आंकड़े झूठ नहीं बोलते: विदेशी शीर्ष तीन पर काफ़ी निर्भर है LSG
LSG और RCB के बीच होने वाले मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नज़र
नीरज पांडे
26-May-2025
IPL 2025 में प्लेऑफ़ की दावेदारी भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन शीर्ष दो स्थानों के लिए संघर्ष अभी भी ज़ारी है। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। एकतरफ़ जहां LSG की टीम प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, RCB का लक्ष्य शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करना है। इस मैच में जीत RCB के लिए शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों को बरक़रार रखने हेतु निर्णायक साबित होगी। आइए, इस महत्त्वपूर्ण मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आँकड़ों पर दृष्टि डालते हैं।
दो इन-फ़ॉर्म बल्लेबाज़ों की भिड़ंत
IPL 2025 में दो इन-फ़ॉर्म बल्लेबाज़ों की टक्कर देखने लायक रही। विराट कोहली बनाम निकोलस पूरन। RCB और LSG दोनों के पास एक-एक ऐसा बल्लेबाज़ रहा जिसने शुरुआत से ही इस सीज़न में कमाल का प्रदर्शन किया है। कोहली और पूरन दोनों ने इस साल 500 से ज़्यादा रन बनाए हैं, लेकिन उनके खेलने के अंदाज़ एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं।
पूरन जहां पहली ही गेंद से आक्रमण करते हैं और ख़ास तौर पर स्पिन गेंदबाज़ों को निशाना बनाते हैं, वहीं कोहली अपनी पारी पावरप्ले में संभालकर शुरू करते हैं और फिर रफ़्तार पकड़ते हैं। दोनों बल्लेबाज़ों ने पिछले सीज़न से अब तक सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप 5 में जगह बनाई है। कोहली ने 12 पारियों में 60.9 की औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं, जिनमें सात अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, पूरन ने 13 पारियों में 199 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट और 46.5 की औसत से 511 रन बनाए हैं, जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
छक्कों की हो सकती है बरसात
RCB और SRH के बीच होने वाला यह मुक़ाबला छक्कों की जंग बन सकता है। दोनों टीमों के पास ऐसे धुआंधार बल्लेबाज़ हैं जो गेंद को आसानी से बाउंड्री के पार भेज सकते हैं। इस सीज़न में छक्कों के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। IPL 2025 में पावरप्ले यानी पहले छह ओवरों में सबसे ज़्यादा छक्के यशस्वी जायसवाल (22) ने लगाए हैं। उनके बाद मिचेल मार्श (19) और फिर अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण (15) का नाम आता है। वहीं ओवर 7 से 16 के बीच सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ पूरन हैं, जिनके नाम 27 छक्के दर्ज हैं।
उनके बाद सूर्यकुमार यादव (20) और श्रेयस अय्यर (19) हैं। डेथ ओवर्स यानी ओवर 17 से 20 के दौरान एमएस धोनी और टिम डेविड ने सबसे ज़्यादा 11-11 छक्के लगाए हैं, जबकि ध्रुव जुरेल (10) और मार्कस स्टॉयनिस (9) भी इस सूची में हैं। अगर स्पिन गेंदबाज़ों की बात करें, तो पूरन ने सबसे ज़्यादा 25 छक्के स्पिन के ख़िलाफ़ लगाए हैं। उनके बाद अनिकेत वर्मा (15), हाइनरिक क्लासन और अक्षर पटेल (14-14) हैं। पेस के ख़िलाफ़ भी आंकड़े दिलचस्प हैं। यशस्वी और मार्श ने 23-23 छक्के लगाए हैं, जबकि सूर्यकुमार ने 19 और प्रभसिमरन सिंह ने 18 छक्के जड़े हैं।
विदेशी शीर्ष तीन पर काफ़ी निर्भर है LSG
LSG ने इस सीज़न में अपने विदेशी शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों पर पूरी तरह से भरोसा जताया और उन्होंने टीम को निराश नहीं किया। हालांकि, ये अगर नहीं चले तो टीम काफ़ी मुश्किल में पड़ जाती है। मार्श, पूरन और एडन मारक्रम की त्रिमूर्ति ने लगातार रन बनाकर टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती दी। मार्श ने 12 पारियों में 46.7 की औसत और 162 के स्ट्राइक रेट के साथ 560 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल रहा। पूरन ने 13 पारियों में 46.5 की औसत और 199 के स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं।
जबकि मारक्रम ने 13 पारियों में 34.2 की औसत और 149 के स्ट्राइक रेट के साथ 445 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे। ओपनिंग पार्टनरशिप के औसत की बात करें तो LSG इस मामले में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस ने 69.9 के औसत से, राजस्थान रॉयल्स ने 50.2 के औसत से और LSG ने 49.2 के औसत से ओपनिंग साझेदारियां की है।