T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने भी लिया टी20आई से संन्यास
भारतीय कप्तान ने इस प्रारूप में भारत के लिए बनाए सबसे अधिक रन
हां या ना: सूर्या का वह कैच 1983 फ़ाइनल में कपिल देव के कैच के बराबर है
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत की जीत से जुड़े अहम सवालों पर संजय मांजरेकर का फ़ैसलाT20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20आई से संन्यास लिया तो उसके कुछ देर बाद ही भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20आई से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि उन्होंने कहा कि वह वनडे और टेस्ट खेलना पसंद करेंगे।
रोहित ने पत्रकार वार्ता में कहा, "यह मेरा भी आख़िरी टी20आई मैच था। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर लम्हा नहीं है। मैंने हर लम्हे का लुत्फ़ लिया है। मेरे करियर की शुरुआत ही इस प्रारूप के साथ हुई थी। मैं बस यही चाहता था, मैं बस इस कप को जीतना चाहता था।"
"मैं सच में इस कप को जीतना चाहता था। इसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है। मैं अपने करियर में सच में इस ख़िताब को चाहता था। मैं खुश हूं कि हम लाइन को पार कर पाए हैं।"
रोहित ने इस प्रारूप में अपने करियर का अंत सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के तौर पर किया है, जहां पर उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं और उनके नाम सबसे अधिक पांच टी20आई शतक हैं। रोहित ने अपने टी20आई करियर में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते। इससे पहले वह 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और इस बार बतौर कप्तान उन्होंने यह ख़िताब जीता है।
रोहित के टी20आई करियर की बात करें तो उन्होंने 159 मैचों में 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए, जिसमें पांच शतक के अलावा 32 अर्धशतक भी शामिल रहे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.