भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में सिवर-ब्रंट करेंगी इंग्लैंड की कप्तानी
इंग्लैंड के दल में एकल्सटन और बाउचर को शामिल किया गया है

ग्रोइन इंजरी से जूझ रहीं नैट सिवर-ब्रंट भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए चयनित 15 सदस्यीय इंग्लैंड के दल की अगुवाई करती दिखेंगी। नैट सिवर-ब्रंट दूसरे T20I में बल्लेबाज़ी के दौरान चोटिल हो गई थीं जिसके बाद शेष सीरीज़ के लिए टैमी बोमॉन्ट को टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि पहले वनडे से पहले सिवर-ब्रंट फ़िट हो जाएंगी।
इंग्लैंड के वनडे दल में सोफ़ी एकल्सटन की भी वापसी हुई है जो कि सीज़न की शुरुआत में चोट से रिकवरी के चलते वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाई थीं, एकल्सटन को सारा ग्लेन की जगह टीम में शामिल किया गया है। माइया बाउचर जिन्हें सिवर-ब्रंट के रिप्लेसमेंट के तौर पर T20I सीरीज़ के लिए बुलावा आया था, उन्हें भी वनडे दल में शामिल किया गया है।
लॉरेन फ़ाइलर जिन्होंने शुक्रवार को स्मृति मांधना और जेमिमाह रॉड्रिग्स के अहम विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका अदा की उन्हें जनवरी में हुए ऐशेज़ टूर के बाद पहली बार इंग्लैंड के वनडे दल में शामिल किया गया है।
T20I सीरीज़ में अब तक भारतयी टीम ने इंग्लैंड टीम को काफ़ी परेशानी में डाला है। भारत पहले दो मैच जीतकर इस समय पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है। हालांकि द ओवल में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने नियमित कप्तान सिवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में इंग्लैंड ने भारत को एक क़रीबी मुक़ाबले में शिकस्त दी।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी जिसका आग़ाज़ 16 जुलाई को साउथैम्पटन में होगा। सीरीज़ का दूसरा मैच 19 जुलाई को लॉर्ड्स और जबकि अंतिम मैच 22 जुलाई को चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेला जाएगा।
भारत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड का वनडे दल
नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एम आरलट, टैमी बोमॉन्ट, लॉरेन बेल, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविड्सन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफ़िया डंकली, सोफ़ी एकल्सटन, लॉरेन फ़ाइलर, एमी जोंस, एमा लैंब, लिंसी स्मिथ
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.