Features

बल्लेबाज़ी में गिरावट: आंकड़ों के जरिए जानिए SRH के लिए क्यों इतना ख़राब रहा ये सीज़न

पिछले सीज़न फ़ाइनल खेलने वाली इस सीज़न जीत पाई है 11 में से केवल तीन मैच

Pat Cummins की टीम नहीं दोहरा पाई पिछले सीज़न की सफलता  Getty Images

पिछले सीज़न फ़ाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए IPL 2025 बेहद निराशाजनक रहा। पहले 11 में से सात मैच हारने और एक बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद SRH प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी है। पिछले सीज़न SRH की दमदार बल्लेबाज़ी ने सभी टीमों में खौफ़ पैदा कर दिया था। इस सीज़न भी उन्होंने पहले ही मैच में 286 रन बनाकर डर पैदा किया था। हालांकि, इसके बाद से उनके लिए सीज़न लगातार ख़राब होता चला गया। आइए पहले 11 मैचों के बाद के आंकड़ों की मदद से जानने की कोशिश करते हैं कि पिछले सीज़न से इस सीज़न में क्या अलग हो गया।

Loading ...

पावरप्ले की बल्लेबाज़ी में दिखा बड़ा अंतर

SRH की पावरप्ले में बल्लेबाज़ी में 2024 और 2025 के बीच बड़ा अंतर देखने को मिला है। 2024 में टीम ने पावरप्ले के ओवरों में जबरदस्त आक्रामकता दिखाई थी, जब उनका रन रेट 11.17 रहा और बल्लेबाज़ों ने कुल 59 छक्के लगाए थे। वहीं 2025 में यह आक्रामकता काफ़ी कम हो गई है। इस सीज़न में SRH का पावरप्ले रन रेट गिरकर 8.98 पर आ गया है और टीम अब तक केवल 15 छक्के ही लगा पाई है।

बड़ी पारियों में हुई भारी गिरावट

SRH की बल्लेबाज़ी में इस बार निरंतरता की भी कमी साफ़ नजर आ रही है। 2024 में टीम के बल्लेबाज़ों ने कुल 16 अर्धशतक जड़े थे, जिससे टीम को मज़बूत प्लेटफ़ॉर्म मिलता रहा था। लेकिन 2025 सीज़न में ये आंकड़ा गिरकर सिर्फ़ पांच अर्धशतकों तक सिमट गया है। यह गिरावट दिखाती है कि बल्लेबाज़ या तो शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं या फिर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे हैं, जिससे टीम की पारी पर असर पड़ा है।

ओपनर नहीं दोहरा पाए पिछले सीज़न का कमाल

SRH के ओपनरों की बल्लेबाज़ी में भी इस सीज़न असरदार शुरुआतों की कमी देखी गई है। 2024 में टीम के ओपनरों ने सात बार 50 से अधिक रनों की साझेदारियां की थीं और उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.17 का रहा था, जो पावरप्ले में दबदबा बनाने में अहम भूमिका निभाता था। लेकिन 2025 में यह धार कम हो गई है। अब तक केवल चार बार ही ओपनिंग जोड़ी 50+ रन की साझेदारी कर पाई है और इस दौरान स्ट्राइक रेट भी गिरकर 168.09 पर आ गया है। यह गिरावट टीम को तेज़ शुरुआत देने और विपक्षी गेंदबाज़ों पर शुरुआती दबाव बनाने में नाकामी को दर्शाती है।

विकेट निकालने वाले स्पिनर्स की कमी

SRH के स्पिन गेंदबाज़ों का प्रदर्शन भी इस सीज़न में पिछली बार की तुलना में फ़ीका रहा है। 2024 में SRH के स्पिनर्स ने कुल 19 विकेट चटकाकर मिडिल ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया था, जिससे टीम को संतुलन मिलता था। लेकिन 2025 में स्पिन विभाग संघर्ष करता नजर आया है, जहां अब तक सिर्फ़ 10 विकेट ही निकल पाए हैं। यह गिरावट दर्शाती है कि स्पिनर्स परिस्थितियों का पूरा फ़ायदा नहीं उठा सके, जिससे टीम की गेंदबाज़ी की धार कमजोर पड़ी है।

गेंदबाज़ी में दिखी मामूली गिरावट

SRH की गेंदबाज़ी में इस सीज़न मामूली गिरावट देखने को मिली है, ख़ासकर मिडिल ओवर्स में। 2024 में टीम ने पावरप्ले के दौरान 20 विकेट चटकाए थे, जबकि 2025 में यह आंकड़ा थोड़ा घटकर 18 पर आ गया है। हालांकि ये गिरावट बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन मिडिल ओवर्स में फ़र्क अधिक साफ़ नजर आता है। 2024 में SRH ने मिडिल ओवर्स में 21 विकेट झटके थे, वहीं इस बार यह संख्या घटकर सिर्फ़ 15 रह गई है। इससे जाहिर होता है कि टीम की गेंदबाज़ी में पिछले सीज़न की तुलना में इस सीज़न बहुत अधिक बदलाव नहीं देखने को मिला है।

Sunrisers HyderabadIndian Premier League