मैच (7)
IPL (1)
ENG vs WI (1)
Vitality Blast Men (2)
ENG-W vs WI-W (1)
PAK vs BAN (1)
ENG-A vs IND-A (1)
प्रीव्यू

कोहली और सॉल्ट के लिए ख़तरा बन सकते हैं अर्शदीप

भुवनेश्वर के पास है श्रेयस का तोड़, चहल की वापसी PBKS के लिए हो सकती है कारगर

IPL 2025 का पहला क्वालिफ़ायर पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस सीज़न दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों टीमों को एक दूसरे के ख़िलाफ़ एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल हम उन आंकड़ों पर नज़र डालते हैं जिनका असर हमें क्वालिफ़ायर 1 में दिख सकता है।

हालिया भिड़ंत में RCB आगे

दोनों टीमों के बीच IPL में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 35 मुक़ाबलों में 18 में PBKS को जीत मिली है जबकि 17 में RCB को जीत हासिल हुई है। हालांकि 2023 से अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल पांच मुक़ाबलों में चार में RCB को जीत हासिल हुई है।

RCB की सलामी जोड़ी के लिए ख़तरा बन सकते हैं अर्शदीप

मार्का यानसन की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह के ऊपर PBKS के गेंदबाज़ी आक्रमण का अतिरिक्त भार होगा। उन्होंने इस सीज़न PBKS के लिए सर्वाधिक 18 विकेट चटकाए हैं। IPL 2025 में विराट कोहली और फ़िल सॉल्ट की जोड़ी ने RCB के लिए 11 पारियों में छह अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत साथ में कुल 517 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने साथ में 176 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि अर्शदीप इस आक्रामक जोड़ी पर लगाम लगा सकते हैं।
अर्शदीप ने सॉल्ट को T20 की आठ पारियों में चार बार अपना शिकार बनाया और इस दौरान सॉल्ट अर्शदीप के ख़िलाफ़ 78 के स्ट्राइक रेट से महज़ 25 रन ही बना पाए हैं। हालांकि अर्शदीप करे ख़िलाफ़ कोहली के आंकड़े बेहतर हैं, उन्होंने IPL में अर्शदीप की गेंदों पर 182 स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली को अर्शदीप ने दो बार अपना शिकार भी बनाया है। बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ भी कोहली के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, वह सात पारियों में दो बार कोहली का शिकार कर चुके हैं और इस दौरान कोहली ने उनके ख़िलाफ़ 110 के स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं।

प्रभसिमरन और श्रेयस का तोड़ भुवनेश्वर के पास

भुवनेश्वर कुमार इस सीज़न RCB के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। क्वालिफ़ायर 1 में PBKS की बल्लेबाज़ी के मज़बूत स्तंभ प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर को सस्ते में पवेलियन लौटाने की ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर आ सकती है। भुवनेश्वर ने IPL की सात पारियों में तीन बार प्रभसिमरन को अपना शिकार बनाया है, हालांकि प्रभसिमरन ने इस दौरान उनके ख़िलाफ़ 169 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं।
श्रेयस के ख़िलाफ़ भुवनेश्वर और भी हावी रहते हैं, भुवनेश्वर ने IPL की 11 पारियों में तीन बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया है जबकि श्रेयस उनके ख़िलाफ़ 90 के स्ट्राइक रेट से 45 रन ही बना पाए हैं।
जॉश हेज़लवुड अगर क्वालिफ़ायर 1 खेलते हैं तो वह भी श्रेयस के लिए बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने IPL की पांच पारियों में तीन बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया है और इस दौरान श्रेयस उनके ख़िलाफ़ 47 के स्ट्राइक रेट से नौ रन ही बना पाए हैं।

जितेश, अग्रवाल और पाटीदार तीनों को चहल से है ख़तरा

कलाई की चोट के चलते युज़वेंद्र चहल लीग के अंतिम चरण में PBKS के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ मैच के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि चहल जल्द ही उपलब्ध होंगे। अगर चहल क्वालिफ़ायर 1 खेलते हैं तो RCB के मध्य क्रम के लिए बड़ा ख़तरा बन सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से RCB को जीत दिलाने वाले मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा दोनों के ही आंकड़े चहल के ख़िलाफ़ प्रभावशाली नहीं हैं। चहल ने अग्रवाल को IPL की नौ पारियों में छह बार आउट किया है, जबकि जितेश को चहल सात पारियों में तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं। चहल ने RCB के नियमित कप्तान रजत पाटीदार को भी चार पारियों में दो बार आउट किया है।

नवनीत झा ESPNcricinfo में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
PBKSRCB
100%50%100%PBKS पारीRCB पारी

ओवर 10 • RCB 106/2

RCB की 8 विकेट से जीत, 60 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
PBKS1494190.372
RCB1494190.301
GT1495180.254
MI1486161.142
DC1476150.011
SRH146713-0.241
LSG146812-0.376
KKR145712-0.305
RR144108-0.549
CSK144108-0.647
Bet 365 Logo
Open Account OfferBet £10 & Get £30 in Free Bets for new customers at bet365.
Min deposit requirement. Free Bets are paid as Bet Credits and are available for use upon settlement of bets to value of qualifying deposit. Min odds, bet and payment method exclusions apply. Returns exclude Bet Credits stake. Time limits and T&Cs apply. 
disclaimer-logodisclaimer-logo-espn