क्लासन: 'मुझे फ़्रैंचाइज़ी के लिए आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी निभानी थी'
"वे इस क्रिकेट ब्रांड में बहुत समय, मेहनत और पैसा लगाते हैं और हमारा भी फर्ज़ बनता है कि हम उन्हें उसका सही प्रतिफल दें"
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-May-2025
Heinrich Klaasen ने जड़ा 37 गेंदों में शतक • BCCI
"व्यक्तिगत गौरव" की भावना और अपने परिवार व फ़्रैंचाइज़ी के लिए प्रदर्शन करने की ललक के साथ सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के निराशाजनक सीज़न का अंत एक ऊंचे नोट पर करने की इच्छा ने हाइनरिक क्लासन की नाबाद 39 गेंदों पर 105 रन की पारी को प्रेरणा दी, जो रविवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ खेली गई।
33 वर्षीय क्लासन ने सात चौके और नौ छक्के लगाए और आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा, जिससे SRH का स्कोर 278 रन पर 3 विकेट हो गया। जवाब में KKR की पूरी टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ढेर हो गई।
क्लासन ने अपनी पारी के बाद कहा, "मैं अपने परिवार और फ़्रैंचाइज़ी का धन्यवाद करना चाहता हूं। वे इस क्रिकेट ब्रांड में बहुत समय, मेहनत और पैसा लगाते हैं और हमें भी उन्हें अच्छा प्रदर्शन देकर उसका प्रतिदान देना चाहिए।"
"इस फ़्रैंचाइज़ी ने इस तरह के खेल में बहुत पैसा लगाया है। ये पिछले 13-14 सालों से खेल में बनी हुई है। हमारे लिए टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर मध्य तक का सफर अच्छा नहीं रहा और मैदान पर सब कुछ बिखरा-बिखरा सा लग रहा था। लेकिन हमने अंतिम तीन-चार मैचों में शानदार क्रिकेट खेला और अब हमें भी कुछ लौटाने का मौक़ा मिला है।"
क्लासन ने IPL 2025 में 172.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 14 पारियों में कई बार अच्छी शुरुआत की, लेकिन सिर्फ एक अर्धशतक और एक शतक ही बना सके। इसके बावजूद SRH के लिए सबसे ज़्यादा 487 रन बनाकर उन्होंने सीज़न का समापन किया। ऐसा क्या बदला इस पारी में?
क्लासन ने कहा, "हर गेंद को छक्के के लिए मारने की कोशिश नहीं करना। मुझे लगता है यही इस सीज़न में मेरी सबसे बड़ी ग़लती रही। कठिन लेंथ को मारना आसान नहीं था। [सुनील] नारायण का एक स्पेल था जिसमें रन बनाना मुश्किल था, तो मुझे थोड़ा इनोवेट करना पड़ा। इसलिए कठिन लेंथ को पहचानना, उसमें मिश्रण करना और उस लेंथ के साथ खेलना काफ़ी ज़रूरी होता है।"
"यह एक लंबा और निराशाजनक सीज़न रहा है और कई बार आप अपनी प्रक्रिया से भी भटक जाते हैं। सौभाग्य से, मैं उस पर डटा रहा और आज उसका थोड़ा-बहुत फल मिला।"
क्लासन पुल शॉट पर ख़ास तौर पर आक्रामक रहे, जो उनके करियर की पहचान भी रहा है। यह वही शॉट है जिसने उन्हें कई बार सफलता दिलाई है, लेकिन कई बार परेशानी में भी डाला है।
क्लासन ने कहा, "मैंने इस पर बहुत काम किया है। यह मुझे कई बार आउट भी कर चुका है। इसलिए नेट्स में बहुत समय लगाकर इसे सही किया है। सिर्फ़ यह सुनिश्चित किया कि मैं सही लेंथ को पहचानूं। कई बार मैं ख़ुद को ज़्यादा चुनौती देता हूं। लेकिन यह सब सीखने और बढ़ने की प्रक्रिया का हिस्सा है। क्या कर सकते हो और क्या नहीं।"
रविवार को क्लासन नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आए, लेकिन इस सीज़न में वे नंबर 4, 5 और 6 पर भी बल्लेबाज़ी कर चुके हैं। तो उनके अनुसार उनकी आदर्श एंट्री पोज़ीशन क्या है?
उन्होंने कहा, "देखिए, मैं एक परिस्थितियों के हिसाब से खेलने वाला खिलाड़ी हूं। डगआउट में भी यही सोच रहती है। कई बार ऐसा होता है कि पावरप्ले के ठीक बाद विकेट गिरता है और तब मैं अंदर आता हूं। तो आमतौर पर पांचवें या छठे ओवर में, या पावरप्ले के ठीक बाद बल्लेबाज़ी करना मुझे पसंद है। कई बार ऐसा हो जाता है, कई बार नहीं। लेकिन फिर भी काम तो करना ही है।"