News

एंजेलो मैथ्यूज़ की टी20आई में तीन साल बाद वापसी

वनडे टीम से बाहर हुए कुसल परेरा और धनंजय डीसिल्वा को भी जगह

मैथ्यूज़ ने मार्च 2021 के बाद टी20आई नहीं खेला है  Associated Press

अनुभवी श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ की लगभग तीन साल बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्हें ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय टी20आई दल में जगह मिली है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ों कुसल परेरा और धनंजय डीसिल्वा को भी जगह मिली है, जिन्हें वनडे सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया था। वहीं टीम में स्पिनर अकिला घनंजय, तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा और बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर कामिंडु मेंडिस ने भी जगह बनाई है।

Loading ...

यह कप्तान के रूप में वनिंदु हसरंगा का पहला सीरीज़ होगा। हालांकि टीम में पूर्व कप्तान दसून शानका ने भी जगह बनाई है। यह सीरीज़ 14, 16 और 18 जनवरी को केट्टरमा में खेला जाएगा।

पथुम निसंका को पिछले सप्ताह डेंगू होने की आशंका हुई थी और वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें टीम में तो शामिल किया गया है, लेकिन फ़िटनेस के आधार पर ही वह अंतिम एकादश में शामिल होंगे। तीन मैचों की यह सीरीज़ आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 ESPNcricinfo Ltd
Angelo MathewsKusal PereraDhananjaya de SilvaAkila DananjayaNuwan ThusharaKamindu MendisZimbabweSri LankaZimbabwe tour of Sri Lanka

ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में क्रिकेट लेखक हैं. @afidelf