मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

IPL के सर्वाधिक टीम स्कोर, SRH का बोलबाला

लीग में शीर्ष पांच सर्वाधिक स्कोर में चार स्कोर सनराइज़र्स हैदराबाद के हैं

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने हैदराबाद में रविवार को IPL 2025 के मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 6 विकेट के नुक़सान पर 286 रन बनाए। IPL में टीम का सर्वाधिक स्कोर बनाने से वो अपने ही स्कोर से एक रन चूक गए। IPL के पांच सर्वोच्च टीम टोटल पर एक नज़र डालते हैं।

287 पर 5 - SRH vs RCB, बेंगलुरु 2024

SRH ने पिछले सीज़न अपने सर्वाधिक स्कोर को पछाड़ते हुए 287 का विशाल स्कोर खड़ा किया। ट्रैविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 और हाइनरिक क्लासन ने 31 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। जबकि अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली। SRH ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया था।

286 पर 6 - SRH vs RR, हैदराबाद 2025

IPL 2025 की शुरुआत से पहले यह एक बड़ा सवाल था कि क्या इस सीज़न 300 से अधिक का स्कोर देखने को मिलेगा। इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने की प्रबल दावेदार SRH 14 रन से पीछे रह गई। शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों ने कुल 118 गेंदों का सामना किया और उनमें से किसी ने 200 से कम के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए। SRH के लिए डेब्यू करते हुए इशान किशन ने शतकीय पारी खेली।

277 पर 3, SRH vs MI, हैदराबाद, 2024

इस मैच में एक बार फिर क्लासन का कमाल देखने को मिला। क्लासन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की पारी खेली जबकि हेड और अभिषेक शर्मा ने भी तेज़ तर्रार अर्धशतक जड़े, जिसकी बदौलत SRH ने 277 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) ने चेज़ के दौरान लक्ष्य का पीछा किया लेकिन वह 31 रन पीछे रह गए।

272 पर 7 - KKR vs DC, विशाखापट्टनम, 2024

सीज़न की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ ताबतड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। सुनील नारायण ने 39 गेंदों पर 85 रन बनाए, अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलते हुए टीम की पारी की गति को बरक़रार रखा। वहीं आंद्रे रसल ने अंत में 19 गेंदों में तूफ़ानी अंदाज़ में 54 रन बनाए। इशांत शर्मा ने अंतिम ओवर में मात्र आठ रन दिए नहीं तो KKR इससे बड़ा स्कोर भी खड़ा कर सकती थी।

266 पर 7 - SRH vs DC, दिल्ली, 2024

SRH ने इस मैच में छह ओवर में बिना किसी विकेट के नुक़सान पर 125 रन बना डाले थे, उनसे पहले T20 में किसी भी टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया था। उस समय 300 का स्कोर भी संभव लग रहा था लेकिन फ़ील्ड खुलने के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी ने SRH की रफ़्तार को धीमा किया। हालांकि शाहबाज़ की 29 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी की बदौलत SRH 260 के स्कोर को पार करने में सफल रही।