चोटिल रीस टॉप्ली की जगह इंग्लैंड ने ब्राइडन कार्स को किया विश्व कप दल में शामिल
चार मैचों में से तीन गंवाने के बाद गत विजेता इंग्लैंड की हालत ख़राब है
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Oct-2023
ब्राइडन कार्स ने अब तक 12 वनडे और तीन टी20आई खेले हैं • AFP/Getty Images
चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुए बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉप्ली की जगह इंग्लैंड ने ब्राइडन कार्स को टीम में शामिल किया है। गुरूवार को बेंगलुरू में श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने जा रहे अगले मैच से पहले वह इंग्लैंड दल से जुड़ जाएंगे, हालांकि उनके चयन के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद कम ही है।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में प्रभावित करने के बाद कार्स को वनडे सीरीज़ में भी जगह मिली थी, हालांकि वह चार में से सिर्फ़ एक वनडे ही खेल पाए थे। इसके बाद वह आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ का भी हिस्सा थे।
28 वर्षीय कार्स साउथ अफ़्रीकी मूल के हैं और उनके नाम 12 वनडे और तीन टी20आई का अनुभव है। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मिली 229 रन की हार के बाद इंग्लैंड की टीम मुंबई से बेंगलुरू पहुंच चुकी है। चार मैचों में से तीन गंवाने के बाद गत विजेता इंग्लैंड की हालत ख़राब है और अब उन्हें सेमीफ़ाइनल की उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए अपने बाक़ी बचे पांच मुक़ाबलों में से कम से कम चार को जीतते हुए दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।