26 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला T20
एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 1 अगस्त से होगी

भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने के अंत में होने वाली T20 और एकदिवसीय श्रृंखला का कार्यक्रम घोषित हो गया है। श्रीलंका दौरे का आग़ाज़ T20 श्रृंखला के साथ होगा। जबकि एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन तीन मैचों की T20 और एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है।
भारत 26 और 27 जुलाई को लगातार दो दिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20 मैच खेलेगा। जबकि इस श्रृंखला का अंतिम मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं एकदिवसीय श्रृंखला के अन्य दो मैच 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।
टी20 श्रृंखला के तीनों मैच पल्लेकेले जबकि तीनों एकदिवसीय मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। गौतम गंभीर के लिए यह बतौर भारतीय कोच पहला दौरा भी होगा। मंगलवार शाम को भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के पद के लिए गंभीर के नाम का ऐलान हुआ था। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही गंभीर का नाम अगले मुख्य कोच की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था। गंभीर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का अनुभव नहीं है लेकिन IPL में उनके मेंटॉर रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लगातार दो बार अंतिम चार में प्रवेश किया जबकि बीते सीज़न ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने IPL इतिहास की तीसरी ट्रॉफ़ी अपने नाम की।
भारत ने इससे पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका का दौरा जुलाई 2021 में किया था। उस दौरे पर शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान थे जबकि राहुल द्रविड़ कार्यवायक कोच के रूप में उस दौरे पर गए थे।
T20 वर्ल्ड कप के बाद यह भारतीय टीम का दूसरा दौरा होगा। इस समय टीम इंडिया ज़िम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेल रही है। श्रीलंका की टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग स्टेज से बाहर हो गई थी। इस समय उसके खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में अपने हाथ आज़मा रहे हैं। इस श्रृंखला में श्रीलंका की टीम के पास भी एक विश्व विजेता कोच होगा। सनथ जयसूर्या को हाल ही में क्रिस सिल्वरवुड के इस्तीफ़े के बाद श्रीलंकाई टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। श्रीलंका ने 1996 में जब अपना पहला और इकलौता एकदिवसीय विश्व कप जीता था तब जयसूर्या ने श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.