मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े - साउथ अफ़्रीका और इंग्लैंड के मैच में बने बड़े कीर्तिमान

कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बने हैं, जिसे इंग्लैंड जल्द से जल्द भुला देना चाहेगा

Heinrich Klaasen struggled with cramps and humidity towards the end, Men's World Cup 2023, Mumbai, October 21, 2023

Associated Press

399 for 7 - साउथ अफ़्रीका के द्वारा बनाया गए यह स्कोर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम था। उन्होंने साल 2015 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच विकेट के नुक़सान पर 398 रन बनाए थे।
229 - यह मैच इंग्लैंड 229 रनों के बड़े अंतर से हारा। रनों के दृष्टिकोण से इंग्लैंड के लिए वनडे में यह उनकी - सबसे बड़ी हार है। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मेलबर्न में 221 रनों के बड़े अंतर से हारे थे।
6 - यह छठी बार है, जब साउथ अफ़्रीका ने वनडे विश्व कप में किसी मैच को 200 रनों के ज़्यादा अंतर से जीता है। इस मामले साउथ अफ़्रीका अब टॉप पर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में पांच बार किसी भी मैच को200 से अधिक रनों से जीता था। कुल मिला कर वनडे में अब साउथ अफ़्रीका ने 15वीं बार 200 के ज़्यादा अंतर से किसी भी मैच को जीता है।
7 - सातवीं बार साउथ अफ़्रीका ने वनडे विश्व कप में 350 रनों के कुल स्कोर को पार किया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी विश्व कप में सात बार 350 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है।. ऐसा पहली बार हुआ कि वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 350 से ज़्यादा का स्कोर बनाया गया हो। जिन टीमों ने विश्व कप के कम से तीन संस्करण खेले हैं, उसमें से अभी तक सिर्फ़ न्यूज़ीलैंड की टीम ही ऐसी है, जिनके ख़िलाफ़ कभी भी350 या उससे ज़्यादा का स्कोर नहीं बनाया गया है।
151 - हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन के बीच छठे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी हुई। यह साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
11.92 - क्लासेन और यानसन ने 151 रनों की साझेदारी 11.92 के रन रेट से की। वनडे विश्व कप में 150 से अधिक रनों की साझेदारी में यह सबसे अधिक रन रेट है। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल और शेन वॉटसन ने 2015 विश्व कप में 11.70 के रन रेट से 160 रनों की साझेदारी की थी।
7.72 - इंग्लैंड की टीम कल 7.72 की रन रेट से 170 रन बना कर ऑल आउट हो गई। वनडे में ऑलआउट होते हुए इंग्लैंड की टीम का रन रेट चौथा सबसे ज़्यादा है।
5 - मार्क वुड ने दसवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए, अपनी 43 रनों की पारी में कुल पांच सिक्सर लगाए। सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों ने इससे पहलेदसवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए पांच या उससे ज़्यादा सिक्सर लगाए हैं।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।