मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

गौतम गंभीर : मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला पाया है कि गंभीर ने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन दिया है या नहीं

BCCI secretary Jay Shah poses with KKR mentor Gautam Gambhir, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, final, Chennai, May 26, 2024

जय शाह ने हाल ही में यह संकेत दिया था कि बोर्ड चाहता है कि कोचिंग का पद किसी भारतीय को मिले  •  AFP/Getty Images

गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर मौक़ा मिला तो "मैं भारत का कोच बनना पसंद करूंगा।"
हालिया IPL सीज़न में गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे और उनकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए, ट्रॉफ़ी को अपनी झोली में डाला था। ऐसा माना जा रहा था कि KKR के इस प्रदर्शन के पीछे गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी।
हाल ही में यह ख़बर आई थी कि BCCI ने गंभीर को यह ऑफ़र दिया है कि वह भारतीय टीम का कोच बने। इस टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और उनकी जगह पर BCCI गंभीर को टीम में लाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन दिया है या नहीं। 27 मई को इस पद के लिए आवेदन देने की आख़िरी तिथी थी।
गंभीर ने रविवार को अबू धाबी में एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ बातचीत करते हुए कहा, "देखिए, मुझे भारतीय टीम का कोच बनना अच्छा लगेगा। इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो उससे बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता है।"
यह बयान एक सवाल के जवाब में आया था, जहां एक युवा खिलाड़ी ने गंभीर से पूछा कि वह भारत को विश्व कप जीतने में कैसे मदद करेंगे।
गंभीर ने कहा, "मैं भारत को विश्व कप जीतने में कैसे मदद कर सकता हूं। मैं भारत को विश्व कप नही जिताऊंगा बल्कि 140 करोड़ जनता भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे। अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे, और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा।"
BCCI सचिव जय शाह ने हाल ही में यह संकेत दिया था कि बोर्ड चाहता है कि यह पद किसी भारतीय को मिले और वह "ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने की प्रक्रिया में है जिनके पास भारतीय क्रिकेट की संरचना को लेकर गहरी समझ है।"
BCCI के हितों के टकराव के नियमों के कारण अगर गंभीर भारत के नए कोच बनते हैं तो उन्हें KKR में अपने पद को छोड़ना होगा। उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा था कि वह KKR को इतिहास की सबसे सफल IPL फ्रेंचाइज़ी बनाने के लिए उनके साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं।