News

सूर्यकुमार को भरोसा है कि T20 में जल्द उनके बल्ले से रन निकलेंगे

सूर्यकुमार ने कहा कि उनके दल के युवा खिलाड़ी IPL के मंच के लिए तैयार हैं

रायुडू: अश्विन के चार ओवर चेन्नई के लिए बेहद अहम साबित होंगे

रायुडू: अश्विन के चार ओवर चेन्नई के लिए बेहद अहम साबित होंगे

IPL 2025 के तीसरे मुक़ाबले CSK vs MI का प्रीव्यू पीयूष चावला और अंबाति रायुडू के साथ

हार्दिक पंड्या के अनुपलब्ध रहने के चलते सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के पहले मैच में कप्तानी करेंगे। सूर्यकुमार ने इससे पहले सिर्फ़ एक बार ही अपनी फ़्रैंचाइज़ी का नेतृत्व किया है, हालांकि वह भारत के नियमित T20I कप्तान भी हैं। उनके सामने चेपॉक पर एक मज़बूत स्पिन आक्रमण वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) होगी, ऐसे में बतौर कप्तान सूर्यकुमार इस चुनौती से कैसे निपटेंगे?

Loading ...

मैच से पहले सूर्यकुमार ने कहा, "छक्कों के ज़रिए। मज़ाक अपनी जगह है लेकिन उनके दल में काफ़ी अनुभव है। उनके पास काफ़ी अच्छे गेंदबाज़ हैं जो काफ़ी लंबे समय से फ़्रैंचाइज़ी के लिए गेंदबाज़ी करते हैं। लेकिन इस प्रारूप में आपको अपने स्तर पर इन चुनौतियों से निपटना होता है और हर गेंद को गेंद के हिसाब से खेलना होता है।"

सूर्यकुमार से जब उनके मौजूदा फ़ॉर्म के बारे में पूछा गया तब उन्होंने पिछले सीज़न के अपने प्रदर्शन की याद दिलाई जब उन्होंने 11 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 345 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार ने कहा, "आप IPL के बारे में पूछ रहे हैं और भारतीय टीम के लिए फ़ॉर्म के बारे में? IPL फ़ॉर्म तो अच्छा रहा है। मुझे लगता है आप जितनी ज़्यादा मेहनत करते हैं उतने ही भाग्यशाली भी होते हैं। जब अच्छा प्रदर्शन आना होगा वो आकर रहेगा लेकिन मैं प्रक्रिया में विश्वास करने वाला इंसान हूं। मुझे नेट्स में मेहनत करना पसंद है और जब रन बनने होंगे तो आज नहीं तो कल बन ही जाएंगे। जब मैं अच्छे ढंग से अभ्यास कर रहा होता हूं, गेंद को अच्छे से हिट कर रहा होता हूं तो मैदान में पूरी स्पष्टता के साथ जाता हूं।"

आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की भावी टीम पर चर्चा करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, "मेरी नज़रें हमेशा खुली रहती हैं। जब मैं कप्तान नहीं भी था और जब रोहित (शर्मा) भाई T20I कप्तान थे तब भी हर तरफ़ मेरा ध्यान रहता था। अगर कोई खिलाड़ी IPL में अच्छा प्रदर्शन करता है और बाद में उसे भारत के लिए खेलने का मौक़ा मिलता है तो मुझे लगता है कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा कर रहा है और भारत के लिए अच्छा कर सकता है तो आपका ध्यान उसकी ओर होना चाहिए।"

चेपॉक में MI को अपने एकादश को संतुलित करना होगा जहां एक अच्छी विकेट उनका इंतज़ार कर रही है। वह आंध्र प्रदेश के 25 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ सत्यनारायण राजू का रुख़ कर सकते हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में सात मैच में 8.23 की इकॉनमी से सात विकेट लिए थे।

सूर्यकुमार ने कहा, "MI की स्काउटिंग टीम बेहतरीन है, हमने पिछले 10-15 वर्षों में बेहतरीन खिलाड़ी अपने दल में शामिल किए हैं। घरेलू मैच में जाकर खिलाड़ियों के प्रदर्शनों पर नज़र रखकर कोचों के साथ साझा किया जाता रहा है। हमारे पास इस बार भी कई अच्छे खिलाड़ी हैं। कुछ मज़ाकिया भी हैं। हमने उन्हें कैम्प के दौरान देखा और अभ्यास मैचों के दौरान भी, मुझे लगता है कि वे इस स्तर के लिए तैयार हैं।"

Hardik PandyaSuryakumar YadavMumbai IndiansChennai Super KingsMI vs CSKIndian Premier League

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।