मैच (15)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
ZIM vs NZ (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (7)
WI vs PAK (1)
IRE-W vs PAK-W (1)
Updated 04-Jul-2025 • Published 04-Jul-2025

ENG W vs IND W 3rd T20I Highlights - डंकली, फ़ाइलर के प्रदर्शन से इंग्लैंड सीरीज़ में बरक़रार

By नवनीत झा

5 रन से हारा भारत, सीरीज़ में अब भी 2-1 की बढ़त

भारत ने एक हाथ में आया मैच गंवा दिया है। भारत को पांच रनों से हार मिली है और अब इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज़ में वापसी कर ली है। भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर क्रीज़ पर मौजूद थीं लेकिन यह जोड़ी भारत को जीत की दहलीज़ पार नहीं करा पाई।
इंग्लैंड की टीम आज नैट सिवर-ब्रंट के बिना मैदान में उतरी थी। लगातार तीसरी बार इंग्लैंड ने टॉस जीता लेकिन इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। सोफ़िया डंकली और डैनी वायट-हॉज की जोड़ी ने इस फ़ैसले को सही सिद्ध कर दिखाया और दोनों बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि वायट-हॉज शुरुआत में संघर्ष करती दिखीं और 17 के स्कोर पर उन्हें डीप मिडविकेट पर जेमिमाह रॉड्रिग्स के द्वारा जीवनदान मिला और फिर उसी ओवर में मिडऑफ़ पर हरमनप्रीत कौर उनका कैच लपक नहीं पाईं।
15वें ओवर की समाप्ति तक दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 136 रन जोड़ लिए थे लेकिन 137 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड पूरे 20 ओवर में मात्र 171 रन ही बना पाया। पहले विकेट के रूप में दीप्ति शर्मा ने डंकली का शिकार किया और इसके बाद अरुंधति रेड्डी ने अगले ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी वापसी ही नहीं कर पाई।
भारत के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था और पिच भी बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी। दूसरे ओवर में चार के स्कोर पर शेफ़ाली को जीवनदान मिला लेकिन उन्होंने मांधना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। हालांकि नौवें ओवर की अंतिम गेंद पर शेफ़ाली सोफ़ी एकल्सटन का शिकार बनीं लेकिन इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और मांधना के बीच चार ओवर में 38 रनों की साझेदारी हुई।
हालांकि इसके बाद लॉरेन फ़ाइलर ने पहले रॉड्रिग्स और फिर अगले ओवर में मांधना का शिकार कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया और फिर 17वां ओवर करने आईं इसी वॉन्ग ने मात्र छह रन दिए और 19वें ओवर में भी मात्र आठ रन देते हुए उन्होंने भारत के लिए परेशानी बढ़ा दी। भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए अब 12 रन चाहिए थे जो कि अंतिम दो गेंदों पर आठ रन हो गए। अंतिम गेंद पर जीत के लिए भारत को एक छक्के की दरकार थी लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ा शॉट नहीं खेल पाईं और मिडऑफ़ पर लपकी गईं।
भारत के पास आज ही पहली बार इंग्लैंड में पहली T20I सीरीज़ जीत सुनिश्चित करने का मौक़ा था लेकिन अब पांच मैचों की सीरीज़ में भारत के पास 2-1 की बढ़त है। हालांकि इस सीरीज़ में अभी 2 मैच और शेष हैं और ऐसे में भारत के पास सीरीज़ जीतने के लिए दो और मौक़े होंगे। अगला मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

सोफ़िया डंकली बनीं प्लेयर ऑफ़ द मैच

सोफ़िया डंकली को उनकी 53 गेंदों पर 75 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।
सोफ़िया डंकली : सीरीज़ की शुरुआत हमारे लिए अच्छी नहीं रही लेकिन ऐसी स्थिति से वापस आना और इस प्रकार का प्रदर्शन करना वाकई लाजवाब था। मैंने इससे पहले इस तरह का मुक़ाबला नहीं खेला था लेकिन अपने होम ग्राउंड पर प्रदर्शन कर मुझे काफ़ी अच्छा लग रहा है।
हरमनप्रीत कौर : हमने आज काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। ख़ासतौर पर जिस तरह से हमने शतकीय साझेदारी के बाद वापसी की वो काफ़ी शानदार था। गेंदबाज़ों और फ़ील्डरों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। हम बाउंड्री निकालने का प्रयास कर रहे थे और अंत में एक शॉट कम रह गए।
टैमी बोमॉन्ट : मुझे चुनौतियां पसंद हैं। टीम की हर सदस्य पर मुझे गर्व है। शुरुआत में इस विकेट पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी लेकिन जैसे ही साझेदारी पनपी हम यह भूल गए। हम अपनी ग़लतियों से सीखेंगे, यह टीम के लिए बहुत बड़ा क्षण है। नैट की गैरमौजूदगी में एक कम अनुभवी टीम द्वारा इस तरह का प्रदर्शन बेहतरीन है। यह एक परफ़ेक्ट गेम नहीं था लेकिन हमने कुछ सुधार भी किए हैं।

1
1

घोष आउट

इसी वॉन्ग ने ऋचा घोष को पवेलियन की राह दिखा दी है। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने घोष को अपना शिकार बनाया। हालांकि अमनजोत कौर ने आते ही पहली ही गेंद पर चौका भी जड़ दिया। भारत को अब जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 रन बनाने होंगे।
19वें ओवर का लेखा-जोखा
2
W
4
2
1
1

वॉन्ग का किफ़ायती ओवर

17वां ओवर करने आईं इसी वॉन्ग ने मात्र छह रन दिए और मैच का रोमांच बढ़ा दिया। भारत को अब तीन ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए। इस समय स्मार्ट स्टैट्स फ़ोरकास्ट के अनुसार भारत की जीत की संभावना 59.41 फ़ीसदी है।

मांधना आउट, इंग्लैंड मैच में बरक़रार

फ़ाइलर ने जेमिमाह रॉड्रिग्स के बाद स्मृति मांधना को भी अपना शिकार बना लिया है और इंग्लैंड अभी भी मैच में बरक़रार है। ऋचा घोष अब कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ देने आई हैं। मांधना ने 49 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। भारत को अब यहां से चार ओवर में 36 रनों की दरकार है।
मांधना के विकेट वाला ओवर
1
W
1
4
रॉड्रिग्स के विकेट वाला ओवर
W
1
1w
1

रॉड्रिग्स आउट

फ़ाइलर ने जेमिमाह रॉड्रिग्स को पवेलियन की राह दिखा दी है। हालांकि भारत यहां से जीत से महज़ 49 रन ही दूर है। मांधना का साथ देने के लिए अब हरमनप्रीत कौर आई हैं।

शेफ़ाली के नाम हुआ एक रोचक आंकड़ा

13 शेफ़ाली वर्मा महिला T20I में 13वीं बार 40 से 49 के बीच में आउट हुईं। इस मामले में वह अब बस स्टेफ़नी टेलर (15) और सोफ़ी डिवाइन (14) से ही पीछे हैं जबकि उन्होंने सूजी बेट्स और चमरी अतापत्तू की बराबरी कर ली है।

भारत के 100 रन पूरे

भारत ने 11.01 ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया है। मांधना ने इन 100 रनों में 42 रनों का योगदान दिया है।
1

एकल्सटन ने दिलाई पहली सफलता

सोफ़ी एकल्सटन ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई है और भारत ने 85 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। स्मृति मांधना का साथ देने के लिए जेमिमाह रॉड्रिग्स आई हैं। मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को शेफ़ाली लेग साइड में खेलने गईं लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गईं और गेंद पैड पर लगकर स्टंप्स से जा टकराई। शेफ़ाली अर्धशतक के क़रीब थीं लेकिन 25 गेंदों पर 47 रन बनाकर उनकी पारी समाप्त हो गई।
1
1
1
4
1
W
1

1

शेफ़ाली और मांधना ने भारत को दिलाई ठोस शुरुआत

मांधना और शेफ़ाली ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई है और केवल 5.3 ओवरों में ही अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है। इसमें मांधना ने 26 और शेफ़ाली ने 21 रनों का योगदान दिया है। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शेफ़ाली ने डीप थर्ड की ओर हवा में शॉट खेला और लॉरेन बेल ने दायीं ओर जाते हुए कैच भी लपक लिया लेकिन वह कैच लपकने के दौरान बाउंड्री लाइन से टकरा गईं और भारत के खाते में छह रन और जुड़ गए।
1
4
6
1

बेल ने छोड़ा शेफ़ाली का कैच

दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर फ़ाइलर ने शेफ़ाली वर्मा को शॉर्ट गेंद डाली थी और शेफ़ाली ने उस गेंद पर अनियंत्रित पुल किया। गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और लॉरेन बेल डीप थर्ड पर कैच को जज नहीं कर पाईं और गेंद उनके हाथों में आकर छिटक गई।

चौके के साथ मांधना ने खोला खाता

स्मृति मांधना ने चौके के साथ भारत और अपना खाता खोला। लॉरेन बेल की एक ख़राब गेंद को मांधना ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर प्लेस कर दिया और पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर चौका बटोर लिया।
4
1

रेड्डी, दीप्ति के तिहरे झटकों से भारत को 172 का लक्ष्य

इंग्लैंड ने एक समय 15 ओवर के खेल की समाप्ति के बाद बिना विकेट खोए 136 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा ने सबसे पहले सोफ़िया डंकली को पवेलियन की राह दिखाई और इसके बाद इंग्लैंड के विकेटों की झड़ी लग गई। अरुंधति रेड्डी ने एक ही ओवर में तीन झटके देते हुए मैच का रुख़ पलट दिया और अंत में इंग्लैंड के लिए पूरे 20 ओवर खेलना भी दूभर नज़र आने लगा। हालांकि इंग्लैंड का एक विकेट शेष रह गया और उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 171 रन जोड़ लिए। अब देखना है कि भारतीय बल्लेबाज़ किस रणनीति के साथ आती हैं।

चरणी के पास था हैट्रिक का मौक़ा

श्री चरणी ने 19वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: स्कोफ़ील्ड और वॉन्ग का विकेट निकाला। हालांकि आख़िरी गेंद पर डीन ने रिवर्स स्वीप किया और गेंद कीपर के एकदम क़रीब से निकल गई।
2
6
1
W
W
4

राधा ने हासिल किया 100वां T20I विकेट

इंग्लैंड के लिए विकेटों का पतझड़ जारी है। राधा यादव की लेंथ गेंद को जगह बनाकर लेग साइड में खेलने गईं टैमी बोमॉन्ट मिस कर गईं और बोल्ड हो गईं। इस सफलता के साथ ही बोमॉन्ट राधा यादव का 100वां T20I शिकार बनीं। 18 ओवर में इंग्लैंड 153 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी है जबकि 15 ओवर में उन्होंने बिना विकेट गंवाए 136 रन बनाए थे।

श्री चरणी का लाजवाब कैच, रेड्डी ने दिया तिहरा झटका

एलिस कैप्सी कुछ ख़ास नहीं कर पाईं। अरुंधति रेड्डी के ख़िलाफ़ कैप्सी शफल करती हुईं ऑफ स्टंप के क़रीब आईं और उन्होंने स्कूप किया लेकिन शॉर्ट फ़ाइन लेग पर श्री चरणी ने आगे की ओर गोता लगाते हुए दोनों हाथों से कैच लपक लिया। इसी ओवर (17वां) में रेड्डी ने स्लोअर गेंद पर वायट-हॉज को गच्चा दिया और मिडऑफ़ पर हरमनप्रीत कौर ने कैच लपक लिया। इससे पहले हरमनप्रीत ने मिडऑफ़ पर वायट-हॉज का कैच टपकाया था।
हालांकि रेड्डी यहीं नहीं रुकीं और ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने एमी जोंस को बीट किया लेकिन अंपायर ने लेग बिफ़ोर की अपील को नकारा। काफ़ी चर्चा के बाद रिव्यू लिया गया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप को जाकर टकराती और रेड्डी ने एक ही ओवर में तिहरा झटका देते हुए भारत की वापसी करा दी।
W
2
1
W
W

दीप्ति ने दिया पहला झटका, डंकली आउट

दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। हालांकि वो गेंद आउट होने वाली नहीं थी। एक हाई फुल टॉस गेंद पर डंकली संपर्क नहीं बैठा पाईं और गेंद हवा में खड़ी हो गई। दीप्ति ने अपनी बायीं और पीछे की ओर मुड़ते हुए कैच लपक लिया। अब वायट-हॉज का साथ देने के लिए एलिस कैप्सी आई हैं।
डंकली के विकेट वाला ओवर
1
W
1
1
1
6

वायट-हॉज ने भी जड़ा अर्धशतक

डैनी वायट-हॉज ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। शुरुआत में वायट-हॉज संघर्ष कर रही थीं लेकिन उन्होंने भी लय पकड़ ली है और 14 ओवर की समाप्ति तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 126 रन बना लिए हैं। पहली 15 गेंदों पर वायट-हॉज ने मात्र 11 रन बनाए थे जबकि उन्होंने इसके बाद 34 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

इंग्लैंड के 100 रन पूरे

11.5 ओवरों में इंग्लैंड ने 100 का आंकड़ा छू लिया है। इन 100 रनों में डंकली ने 64 और वायट-हॉज ने 33 रनों का योगदान दिया है।

डंकली का अर्धशतक

6 सोफ़िया डंकली ने T20I में छठा अर्धशतक जड़ा है, उन्होंने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल निकालते हुए 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया

रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत से छूटा कैच

वायट-हॉज जब 17 के निजी स्कोर पर थीं तो नौवें ओवर की पहली गेंद पर श्री चरणी के ख़िलाफ़ उन्होंने हवा में शॉट खेला लेकिन जेमिमाह रॉड्रिग्स कैच लपक नहीं पाईं। जबकि उसी ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वायट-हॉज का ही कैच नहीं लपक पाईं।
1
1
6
1
1

वॉयट-हॉज और डंकली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

सातवें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। भले ही यह साझेदारी उतनी तेज़ी से नहीं आई है लेकिन वायट-हॉज और डंकली ने इंग्लैंड के लिए आधार तो बना दिया है। इस साझेदारी में अब तक अधिकतर रन डंकली ने ही बनाए हैं जबकि वायट-हॉज अभी भी लय तलाश रही हैं।

वायट-हॉज ने जड़ा पारी का पहला चौका

दूसरे ओवर में डैनियल वायट-हॉज ने अरुंधति रेड्डी की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका जड़ते हुए इंग्लैंड की पारी का पहला चौका जड़ा।
1w
1
1w
1
4
1

किफ़ायती ओवर से शुरुआत

अमनजोत कौर ने भारतीय गेंदबाज़ी की शुरुआत की और उन्होंने पहले ओवर में मात्र चार रन दिए। हालांकि चौथी गेंद पर सोफ़िया डंकली ने ज़ोरदार कट किया था लेकिन प्वाइंट पर राधा यादव ने गेंद को रोक लिया।
1
1
1
1

भारत के टॉस हारने का सिलसिला जारी

7 भारत के टॉस हारने का सिलसिला जारी है। T20I में भारत ने लगातार सातवां टॉस हारा है, जिसकी शुरुआत पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शारजाह में हुई थी।

इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाज़ी

इंग्लैंड ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता है, हालांकि उन्होंने इस बार पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। कप्तान नैट सिवर-ब्रंट की जगह पेज स्कोफ़ील्ड को शामिल किया गया है। वहीं लिंसी स्मिथ की जगह शार्लेट डीन और एमिली आरलट की जगह इसी वॉन्ग को शामिल किया गया है।
भारत : स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन श्री चरणी
इंग्लैंड : सोफ़िया डंकली, डेनिएल वायट-हॉज, टैमी बोमॉन्ट (कप्तान),एमी जॉन्स, एलिस कैप्सी,इसी वॉन्ग, सोफ़ी एकलस्टन, लॉरेन फ़ाइलर,शार्लेट डीन लॉरेन बेल

भारत के पास इतिहास रचने का मौक़ा

भारत के पास आज ओवल में इतिहास रचने का मौक़ा है। भारत ने अब तक इंग्लैंड में कोई T20I सीरीज़ नहीं जीती है, ऐसे में अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो वह आज ही इंग्लैंड की सरज़मीं पर इतिहास रच देगा। आप इस मैच का प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

सीरीज़ में अब तक क्या हुआ है?

भारत ने पहले दोनों मैच प्रभावी ढंग से अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड ने दोनों ही मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था। पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में स्मृति मांधना ने कप्तानी शतकीय पारी खेलते हुए भारत के लिए एक बड़ी जीत सुनिश्चित की थी जिसमें स्पिनर श्री चरणी ने भी चार विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई लेकिन भारत ने ख़राब शुरुआती की और इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर की जोड़ी ने अर्धशकीय पारी खेलकर भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया और भारत ने लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की।
2

इंग्लैंड के सामने सीरीज़ में बने रहने की चुनौती

भारत इस समय सीरीज़ में 2-0 से आगे है और एक जीत भारत की सीरीज़ सुनिश्चित कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ़ इंग्लैंड की टीम आज नैट सिवर-ब्रंट के बिना उतरेगी और उनकी जगह पर टैमी बोमॉन्ट टीम की अगुवाई करती दिखेंगी। सिवर-ब्रंट पूरी सीरीज़ से बाहर हो सकती हैं, उन्हें पिछले मैच में ही चोट लग गई थी और उनकी अनुपस्थिति में औपचारिक उपकप्तान सोफ़िया डंकली ने टीम की कप्तानी की थी।
Language
Hindi
जीत की संभावना
ENG-W 100%
ENG-WIND-W
100%50%100%ENG-W पारीIND-W पारी

ओवर 20 • IND-W 166/5

हरमनप्रीत कौर c एकल्सटन b बेल 23 (17b 2x4 0x6 32m) SR: 135.29
W
इंग्लैंड महिला की 5 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>