक्स के विकेट के साथ कगिसो रबाडा ने भी अपनी छाप छोड़ी और बाद में गेराल्ड कोएत्ज़ी ने एक ओवर में जॉस बटलर और हैरी ब्रूक के विकेट निकालकर मैच को लगभग ख़त्म कर दिया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वॉइंट था?
जहां साउथ अफ़्रीका ने टॉस से पहले अपने नियमित कप्तान तेम्बा बवूमा को गंवाया, इंग्लैंड ने स्टोक्स, डेविड विली और गस ऐटकिंसन को खिलाने के लिए लियम लिविंगस्टन, सैम करन और क्रिस वोक्स को टीम से बाहर किया। इससे उनकी टीम में गेंदबाज़ी के विकल्प काफ़ी कम हो गए। शुरुआत में रीस टॉप्ली कसी गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन ऊंगली पर चोट लगने से उन्हें कुछ ओवरों के लिए बाहर जाना पड़ा और मजबूरन जो रूट से गेंदबाज़ी करवानी पड़ी। इस पड़ाव में साउथ अफ़्रीका ने आसानी से रन जोड़े। इंग्लैंड के गेंदबाज़ परिस्थितियों से भी जूझते दिखे और ऐसे में बटलर का गेंदबाज़ी लेने का फ़ैसला और भी ग़लत लगा।

छठे विकेट के साझेदारी से पहले ऐसा लगा शायद इंग्लैंड वापसी कर लेगा लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी को देखते हुए शायद आज 320 का लक्ष्य भी उनके लिए काफ़ी ज़्यादा साबित होता।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
चौथी मैच में तीसरी हार के बाद इंग्लैंड का अभियान अब काफ़ी मुश्किल स्थिति पर आ खड़ा हुआ है। उन्हें सेमीफ़ाइनल में पहुंचना है तो निश्चित तौर पर बाक़ी के पांचों मैच जीतने होंगे, जिनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के ख़िलाफ़ मैच बचते हैं।

इस नतीजे से साउथ अफ़्रीका ने तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति को और मज़बूत कर लिया है और नेट रन रेट पर अच्छे असर से भी वह काफ़ी संतुष्ट होंगे।

देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं @debayansen

Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
सा. अफ़्रीकाइंग्लैंड
100%50%100%सा. अफ़्रीका पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 22 • इंग्लैंड 170/10

गस ऐटकिंसन b महाराज 35 (21b 7x4 0x6 31m) SR: 166.66
W
साउथ अफ़्रीका की 229 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>