श्रीलंका के अंतरिम कोच बने सनथ जयसूर्या
क्रिस सिलवरवुड के इस्तीफ़े के बाद SLC एक स्थाई कोच की तलाश में है
ESPNcricinfo स्टाफ़
08-Jul-2024
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या भारत के ख़िलाफ़ होने वाले घरेलू श्रृंखला और इंग्लैंड में सितंबर में होने वाले टेस्ट दौरे के दौरान टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।
जयसूर्या के पास कोचिंग का कुछ खास अनुभव नहीं है लेकिन वह श्रींलकाई टीम के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं। इसके अलावा वह श्रीलंका के क्रिकेट सलाहकार रह चुके हैं। वर्तमान में भी वह इसी भूमिका को निभा रहे हैं।
श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से यह फ़ैसला क्रिस सिलवरवुड के इस्तीफ़े के बाद आया है। सिलरवुड ने टी20 विश्व कप के समापन के बाद यह फ़ैसला लिया था। SLC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डीसिल्वा ने सिलवरवुड के इस्तीफ़े के बाद कहा था कि बोर्ड इस पद के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा, साथ ही उपयुक्त समझे जाने वाले उम्मीदवारों की तलाश करेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि श्रीलंका इस भूमिका के लिए एक स्थानीय कोच चुन सकता है।
जयसूर्या की नियुक्ति पर डीसिल्वा ने कहा, "अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अनुभव के साथ सनथ राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन काफ़ी अच्छे तरीक़े से करेंगे।"
टी20 विश्व कप के दौरान भी जयसूर्या क्रिकेट सलाहकार के रूप में श्रीलंकाई टीम की मदद कर रहे थे। जयसूर्या पर यह आरोप लगाया गया था कि वह भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे। यह जांच ICC के द्वारा किया जा रहा था। उसके बाद उन पर दो साल का बैन भी लगा था। उस घटनाक्रम के निपटारे के बाद SLC ने जयसूर्या को क्रिकेट सलाहकार का पद सौंपा था।
मुख्य चयनकर्ता के रूप में भी उनका कार्यकाल विवादों में रहा था। उन पर तत्कालीन सरकार से जुड़े एक खिलाड़ी को तरजीह देने का आरोप लगाया गया था। उस सरकार में जयसूर्या मंत्री भी थे।
जयसूर्या 90 के दशक के दौरान श्रीलंका के सबसे प्रिय क्रिकेटरों में से एक थे। उस वक़्त उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी काफ़ी सुर्खियों में रहती थी। वनडे में उन्होंने कुल 13,430 रन बनाए हैं और अब तक इस फ़ॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। उनके नाम वनडे में 323 विकेट भी हैं। इस प्रारूप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में 12वें स्थान पर हैं। इसके अलावा उन्होंने 110 टेस्ट और 31 T20i भी खेले हैं।