राहुल के अर्धशतक और सिराज के चार झटकों से पहला दिन भारत के नाम
राहुल अर्धशतक बनाकर नाबाद ही पवेलियन लौटे हैं और भारत अब वेस्टइंडीज़ से मात्र 41 रन पीछे है
KL Rahul और Yashasvi Jaiswal के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई • AFP/Getty Images
नवनीत झा ESPNcricinfo में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।