भारतीय महिला टीम ने जब इस सीरीज़ की शुरुआत की थी तो उनको कप्तान
हरमनप्रीत कौर के ऐन समय पर नहीं खेलने पर बड़ा झटका लगा था, जिनको अभ्यास मैच में सिर पर चोट लगी थी और एतिहात के तौर पर उनको इस मैच में आराम दिया गया था। पहले मैच में 97 रनों की बड़ी और रिकॉर्ड जीत के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है और अब उनकी नज़रें इस बढ़त को और आगे बढ़ाने पर होंगी।
ख़बरों में इस समय स्मृति मांधना हैं, जिन्होंने पिछले मैच में एक बेहतरीन पारी खेलकर शतक जड़ा था और भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा श्री चरणी ने भी अपने डेब्यू मैच में ही बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3.5 ओवर में केवल 12 रन देकर चार विकेट लिए और इंग्लैंड की पारी को तितर-बितर कर दिया था।
भारत : स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुणधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी
इंग्लैंड : सोफ़ी डंकली, डैनी व्यॉट-हॉज, नैट सीवर-ब्रंट (c), टैमी बैमाउंट, ऐमी जोंस (wk), ऐलिस कैप्सी, एम एलॉट, सोफ़ी ऐकलस्टन, लॉरेन फ़िलर, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल