भारत सीरीज़ में 2-0 से आगे
भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और दूसरे T20I में इंग्लैंड को 24 रनों से पटखनी दे दी है। इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि इस बार भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और भारत ने पावरप्ले में ही शेफ़ाली, मांधना और हरमनप्रीत के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए।
लेकिन इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने 63 रनों की पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 181 रन तक पहुंचाया। अमनजोत नाबाद रहीं और अंत में ऋचा घोष ने भी 32 रन बटोरते हुए भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि बल्ले के बाद अमनजोत ने गेंद के साथ भी कमाल दिखाया और पिछले मैच में इंग्लैंड की ओर से अर्धशतक जड़ने वालीं उनकी कप्तान नैट सिवर-ब्रंट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सिवर-ब्रंट पावरप्ले में तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं। अमनजोत ने कुल तीन ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 28 रन दिए और सिवर-ब्रंट का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।
हालांकि टैमी बोमॉन्ट ने इंग्लैंड के लिए जीत की उम्मीदों को जगाए रखा और उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा। लेकिन वह इंग्लैंड की पारी में रन आउट के ज़रिए पवेलियन लौटने वालीं दूसरी बल्लेबाज़ बनीं और भारत इसके बाद मैच में पूरी तरह से हावी हो गया। इससे पहले, पहले ही ओवर में सोफ़िया डंकली भी रन आउट हुई थीं।
3
2
1
अमनजोत कौर प्लेयर ऑफ़ द मैच
अमनजोत कौर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
अमनजोत कौर : मैं बहुत खुश हूं, इस जीत में योगदान देकर बहुत खुश हूं। चोटें खेल का हिस्सा हैं, लेकिन मुझ पर वापसी का कोई दबाव नहीं था, मैं बस वही कर रही थी जो मुझे पसंद है। मेरे पास योजना बनाने का समय था, मैंने उस पर काम किया। जेमिमाह ने जिस तरह से अपनी पारी खेली, वह काफ़ी प्रभावशाली था। गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की, 150 रन यहां पार स्कोर था इसलिए हमने अपने गेंदबाज़ों का समर्थन किया और हमने जीत हासिल की।
नैट सिवर-ब्रंट: उन्होंने बहुत अच्छा खेला, एक बड़ी साझेदारी की। हम उतनी जल्दी तालमेल नहीं बिठा पाए जितनी हम चाहते थे। लॉरेन बेल ने शानदार चार ओवर फेंके, हर कोई अपने काम पर डटा रहा, प्रयास निश्चित रूप से था। हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है, हम देखेंगे कि यह कैसे होता है, हमें साझेदारी की ज़रूरत थी, टैमी और एमी ने यह दिखाया। टैमी घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रही हैं, खुशी है कि उन्होंने जिस फॉर्म में हैं, उससे आत्मविश्वास हासिल किया है।
हरमनप्रीत कौर : आज पूरी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह देखने लायक था। जेमिमाह और अमनजोत ने जिस तरह से खेला, उससे हमें एक मंच मिला। जब बाउंड्री नहीं आ रही थी, तो वे दो रन की तलाश में थीं। फिर भी यह देखने में अभी काफी समय है कि विश्व कप में यह कैसा होगा। बस अभी इस सीरीज़ पर ध्यान देना है। स्पिन हमारी ताकत है और मैं इसे बैक करना चाहती हूं।
बतौर कप्तान महिला T20I में सर्वाधिक जीत
- मेग लानिंग, 76
- हरमनप्रीत कौर, 73*
- हीदर नाइट, 72
- शैरलॉट एडवर्ड्स, 68
1
भारत जीत के क़रीब
अब अगर कोई बहुत बड़ा उलटफ़ेर नहीं होता है तो भारत ने इस मैच को अपने पाले में कर लिया है। अंतिम छह गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए 34 रन चाहिए।
1
कैप्सी भी आउट
एलिस कैप्सी ज़्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक पाईं और आठ गेंदों पर पांच रन बनाकर श्री चरणी का शिकार बन गईं। 15वें ओवर की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को जीत के लिए 73 रन चाहिए थे और हाथ में छह विकेट शेष थे। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर श्री चरणी ने सेट बल्लेबाज़ जोंस को भी कॉट एंड बोल्ड कर दिया।
श्री चरणी के दोहरे झटकों वाला ओवर
W
•
•
1
W
•
बोमॉन्ट रन आउट
इंग्लैंड की पारी में दूसरा विकेट रनआउट के ज़रिए आया है और यह इस पारी का सबसे महत्वपूर्ण विकेट साबित होगा। स्नेह राणा और राधा यादव की जुगलबंदी ने टैमी बोमॉन्ट को पवेलियन भेज दिया है। बोमॉन्ट ने प्वाइंट की ओर गेंद को पंच किया और रन चुराते समय बोमॉन्ट के मन में संदेह पैदा हुआ और इतने में राधा यादव ने स्नेह राणा की ओर गेंद फेंक दी और 54 के स्कोर पर खेल रहीं बोमॉन्ट छह इंच दूर रह गईं।
बोमॉन्ट के अर्धशतक से इंग्लैंड मैच में बरक़रार
मैच में अभी भी नौ ओवर का खेल शेष है और इंग्लैंड को जीत के लिए पूरे 100 रन चाहिए। हालांकि इसी बीच टैमी बोमॉन्ट ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है और उन्होंने इंग्लैंड को मैच में बरक़रार रखा है।
इंग्लैंड के 50 रन पूरे
टैमी बोमॉन्ट आक्रामक शैली में बल्लेबाज़ी कर रही हैं और वह इंग्लैंड के स्कोर को 50 के पार ले गई हैं। लेकिन क्या यह इंग्लैंड के लिए पर्याप्त हैं? क्योंकि दूसरे छोर से एमी जोंस संघर्ष कर रही हैं और अब तक 15 गेंदों में उनके बल्ले से केवल नौ रन ही आए हैं।
नैट सिवर-ब्रंट भी आउट
अमनजोत कौर के लिए आज का मैच कुछ अलग ही प्रतीत हो रहा है। बल्लेबाज़ी में नाबाद 63 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने विपक्षी टीम की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। सिवर-ब्रंट का विकेट इस लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड की उम्मीदों को ज़िंदा रखा था।
पांचवें ओवर में सिवर-ब्रंट का विकेट गिरा
1
•
1
4
1
•
1
दोहरे झटके से इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किल
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है। पहले ओवर में सोफ़िया डंकली और डैनियल वायट-हॉज के बीच गफ़लत हुई। डंकली ने कवर पर दीप्ति शर्मा की ओर खेला और रन के लिए भाग पड़ीं, हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी जोड़ीदार की ओर देखने की ज़हमत नहीं उठाई और जब तक वह वापस लौटतीं तब तक दीप्ति ने कीपर की ओर थ्रो फेंक दिया था। दूसरे ओवर में दीप्ति ख़ुद गेंदबाज़ी करने आईं और वायट-हॉज ने गेंद सीधा मिडऑफ़ के हाथों में खेल दी।
एक T20I पारी के अंतिम 10 ओवर में भारतीय महिला टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
- 118 बनाम न्यूज़ीलैंड, प्रोविडेंस 2018
- 118 बनाम वेस्टइंडीज़, मुंबई 2024
- 117 बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल आज
2 आज भारत ने अपनी T20I की एक पारी में स्ंयुक्त तौर पर दूसरे सर्वाधिक 26 चौके लगाए, जिनमें 18 चौके अमनजोत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने मिलकर लगाए।
1
इंग्लैंड को 182 का लक्ष्य
जेमिमाह रॉड्रिग्स की 63 रनों की पारी के अलावा अमनजोत कौर के नाबाद 63 रन और ऋचा घोष के नाबाद 32 रनों की बदौलत भारत ने 20 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोरबोर्ड पर 181 रन जोड़ लिए। अब मेज़बान टीम को सीरीज़ बराबर करने के लिए 182 रन बनाने होंगे।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और पावरप्ले में ही भारत ने महज़ 31 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। पहले मैच की शतकवीर स्मृति मांधना, उनकी सलामी जोड़ीदार शेफ़ाली वर्मा और चोट के बाद वापसी कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ ख़ास नहीं कर पाईं और भारतीय पारी को संभालने की ज़िम्मेदारी जेमिमाह रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर पर आ गईं। दोनों ही खिलाड़ियों ने दबाव में नहीं खेला और इंग्लैंड को अपने आक्रमण से जवाब दिया जिसके चलते दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई और भारत ने वापसी कर ली।
हालांकि 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर 63 के निजी स्कोर पर रॉड्रिग्स आउट हो गईं लेकिन इसके बाद अमनजोत का साथ देने आईं ऋचा घोष ने भी मोर्चा संभाल लिया और 20 गेंदों पर छह चौकों के साथ उन्होंने 32 रन बना लिए। अमनजोत कौर भी नाबाद रहीं और उन्होंने रॉड्रिग्स जितने ही 63 रन बनाए, अमनजोत ने रॉड्रिग्स के मुक़ाबले एक ही गेंद कम खेला और दोनों की पारियों में आउट और नॉट आउट रहने के अलावा एकमात्र अंतर यह रहा कि रॉड्रिग्स ने एक छक्का भी जड़ा जबकि अमनजोत ने अपनी पारी में कुल नौ चौके बटोरे। रॉड्रिग्स ने भी अपनी पारी में नौ चौके लगाए।
बरहराल अब देखना है कि रॉड्रिग्स, अमनजौत और घोष की इस तिकड़ी के प्रदर्शन के जवाब में इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
अमनजोत का अर्धशतक और भारत के 150 रन पूरे
भारत की पारी में अभी तीन ओवर शेष हैं और भारत ने 150 रन भी पूरे कर लिए हैं। वहीं अमनजोत कौर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
रॉड्रिग्स आउट
अमनजोत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स के बीच साझेदारी टूट गई है। चौथे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों के बीच कुल 93 रनों की साझेदारी हुई और रॉड्रिग्स 63 के निजी स्कोर पर कवर पर कैच थमा बैठीं।
भारत के 100 रन पूरे
भारत ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर अमनजोत कौर द्वारा चौका जड़ते हुए 100 रन पूरे कर लिए। पिछले पांच ओवर में अमनजोत और रॉड्रिग्स ने मिलकर 65 रन जोड़े हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी 80 रनों से ज़्यादा की हो चुकी है और यह जोड़ी फ़िलहाल शतकीय साझेदारी की ओर अग्रसर है।
भारत के शतक वाला ओवर
4
4
1
1
4
1
रॉड्रिग्स का अर्धशतक
शुरुआती झटके लगने के बावजूद जेमिमाह रॉड्रिग्स ने अपना आक्रमण नहीं रोका और महज़ 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। रॉड्रिग्स के अर्धशतक से भारत वापसी करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
1 इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सफ़ेद गेंद क्रिकेट में यह जेमिमाह रॉड्रिग्स का पहला अर्धशतक है।
भारत के 50 रन पूरे
शुरुआती झटकों के बाद भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय जेमिमाह रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर की जोड़ी क्रीज़ पर मौजूद है। दोनों ही बल्लेबाज़ों के कंधों पर इस समय बड़ी ज़िम्मेदारी है।
3
4
1
4
1
1
1
1
1
1
4
1
1
1
1
हरमनप्रीत भी आउट
इंग्लैंड ने मेहमान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। महज़ 31 के स्कोर पर भारत ने तीसरे विकेट के रूप में कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गंवा दिया है। हरमनप्रीत चोट के बाद वापसी कर रही थीं और वह महज़ एक रन ही बना पाईं। हरमनप्रीत कौर को लेग स्टंप की लाइन में शॉर्ट गेंद मिली थी और उन्होंने गेंद को टाइम किया लेकिन शॉर्ट फ़ाइन लेग पर हरमन लपकी गईं।
1
मांधना भी आउट
स्मृति मांधना अपने 150वें T20I को यादगार नहीं बना पाईं और 13 के निजी स्कोर पर वह आरलट का शिकार बन गईं।
भारत के लिए सर्वाधिक T20I मैच
3 अब तक केवल तीन खिलाड़ियों ने ही भारत के लिए 150 T20I खेले हैं। मांधना का आज 150वां T20I है और वह भारत के लिए 150 T20I खेलने वालीं तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं।
भारत के लिए सर्वाधिक T20I खेलने वाले खिलाड़ी
- हरमनप्रीत कौर, 179
- रोहित शर्मा, 159
- स्मृति मांधना, 150
मांधना-रॉड्रिग्स पर दारोमदार
कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी की चलते आज जेमिमाह रॉड्रिग्स नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आई हैं क्योंकि हरलीन देओल आज का मुक़ाबला नहीं खेल रही हैं। पिछले मैच में हरलीन ने मांधना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की थी। आज रॉड्रिग्स के कंधों पर कुछ वैसी ही ज़िम्मेदारी है।
शेफ़ाली आउट
भारत को पहला झटका लग गया है, शेफ़ाली वर्मा एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहीं। वह तीन के निजी स्कोर पर फ़ाइलर का शिकार बन गई हैं। शेफ़ाली ने चहलकदमी की लेकिन शॉर्ट गेंद पर गच्चा खा गईं और गेंद उनके दस्ताने को छूती हुई कीपर के पास चली गई। मांधना का साथ देने के लिए अब जेमिमाह रॉड्रिग्स आई हैं।
1
पहली ही गेंद पर मांधना ने जड़ा चौका
मांधना ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए अपना भारत का खाता खोल दिया है। एलिस कैप्सी ने गेंदबाज़ी की शुरुआत करते हुए मांधना को ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली और मांधना ने कवर प्वाइंट की दिशा में चौका जड़ दिया। वहीं पांचवीं गेंद पर मांधना ने एक बार फिर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।
4
•
1
1
4
1
मांधना : मैंने राधा से शतक का वादा किया था
स्मृति मांधना पर एक बार फिर आज भारत को एक दमदार शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी। मांधना ने पहले मैच में जीत के बाद कहा था कि उन्होंने अपनी टीम की साथी खिलाड़ी राधा यादव से वादा किया था कि इस सीरीज़ में उनके बल्ले से शतक आने वाला है और मांधना ने पहले मैच में यही कारनामा कर दिखाया और वह तीनों प्रारूप में शतक जड़ने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं। आप पूरी ख़बर यहां पढ़ सकते हैं।
इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाज़ी, हरमनप्रीत की वापसी
इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीता है और उन्होंने पिछले मैच की तरह ही इस बार भी पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है। आप दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन यहां देख सकते हैं।
भारत : स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन श्री चरणी
इंग्लैंड : सोफ़िया डंकली, डेनिएल वायट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी बोमॉन्ट,एमी जॉन्स, एलिस कैप्सी,एमिली आरलट, सोफ़ी एकलस्टन, लॉरेन फ़ाइरल, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल
हरमनप्रीत के खेलने के आसार
मैदान में मौजूद हमारे सहयोगी एलन गार्डनर बता रहे हैं कि हरमनप्रीत कौर खेलने के लिए तैयार नज़र आ रही हैं और अब से कुछ ही देर पहले उन्होंने थ्रो डाउन भी किया है।
1
2
कैसा होगा दोनों टीमों का एकादश?
भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को चारों खाने चित्त कर दिया था। ऐसे में भारत में बदलाव की संभावना कम ही है। हालांकि अगर हरमनप्रीत कौर अगर वापसी करती हैं तो ऐसी स्थिति में किसे बाहर बैठना होगा? जानते हैं इस ख़बर के ज़रिए।
शीर्ष तीन में मांधना
पहले मैच में 62 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेलने के चलते स्मृति मांधना को T20I रैंकिंग में फ़ायदा मिला है और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ T20I रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। मांधना ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए तालिया मैक्ग्रा को पछाड़ दिया है जबकि गेंदबाज़ी में दीप्ति शर्मा भी तीसरे स्थान पर हैं। आप पूरी ख़बर यहां पढ़ सकते हैं।
क्या हरमनप्रीत की होगी वापसी?
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल होने के चलते पिछला मैच नहीं खेल पाई थीं। हालांकि उनकी अनुपस्थिति में स्मृति मांधना ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका अदा की। हालांकि आज हरमनप्रीत कौर खेलेंगी या नहीं इस पर भारतीय टीम मैच से ठीक पहले फ़ैसला लेने वाली है।