भारतीय कोच पद के लिए फिर से आवेदन नहीं करेंगे राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने ख़ुद इस बात की पुष्टि की और कहा कि टी20 विश्व कप उनका आख़िरी टूर्नामेंट होगा

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया है कि टी20 विश्व कप, भारतीय कोच के तौर पर उनका आख़िरी टूर्नामेंट होगा और वह फिर से कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। यह ख़बर लगभग तय ही थी, लेकिन अब इस पर आधिकारिक मुहर भी लग चुकी है।
द्रविड़ से पूछा गया था कि क्या यह विश्व कप उनके लिए अधिक महत्वपूर्ण है? द्रविड़ ने कहा, "हर एक टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होता है। मैंने जिस मैच में भी भारतीय टीम की कोचिंग की है, वह हर मैच मेरे लिए महत्वूर्ण है। क्योंकि यह मेरा आख़िरी टूर्नामेंट है, इसलिए मेरे लिए यह टूर्नामेंट अलग नहीं हो जाता । मुझे यह काम करना पसंद है और भारत के कोच के रूप में मैंने इसका पूरा लुत्फ़ उठाया है। मुझे इस टीम और खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा लगता है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम इतना व्यस्त है कि मैं ज़िंदगी के इस पड़ाव पर इस पद के लिए फिर से आवेदन नहीं करना चाहता हूं।"
एक खिलाड़ी के रूप में द्रविड़ 2003 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचे और नंबर-1 टेस्ट टीम के सदस्य भी बने। लेकिन वह कभी भी विश्व विजेता टीम के सदस्य नहीं बन पाए। एक कोच के रूप में वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचे, लेकिन जीत वहां भी हासिल नहीं हो पाई। अब विश्व चैंपियन बनने के लिए यह द्रविड़ के पास आख़िरी मौक़ा होगा।
द्रविड़ ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमने सभी वैश्विक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। निरंतरता की बात करें तो हम निरंतर भी रहे हैं। हम टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफ़ाइनल में पहुंचे, फिर WTC चक्र में अच्छा प्रदर्शन कर 2023 के फ़ाइनल में गए और वनडे विश्व कप 2023 में लगातार अच्छा खेल फ़ाइनल के लिए जगह बनाई। हम सभी बड़े टूर्नामेंट में निरंतरता के साथ बढ़िया खेलें। हालांकि अंतिम चरण में हम अपने खेल को मैदान पर बेहतर ढंग से नहीं उतार पाए। उम्मीद है कि हम यहां भी अच्छा प्रदर्शन कर फिर से उसी जगह पर पहुंचेंगे। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत में आप ये सब नहीं सोच सकते। हमारा लक्ष्य फिर से उस स्थिति में पहुंचना है, जहां से हम टूर्नामेंट जीत सके।"
आपको बता दें कि BCCI ने कोच पद के आवेदन के लिए 27 मई को आख़िरी तारीख़ रखी थी और गौतम गंभीर इस दौड़ में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं। उन्होंने ख़ुद इस पद के लिए इच्छा जताई है और कहा है, "मैं भारत का कोच बनना पसंद करूंगा।"
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में सीनियर राइटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.