T20 World Cup 2024, Match Preview: कनाडा और आयरलैंड की बीच होने वाली भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी ?
आयरलैंड के लिए जॉश लिटिल और कनाडा के लिए ऐरन जॉनसन हो सकते हैं महत्वपूर्ण
राजन राज
06-Jun-2024
जॉश लिटिल आयरलैंड के प्रमुख गेंदबाज़ों में से एक हैं • AFP/Getty Images
टी20 विश्व कप में कनाडा और आयरलैंड के बीच होने वाला मुक़ाबला काफ़ी रोमांचक हो सकता है। एक ओर जहां कनाडा ने अपने पिछले मैच में 190 के ऊपर का स्कोर खड़ा करके टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर कुछ समय के लिए खड़ा किया तो वहीं, आयरलैंड के गेंदबाज़ों ने भी भारतीय टीम को पिछले मैच में खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया। अब दोनों टीम इस प्रयास में रहेंगी कि अपने पिछले हार को भुलाते हुए, वह अपनी पहली जीत की तलाश करें। यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
अगर आयरलैंड की बात करें तो पिछले विश्व कप के बाद मार्क ऐडेयर आयरलैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि आयरलैंड के लिए जॉश लिटिल काफ़ी ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। पिछले विश्व कप के बाद से लिटिल ऐसे गेंदबाज़ रहे हैं, जिन्हें पूरे विश्व में तीसरा सबसे ज़्यादा सीम मूवमेंट (1.02 डिग्री) मिला है। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से आयरलैंड की 70% गेंदबाज़ी तेज़ गेंदबाज़ों ने की है। वहीं स्पिनर्स डॉकरेल और डेलेनी की ख़ास बात है कि वे लोग गेंदबाज़ी के साथ-साथ गेंद के अच्छे स्ट्राइकर भी हैं। डेलेनी पिछले विश्व कप के बाद से 155 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, वहीं डॉकरेल मध्य ओवरों में स्पिनरों के ख़िलाफ़ 154 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
वहीं अगर कनाडा की बात करें तो कनाडा के लिए ऐरन जॉनसन और कप्तान साद बिन ज़फ़र महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। जॉनसन ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से कनाडा के लिए सभी 16 टी20आई खेलते हुए 51 की औसत और 166 के स्ट्राइक रेट से दो शतकों और पांच अर्धशतकों के साथ 713 रन बना चुके हैं। वहीं बिन ज़फ़र का टी20आई इकॉनमी रेट सिर्फ़ 6.39 का है और वह 19 की शानदार औसत से 37 मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं।
हालिया फ़ॉर्म
अपने पहले मैच में कनाडा ने 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने 18वें ओवर में ही इस लक्ष्य का पीछा कर लिया था। विश्व कप से पहले अभ्यास मैच के दौरान उन्होंने नेपाल को आसानी से हरा दिया था, हालांकि टी20 विश्व कप से पहले उन्हें USA के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 0-4 से हार मिली थी। हालांकि विश्व कप लीग 2 में कनाडा की टीम पहले स्थान पर रही थी।
वहीं आयरलैंड की बात की जाए तो भले ही उन्हें पहले मैच में भारत के ख़िलाफ़ हार मिली थी लेकिन उन्होंने मई 2024 में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक त्रिकोणीय सीरीज़ खेला थी, जिसमें वह चार मैचों में अजेय होते हुए विजेता बनी थी। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान को भी तीन मैचों की सीरीज़ के दौरान एक मैच में हराया था। हालांकि यह सीरीज़ पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं