मैच (17)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
WI vs PAK (1)
U19 Tri Series (ZIM) (1)
ख़बरें

मांधना: राधा को बताया था कि शतक आने वाला है लेकिन पहले मैच में नहीं सोचा था

मांधना ने श्री चरणी की गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ़ की और कहा, "वह अद्भुत थीं"

स्मृति मांधना के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बड़ी जीत हासिल की। मांधना का T20I में ये पहला शतक था, जो T20I में किसी भी भारतीय महिला का सर्वाधिक स्कोर भी है। मांधना ने जीत के बाद बात करते हुए इस शतक के लिए राधा यादव की चुनौती को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "राधा ने मुझसे कहा था कि तुम 70-80 तो बनाती हो लेकिन शतक में उसे तब्दील नहीं कर पाती।"
"तीन दिन पहले मैं और राधा यादव बात कर रहे थे, राधा मुझसे कह रही थी कि T20I में भी शतक मारने का ये सही समय है, तुम लगातार 70-80 में आउट हो रही हो और तुम अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ़ नहीं कर रही। मैंने कहा ठीक है राधा मैं कोशिश करूंगी कि इसी सीरीज़ में शतक लगाऊं। मैंने नहीं सोचा था कि ये पहले ही मैच में आ जाएगा। ये सच है कि जब आप 70-80 बनाकर आउट होती हैं तो काफ़ी हताशा होती है, लेकिन आज मैं ख़ुश हूं कि मैंने शतक लगाया और अंत तक खेला जो टीम के लिए फ़ायदेमंद रहा।"
स्मृति मांधना
मांधना ने भी बताया कि कप्तानी करने या न करने से उनकी बल्लेबाज़ी पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "एक बल्लेबाज़ के तौर पर इस बात का ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कप्तानी करते हुए कैसा खेलें। आपके हाथ में जब भी बल्ला रहता है तो लक्ष्य एक ही होता है कि टीम के लिए बेहतर करना है। इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि आप किस पोज़ीशन में हैं, मैं ख़ुश हूं कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया।"
मांधना के शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, भारत का T20I में ये दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी था। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और इसमें सबसे बड़ा किरदार निभाया अपना पहला T20I खेल रही बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ श्री चरणी ने, जिन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट झटके। मांधना ने श्री चरणी की भी काफ़ी तारीफ़ की और साथ ही साथ सभी गेंदबाज़ों को जीत का श्रेय दिया।
"हमने देखा था कि WPL में उन्होंने क्या किया था। हमने हमेशा उन्हें एक शानदार गेंदबाज़ के तौर पर देखा है, लेकिन आज जो उन्होंने गेंदबाज़ी की वह सच में अद्भुत थी। उनके साथ-साथ सभी गेंदबाज़ों ने क़ाबिल-ए-तारीफ़ प्रदर्शन किया। जिस तरह से हमारे गेंदबाज़ों ने रणनीति के हिसाब से प्रदर्शन किया वह शानदार था। ख़ास तौर से श्री जो पहले मैच में गेंदबाज़ी कर रहीं थीं।"
श्री चरणी की गेंदबाज़ी पर स्मृति मांधना
मांधना ने भारतीय टीम में वापसी कर रही सलामी बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा के बारे कहा कि भले ही इस मैच में वह बड़ा रन नहीं कर पाईं हों लेकिन नेट्स में उन्होंने काफ़ी प्रभावित किया है। मांधना ने कहा, "मैंने नेट्स में शेफ़ाली को बल्लेबाज़ी करते हुए देखा था, पिछले सात-आठ दिनों में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी। मुझे नहीं लगता कि उनके बल्ले से बड़े रन आने में देर लगेगी, क्योंकि वह बहुत बेहतरीन अंदाज़ में गेंदों को हिट कर रही हैं। कभी-कभी जब आप वापसी कर रहे होते हैं तो थोड़े नर्वस भी होते हैं, मुझे उम्मीद है कि इस मैच के बाद वह नर्वस नहीं रहेंगी।"
भारत इस जीत के साथ पांच मैचों की T20I सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है, दूसरा मुक़ाबला एक जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। पांच मैचों की T20I सीरीज़ के बाद टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलना है।

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में प्रोड्यूसर कम एंकर हैं।@imsyedhussain