News

श्रीलंका से टेस्‍ट से पहले स्मिथ को लगी कोहनी में चोट

इससे दुबई में टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए उनके प्रस्थान में देरी हो गई है क्योंकि वह आगे की सलाह लेना चाहते हैं

Steven Smith को बिग बैश लीग में यह चोट लगी है  Cricket Australia/Getty Images

कार्यवाहक टेस्ट कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बिग बैश लीग के दौरान कोहनी में चोट लगने के कारण श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ से पहले आस्ट्रेलिया के लिए चिंता खड़ी कर दी है।

Loading ...

स्मिथ को कोहनी की समस्या का इतिहास है। उनको दाहिने हाथ में चोट लगी, जिसकी 2019 में उनकी सर्जरी हुई थी। शुक्रवार को सिडनी थंडर के ख़‍िलाफ़ अपने बारिश से धुले हुए मैच में सिडनी सिक्सर्स के लिए मैदान में थ्रो करते हुए उनको यह चोट लगी।

इससे स्मिथ का दुबई में टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना होना स्थगित हो गया है, क्योंकि वह एक विशेषज्ञ से आगे की सलाह लेंगे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक बयान में कहा गया है कि वह इस सप्ताह के अंत में रवाना होने की उम्मीद कर रहे हैं।

पैट कमिंस के पितृत्व अवकाश पर होने के कारण स्मिथ को गॉल में होने वाले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करनी है। अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं तो ट्रैविस हेड के लिए पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने का रास्ता खुल जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन इस दौरे पर खेल पाएंगे, हालांकि पिछले सप्ताह होबार्ट हरिकेंस के ख़‍िलाफ़ मैच में उनके दाहिने अंगूठे में फ़्रैक्चर हुआ था, जिसकी सर्जरी हुई है।

CA ने कहा, "जब तक सर्जरी का घाव ठीक नहीं हो जाता, वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। अगर उनकी प्रगति अच्छी रही तो वह श्रीलंका में टीम के साथ जुड़ने के लिए इस सप्ताह गेंदबाज़ी शुरू करने की योजना बना रहे हैं।"

कुहनेमन को यह चोट उनके गेंदबाज़ी नहीं करने वाले हाथ में लगी है और उनके लिए चुनौती बल्‍लेबाज़ी और क्षेत्ररक्षण होगा।

कुहनेमन ने 2023 के दौरे पर भारत में तीन टेस्ट खेले थे, जिसमें इंदौर में 16 रन देकर पांच विकेट शामिल थे। उस समय वह उनके अहम बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ बने थे।

अगर वह दौरे पर नहीं जाते हैं तो ऑलराउंडर कूपर कॉनोली के मात्र चार प्रथम श्रेणी में एक भी विकेट नहीं लेने के बावजूद डेब्‍यू करने का मौक़ा बढ़ जाएगा क्‍योंकि वह बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करते हैं।

एडिलेड स्ट्राइकर्स पर पर्थ स्कॉर्चर्स की जीत में मदद करने के बाद कॉनोली ने कहा, "मैं इस चोट के बारे में बहुत ज़्यादा नहीं सोच रहा हूं। लेकिन अगर मुझे अपना डेब्यू करने का मौक़ा मिलता है तो मैं इसका पूरा फ़ायदा उठाने की कोशिश करूंगा। मुझे लगता है कि यह सिर्फ़ वहां जाकर यह सीखने के बारे में है कि उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेलना कैसा होता है और अपने आस-पास के खिलाड़‍ियों और कोचिंग स्टाफ़ का मज़ा लेना है।"

इस बीच, कमिंस भारत के ख़ि‍लाफ़ टेस्ट सीरीज के बाद "बाएं टखने में बढ़े दर्द" से उबरने के लिए आगे की सलाह लेंगे, जहां उन्होंने किसी भी गेंदबाज़ के मुक़ाबले सबसे ज्‍़यादा ओवर फेंकने पड़े थे। उन्हें पिछले सप्‍ताह ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन यह अनिश्चित है कि वह टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं।

Steven SmithMatthew KuhnemannAustraliaAustralia tour of Sri Lanka

ऐंड्रयू मक्‍ग्‍लैशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं।