ENG W vs IND W Highlights - श्री चरणी के चार झटकों और मांधना के शतक से इंग्लैंड की करारी हार
By नवनीत झा97 रनों से जीता भारत
भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से हरा दिया है। भारत की इस बड़ी जीत का सूत्रधार शतकवीर स्मृति मांधना और अपने पहले T20I में चार विकेट हासिल करने वालीं बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी रहीं। यह महिला T20I में रनों के अंतर के लिहाज़ से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार भी है।
इंग्लैंड की ओर से नैट सिवर-ब्रंट ने 66 रनों की कप्तानी पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला जिसके चलते इंग्लैंड की टीम केवल 14.5 ओवर की ही बल्लेबाज़ी कर पाई और 113 के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। सिवर-ब्रंट ख़ुद भी 15वें ओवर में श्री चरणी का शिकार बनीं और ठीक चार गेंद बाद ही लॉरेन बेल अंतिम विकेट के रूप में श्री चरणी का शिकार बन गईं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल थीं इसलिए उनकी जगह पर स्मृति मांधना कप्तानी कर रही थीं। मांधना और शेफ़ाली वर्मा ने भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े थे। शेफ़ाली के आउट होने के बाद मांधना का साथ देने के लिए हरलीन देओल आईं और दोनों ने मिलकर साथ में 94 रन जोड़े और भारत के स्कोर को 171 रनों तक ले गईं। हालांकि मध्य क्रम में विकेटों की झड़ी लगी लेकिन मांधना ने शतक जड़ा और वह भारत के लिए हर प्रारूप में शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।
मांधना की 112 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड को 211 रनों का लक्ष्य मिला। 210 का स्कोर महिला T20I में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। भारत ने इंग्लैंड को शुरुआत में ही दोहरा झटका दिया। हालांकि नैट सिवर-ब्रंट एक छोर से लगातार आक्रमण करती रहीं लेकिन दूसरे छोर पर भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड पर लगातार दबाव बनाए रखा। श्री चरणी के चार झटकों के अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने भी इंग्लैंड को दोहरे झटके दिए और मेज़बान टीम को मैच में वापसी करने का मौक़ा नहीं दिया। पांच मैचों की T20I सीरीज़ में भारत अब 1-0 से आगे है।
4
3
3
T20I डेब्यू पर भारतीय महिला टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े
- श्रवंती नायडु,3 ओवर में 9 रन देकर चार विकेट (बनाम बांग्लादेश, 2014)
- श्री चरणी, 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट (बनाम इंग्लैंड, आज)
- पूनम यादव,4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट (बनाम बांग्लादेश, 2013)
1
1
24 इंग्लैंड ने सितंबर 2023 के बाद से ही घर पर कोई मैच नहीं हारा था लेकिन घर पर पिछले 24 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत ने आज उन्हें पहली बार हार का स्वाद चखने पर मजबूर किया।
1
2
मांधना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
स्मृति मांधना : ज़ाहिर तौर पर यहां तक (शतक) पहुंचने में लंबा समय लग गया, मैं अक्सर 70-80 रन बनाकर आउट हो जाया करती थी। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी और मैं हम यही सोच कर उतरे थे कि हम सिर्फ़ गेंद को टाइम करने पर ध्यान देंगे। हरलीन ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की और उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के चलते मेरा काम आसान हो गया। हमने पहली पारी के बाद यह चर्चा की थी कि अगर हम धीमी गेंद करें तो सफलता मिल सकती है और गेंदबाज़ों ने रणनीति को अमली-जामा पहनाया। ऋचा ने जिस तरह से कैच पकड़ा वो लाजवाब था, हमने फ़ील्ड पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह सिर्फ़ शुरुआत है हमें आगे इस प्रदर्शन को जारी रखना है।
नैट सिवर-ब्रंट : उन्होंने हमारे सामने कठिन चुनौती पेश की। हमने जैसा सोचा था वैसी गेंदबाज़ी नहीं हुई। निश्चित तौर पर आप हर कैच लेना चाहते हैं लेकिन चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गईं। जब आपके सामने बड़ा लक्ष्य होता है तो आपको लगातार आक्रमण करना होता लेकिन शुरुआती झटके लगने से हमारा स्कोरिंग रेट प्रभावित हो गया। जिस तरह से हमने पावरप्ले में बल्लेबाज़ी की, यह एक ऐसा पहलु है जो हमारे लिए सकारात्मक रहा। पांच मैचों की सीरीज है, हम ब्रिस्टल में वापसी करने की कोशिश करेंगे।
2
श्री चरणी ने सिवर-ब्रंट को भेजा पवेलियन
अंपायर ने कॉट बिहाइंड की अपील पर इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट को नॉट आउट क़रार दिया था लेकिन भारत ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद सिवर-ब्रंट के बल्ले पर लगकर गई थी
2
श्री चरणी के भी नाम हुई दोहरी सफलता, इंग्लैंड हार की ओर
3 दीप्ति, राधा और श्री चरणी की तिकड़ी ने इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया है
भारतीय स्पिनर इंग्लैंड के ऊपर पूरी तरह से हावी हो गई हैं। दीप्ति शर्मा, राधा यादव के बाद पहला T20I खेल रहीं श्री चरणी ने भी इंग्लैंड को दोहरा झटका दे दिया है। श्री चरणी ने एलिस कैप्सी के बाद सोफ़ी एकल्सटन को पवेलियन लौटाया है और अब इंग्लैंड के ऊपर पूरे 20 ओवर ना खेल पाने का भी ख़तरा मंडराने लगा है। हालांकि उनकी कप्तान नैट सिवर-ब्रंट अभी भी अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं।
1
राधा को मिली दूसरी सफलता, सिवर-ब्रंट का अर्धशतक
दीप्ति शर्मा के बाद राधा यादव ने भी इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया है। राधा ने एमिली आरलट के रूप में दूसरी सफलता हासिल की है। हाांकि कप्तान नैट सिवर-ब्रंट ने अर्धशतक पूरा कर लिया है और वह एकल्सटन उनका साथ देने आई हैं।
श्री चरणी का पहला T20I विकेट, आधी इंग्लैंड टीम पवेलियन में
बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी को पहला T20I विकेट मिल गया है। उन्होंने एलिस कैप्सी के विकेट के रूप में अपना पहला T20I विकेट हासिल किया है। इसी के साथ इंग्लैंड की मुश्किलें भी काफ़ी बढ़ गई हैं। इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन का रास्ता नाप चुकी है लेकिन कप्तान नैट सिवर-ब्रंट क्रीज़ पर बनी हुई हैं। चार ओवर से भी अधिक अंतराल से इंग्लैंड की पारी में बाउंड्री नहीं आई है।
राधा ने जोंस को भेजा पवेलियन, इंग्लैंड मुश्किल में
राधा यादव ने एमी जोंस को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है और अब इंग्लैंड के चार बल्लेबाज़ पवेलियन की राह पकड़ चुके हैं। हालांकि कप्तान नैट सिवर-ब्रंट लगातार प्रहार कर रही हैं और अब उनका साथ देने के लिए एलिस कैप्सी आई हैं।
1
दीप्ति ने दिलाया ब्रेकथ्रू
नैट सिवर-ब्रंट और टैमी बोमॉन्ट के बीच अच्छी साझेदारी पनप चुकी थी लेकिन दीप्ति शर्मा ने बोमॉन्ट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यह दीप्ति की दूसरी सफलता है।
2
कप्तान सिवर-ब्रंट पर दारोमदार, इंग्लैंड के 50 रन पूरे
इंग्लैंड के सामने लक्ष्य काफ़ी बड़ा है लेकिन उनकी कप्तान नैट सिवर-ब्रंट लगातार आक्रमण कर रही हैं और वह इंग्लैंड की उम्मीदों को ज़िंदा रखने की भरपूर कोशिश कर रही हैं। इंग्लैंड ने पावरप्ले समाप्त होने से पहले ही अपने 50 रन भी पूरे कर लिए और इसकी सूत्रधार कप्तान सिवर-ब्रंट रहीं।
2
इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब हुई है, सोफ़िया डंकली और डेनिएल वायट-हॉज पवेलियन लौट गई हैं। पहले ओवर में अमनजोत कौर ने डंकली का शिकार किया और फिर दूसरे ओवर में दीप्ति शर्मा ने वायट-हॉज को पवेलियन की राह दिखा दी।
4
1
1w
•
1lb
2
W
1
2
4
•
1
1
इंग्लैंड को 211 का लक्ष्य
स्मृति मांधना की 112 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड को 211 का लक्ष्य मिला है। यह महिला T20I में इंग्लैंड में भारत द्वारा बनाया गया सर्वोच्च टोटल भी है। लेकिन यह संभव हो पाया भारतीय कप्तान मांधना की वजह से जिन्होंने शुरुआत से ही इंग्लैंड पर आक्रमण जारी रखा और अंतिम ओवर में आउट होने से पहले भारत के स्कोर को 200 के पार ले गईं। 62 गेंदों की अपनी पारी में मांधना ने 15 चौके और तीन छक्के जड़े।
मांधना ने ना सिर्फ़ शतकीय पारी खेली बल्कि शेफ़ाली वर्मा और हरलीन देओल के साथ उन्होंने दो बड़ी साझेदारियां की। पहले विकेट के लिए उन्होंने शेफ़ाली के साथ 77 रन और दूसरे विकेट के लिए देओल के साथ 94 रन जोड़े। इन दोनों साझेदारियों की बदौलत भारत का स्कोर 171 पहुंच गया। बहरहाल अब दारोमदार भारतीय गेंदबाज़ों पर है और अभी तक पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल नज़र आई है और आउटफ़ील्ड भी तेज़ है। ऐसे में देखना है कि भारतीय गेंदबाज़ कैसा प्रदर्शन करती हैं, आज बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी T20I डेब्यू भी कर रही हैं।
देओल के बाद घोष और रॉड्रिग्स भी आउट
लगातार दो ओवर में लॉरेन बेल ने भारत को तीन झटके दिए हैं। बेल ने हरलीन देओल को पवेलियन लौटाने के बाद ऋचा घोष और स्मृति मांधना को भी पवेलियन लौटा दिया है। हालांकि भारत 200 के स्कोर के क़रीब पहुंच चुका है और मांधना अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं।
•
2
4
4
1
W
1
1w
W
4b
W
1
T20I में मांधना का पहला शतक
भारतीय कप्तान स्मृति मांधना ने अपना शतक पूरा कर लिया है और इस प्रारूप में यह उनका पहला शतक है। हालांकि हरलीन देओल आउट हो गई हैं लेकिन भारत एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है।
सभी प्रारूप में शतक लगाने वालीं महिला खिलाड़ी
- हीदर नाइट
- टैमी बोमॉन्ट
- लॉरा वुल्फ़ार्ट
- बेथ मूनी
- स्मृति मांधना
2
मांधना शतक के क़रीब
स्मृति मांधना का भी आक्रमण जारी है और वह अपनी शतक की ओर बढ़ रही हैं।
1 यह महिला T20I में पहली बार है जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ किसी टीम ने पहले दोनों विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की हो
मांधना और देओल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
स्मृति मांधना और हरलीन देओल के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है, हालांकि इस साझेदारी में देओल अधिक आक्रामक लगी हैं। देओल ने 17 गेंदों पर 36 रन बना लिए हैं और अब तक वह सात चौके लगा चुकी हैं।
1
शेफ़ाली और मांधना की जोड़ी के भी नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड
शेफ़ाली वर्मा और स्मृति मांधना की जोड़ी महिला T20I में सर्वाधिक 21 50+ साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। उन्होंने एलिसा हीली और बेथ मूनी को पछाड़ दिया है।
महिला T20I में एक विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ सर्वाधिक अर्धशतक
8 मांधना ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आठ अर्धशतक लगाए हैं
- बेथ मूनी, 9 बनाम भारत
- स्मृति मांधना, 8 बनाम इंग्लैंड
- बेथ मूनी, 8 बनाम इंग्लैंड
- सोफ़ी डिवाइन, 8 बनाम साउथ अफ़्रीका
शेफ़ाली आउट
शेफ़ाली वर्मा अपनी वापसी पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाईं, वह 22 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफ़ाली ने एमिली आरलट की गेंद को मिडऑफ़ पर खड़ीं सोफ़ी एकल्सटन के हाथों में खेल दिया।
मांधना का अर्धशतक
स्मृति मांधना ने कप्तानी पारी खेलते हुए महज़ 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है और उनकी आक्रामक पारी की बदौलत भारत इस समय मज़बूत स्थिति में है। इंग्लैंड को अभी भी अपने पहले विकेट की तलाश है।
छक्के के साथ मांधना ने पूरा किया भारत का पचासा
पावरप्ले समाप्त होने के बाद ही सोफ़ी एकल्सटन को आक्रमण पर लाया गया लेकिन मांधना ने पहली ही गेंद पर स्लॉग करते हुए छक्का जड़ दिया और भारत की पारी के 50 रन पूरे कर दिए। इसी के साथ शेफ़ाली और मांधना के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई।
6
1
1
6
1
4
मांधना का आक्रमण जारी
स्मृति मांधना का आक्रामक खेल जारी है और शेफ़ाली वर्मा के साथ मिलकर उन्होंने भारत को एक ठोस शुरुआती दिलाई है। पहले छह ओवर में भारत ने कुल 47 रन बनाए और भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा। हालांकि दूसरे ओवर में मांधना का कैच मिडविकेट की तरफ़ गया था लेकिन एलिस कैप्सी पीछे मुड़कर दौड़ने के क्रम में गेंद को देख ही नहीं पाईं।
रिव्यू पर बचीं शेफ़ाली
तीसरे ओवर में शेफ़ाली द्वारा चौका बटोरने के बाद फ़ाइलर ने शॉर्ट गेंद डाली थी और उस पर अंपायर ने उन्हें कॉट बिहाइंड आउट करार दिया था। हालांकि शेफ़ाली ने रिव्यू लेने में देरी नहीं की और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद हेलमेट पर लगकर गई थी।
मांधना की आक्रामक शुरुआत
स्मृति मांधना ने भारत का आक्रामक शुरुआत दिलाई है और उन्होंने पहले दो ओवर में तीन चौके बटोर लिए हैं।
•
4
4
1
•
1
चौके से मांधना ने खोला खाता
मैच की शुरुआत से पहले अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मृतकों के लिए मौन रखा गया। लॉरेन बेल ने इंग्लैंड के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआत की और शेफ़ाली वर्मा ने पहली ही गेंद पर खाता खोल लिया। वहीं स्मृति मांधना ने भी पहली ही गेंद पर चौके के साथ अपना खाता खोला।
1
4
•
1
•
•
इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाज़ी, हरमनप्रीत चोटिल
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट ने कहा कि विकेट अच्छी लग रही है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम में मज़बूत तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण है और और वह काफ़ी उत्साहित हैं।
भारत की ओर से आज स्मृति मांधना कप्तानी कर रही हैं। मांधना ने कहा कि हरमनप्रीत कौर को हाथ में चोट लगी है। मांधना ने उम्मीद जताई कि हरमनप्रीत जल्दी फ़िट हो जाएंगी।
भारत : स्मृति मांधना (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन श्री चरणी
इंग्लैंड : सोफ़िया डंकली, डेनिएल वायट, नैट सिवर-ब्रंट, टैमी बोमॉन्ट,एमी जॉन्स, एलिस कैप्सी,एमिली आरलट, सोफ़ी एकलस्टन, लॉरेन फ़ाइरल, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल
1
श्री चरणी का डेब्यू
बाएं हाथ की स्पिनर एन श्री चरणी आज अपना T20I डेब्यू करने जा रही हैं।
1
भारतीय टीम के सामने कैसी चुनौतियां हैं?
भले ही यह T20I सीरीज़ हो लेकिन अगले साल T20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, ऐसे में कई ऐसे पहलु हैं जहां भारतीय टीम को सुधार करना है और कई सवालों के जवाब भी तलाशने हैं। इस सीरीज़ में कई नए और पुराने चेहरे भी शामिल किए गए हैं। ऐसे में हर एक पहलु जानकारी प्राप्त करने के लिए श्रुति रवींद्रनाथ के विश्लेषण का रुख़ करते हैं।
क्या वनडे टीम में होगी शेफ़ाली की वापसी?
आक्रामक बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा काफ़ी लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं और अब से कुछ ही देर में इंग्लैंड और भारत के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज़ का आग़ाज़ होने ही वाला है। हालांकि शेफ़ाली के लिए यह सीरीज़ महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या शेफ़ाली वनडे प्रारूप में भी अपनी वापसी सुनिश्चित कर पाएंगी? क्योंकि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। हालांकि उनकी सलामी जोड़ीदार और टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना ने कहा है कि वह शेफ़ाली के साथ पारी की शुरुआत करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं।
मांधना : शेफ़ाली एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और हमेशा रहेंगी
3