एंजेलो मैथ्यूज़ की टी20आई में तीन साल बाद वापसी
वनडे टीम से बाहर हुए कुसल परेरा और धनंजय डीसिल्वा को भी जगह

अनुभवी श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ की लगभग तीन साल बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्हें ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय टी20आई दल में जगह मिली है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ों कुसल परेरा और धनंजय डीसिल्वा को भी जगह मिली है, जिन्हें वनडे सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया था। वहीं टीम में स्पिनर अकिला घनंजय, तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा और बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस ने भी जगह बनाई है।
यह कप्तान के रूप में वनिंदु हसरंगा का पहला सीरीज़ होगा। हालांकि टीम में पूर्व कप्तान दसून शानका ने भी जगह बनाई है। यह सीरीज़ 14, 16 और 18 जनवरी को केट्टरमा में खेला जाएगा।
पथुम निसंका को पिछले सप्ताह डेंगू होने की आशंका हुई थी और वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें टीम में तो शामिल किया गया है, लेकिन फ़िटनेस के आधार पर ही वह अंतिम एकादश में शामिल होंगे। तीन मैचों की यह सीरीज़ आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में क्रिकेट लेखक हैं. @afidelf
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.