आंकड़ें : साउथ अफ़्रीका के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक साबित हुए डिकॉक
विकेट के आगे और पीछे दोनों तरफ़ उनका प्रदर्शन शानदार रहा
de Kock: 'I've done exactly what my heart is telling me to do'
The SA wicketkeeper-batter says he is committed to the white-ball format for the teamसाउथ अफ़्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने गुरुवार को सिर्फ़ 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बल्लेबाज़ और विकेटकीपर के तौर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। साउथ अफ़्रीकी टीम में जो भी नया विकेटकीपर आएगा, उसके लिए डिकॉक की जगह भरना बहुत मुश्किल होगा।
3250- डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट में 3250 रन बनाए जो कि मार्क बाउचर के 5498 रन के बाद किसी भी साउथ अफ़्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लिए दूसरा सर्वाधिक है। वह दुनिया के उन 16 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में शामिल हैं जिनके नाम 3000 से अधिक टेस्ट रन है। उनका औसत (40.12) इन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में पांचवां सर्वाधिक है।
6- डिकॉक के नाम छह टेस्ट शतक है, जो कि साउथ अफ़्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में एबी डिविलियर्स के सात शतकों के बाद दूसरा सर्वाधिक है। दुनिया के सिर्फ़ सात विकेटकीपर बल्लेबाज़ों ने उनसे अधिक टेस्ट शतक बनाए हैं।
2.37- डिकॉक के नाम प्रति पारी 2.37 शिकार का रिकॉर्ड है, जो कि 25 से अधिक टेस्ट खेलने वाले किसी भी विकेटकीपर के लिए सर्वाधिक है। डिकॉक के नाम प्रति टेस्ट 4.46 शिकार दर्ज है, जो कि टिम पेन के औसतन 4.49 शिकार के बाद सर्वाधिक है।
5- नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करते हुए डिकॉक के नाम पांच शतक हैं, जो कि ऐडम गिलक्रिस्ट (12) और इयन बॉथम (6) के बाद सर्वाधिक है। सात नंबर पर डिकॉक का औसत 48.96 का है, जो कि 1000 से अधिक रन बनाने वाले सात नंबर के बल्लेबाज़ों में दूसरा सर्वाधिक है। उनसे आगे सिर्फ़ ब्रायन मैकमिलन (58.38) का नाम है।
0 - पुछल्ले बल्लेबाज़ों (नंबर 8 और उससे अधिक) के साथ डिकॉक ने अपने डेब्यू के बाद विश्व में सर्वाधिक 1002 रन, 37.11 के औसत के साथ बनाए हैं। मोइन अली के नाम 32.29 की औसत से 1001 रन दर्ज है।
1- डिकॉक के नाम सबसे तेज़ 46 टेस्ट मैचों में 200 शिकार का रिकॉर्ड है। सबसे तेज़ 100 शिकार का नाम भी उनके नाम संयुक्त रूप से गिलक्रिस्ट (22 टेस्ट) के साथ दर्ज है। उनके नाम 34 टेस्ट में सबसे तेज़ 150 शिकार का भी रिकॉर्ड दर्ज था, जिसे पिछले साल पेन ने 33 मैचों में तोड़ दिया था।
232- डिकॉक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 232 शिकार हैं। उनसे आगे साउथ अफ़्रीका में सिर्फ़ बाउचर हैं, जिन्होंने 553 शिकार किए हैं। इस संबंध में डिकॉक दुनिया में 12वें स्थान पर हैं।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.