News

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रीलंकाई टीम में ओशादा फ़र्नांडो की वापसी

निशान मदुश्का, निसाला तराका और कसुन रजिता हुए टीम से बाहर

ओशादा फ़र्नांडो ने श्रीलंका ए के साउथ अफ़्रीका दौरे पर प्रभावित किया था  AFP/Getty Images

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ ओशादा फ़र्नांडो की 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है, जबकि सलामी बल्लेबाज़ निशान मदुश्का को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए जगह नहीं मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर गए तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर निसाला तराका और तेज़ गेंदबाज़ कसुन रजिता भी इस टीम में जगह नहीं पा सके हैं।

Loading ...

32 साल के ओशादा ने हाल ही में श्रीलंका ए की तरफ़ से साउथ अफ़्रीका का दौरा करते हुए पहले अनाधिकृत टेस्ट में 122 और 80 का स्कोर खड़ा किया था और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे। वहीं इंग्लैंड दौरे पर 4, 0, 7 और 13 का साधारण स्कोर बनाने 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ मदुश्का ने निराश किया था।

श्रीलंका की टेस्ट टीम  ESPNcricinfo Ltd

वहीं तराका और रजिता को इंग्लैंड में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था और अब श्रीलंकाई स्पिन पिचों पर शायद ही उनकी ज़रूरत हो। श्रीलंका इन पिचों पर तीन या चार स्पिनर खिला सकता है। 18 सितंबर से शुरू हो रहे इस टेस्ट सीरीज़ के सारे मैच गॉल में खेले जाएंगे।

श्रीलंकाई दल

धनंजय डीसिल्वा (कप्तान), दिमुत करूणारत्ने, पतुम निसंका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज़, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फ़र्नांडो, असिता फ़र्नांडो, विश्वा फ़र्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफ़्री वैंडरसे, मिलन रत्नानायके

Oshada FernandoNishan MadushkaKasun RajithaSri LankaNew ZealandSri Lanka vs New ZealandNew Zealand tour of Sri LankaICC World Test Championship