मांधना: राधा को बताया था कि शतक आने वाला है लेकिन पहले मैच में नहीं सोचा था
मांधना ने श्री चरणी की गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ़ की और कहा, "वह अद्भुत थीं"
"तीन दिन पहले मैं और राधा यादव बात कर रहे थे, राधा मुझसे कह रही थी कि T20I में भी शतक मारने का ये सही समय है, तुम लगातार 70-80 में आउट हो रही हो और तुम अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ़ नहीं कर रही। मैंने कहा ठीक है राधा मैं कोशिश करूंगी कि इसी सीरीज़ में शतक लगाऊं। मैंने नहीं सोचा था कि ये पहले ही मैच में आ जाएगा। ये सच है कि जब आप 70-80 बनाकर आउट होती हैं तो काफ़ी हताशा होती है, लेकिन आज मैं ख़ुश हूं कि मैंने शतक लगाया और अंत तक खेला जो टीम के लिए फ़ायदेमंद रहा।"स्मृति मांधना
इंग्लैंड दौरे के लिए चोटिल शुचि उपाध्याय की जगह राधा यादव भारतीय टीम में
शेफ़ाली का कायापलट एक बार फिर उनके लिए वनडे टीम का खोलेगा दरवाज़ा ?
मांधना: 'शेफ़ाली इस वापसी की हक़दार हैं और मैं उनके साथ फिर से ओपनिंग करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं'
ENG W vs IND W Highlights - श्री चरणी के चार झटकों और मांधना के शतक से इंग्लैंड की करारी हार
मांधना और भारत के लिए बल्लेबाज़ी की नई ऊंचाइयों वाला दिन
"हमने देखा था कि WPL में उन्होंने क्या किया था। हमने हमेशा उन्हें एक शानदार गेंदबाज़ के तौर पर देखा है, लेकिन आज जो उन्होंने गेंदबाज़ी की वह सच में अद्भुत थी। उनके साथ-साथ सभी गेंदबाज़ों ने क़ाबिल-ए-तारीफ़ प्रदर्शन किया। जिस तरह से हमारे गेंदबाज़ों ने रणनीति के हिसाब से प्रदर्शन किया वह शानदार था। ख़ास तौर से श्री जो पहले मैच में गेंदबाज़ी कर रहीं थीं।"श्री चरणी की गेंदबाज़ी पर स्मृति मांधना
सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में प्रोड्यूसर कम एंकर हैं।@imsyedhussain